Statue of Amar Shaheed Lal Padmadhar Singh Ji should be installed at Hotel Sunshine Tiraha- Shashank

  • अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह जी की प्रतिमा होटल शनशाइन तिराहे में लगे- शशांक

    सतना।।पूर्व लोकसभा प्रत्यासी व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ) शशांक सिंह बघेल सोनौरा ने आज 12 अगस्त को शहीद लाल पद्मधर सिंह जी के जयंती में बयान देते हुए कहा अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह जी की प्रतिमा होटल शन शाइन वाले तिराहे में लगनी चाहिए वो विंध्य के सच्चे सपूत थे .

    अपने प्राणों का बलिदान उन्होंने दिया व वह जमीन भी उनके कृपालपुर परिवार की थी जिसका कोई मुआवजा उनके परिवार को नहीं दिया था था उन्होंने स्वेच्छा से जनहित में आवागमन के लिए दिए थे अतः तिराहे का नामकरण व प्रतिमा अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह जी के नाम पर होना चाहिए यह विंध्य वसीयो की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अगर शासन के पास प्रतिमा के लिए फंड नहीं उपलब्ध है तो उसकी व्यवस्था हम सब खुद कर लेंगे

Back to top button