Singrauli News: Young man died after falling into a well

  • Singrauli News :कुए में गिरने से युवक की मौत, बारात में शामिल होने आया था युवक

    SINGRAULI NEWS : माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया ग्राम निवासी एक युवक बारात में शामिल होने गया था। जहां कुए में गिर पड़ा। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।माड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार शाह पिता धीरचंद शाह उम्र 18 वर्ष निवासी अमिलिया बीती रात कमई गांव में बारात में शामिल होने आया था।

    Singrauli News :कुए में गिरने से युवक की मौत, बारात में शामिल होने आया था युवक
    Photo credit by satna times

    जहां बारात के समीप जगतविहिन कुए में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Back to top button