Singrauli News: Truck driver crushed a middle-aged man while fencing the field

  • Singrauli News :खेत में बाड़ी लगाते समय ट्रक चालक ने अधेड़ व्यक्ति को कुचला, गुस्सायें ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

    सिंगरौली, मध्यप्रदेश (Singrauli News)।। बरगवां थाना क्षेत्र के गोनर्रा-पोड़ी तृतीय गावं के सड़क मार्ग के किनारे शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे मवेसियों से बचाने के लिए फसल के खेत में किसान अधेड़ व्यक्ति बाड़ी लगा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कुचल दिया। जहां अधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गुस्सायें ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर चितरंगी- परसोहर मार्ग को बाधित कर दिया। वही घटना की खबर मिलते ही चितरंगी पूर्व विधायक अमर सिंह, भाजपा नेता श्रवण सिंह वैस, एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी को लोगो को समझाइस देने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    जानकारी के अनुसार ग्राम पोड़ी तृतीय निवासीे वंशरूप सिंह पिता सूदन सिंह उम्र 48 वर्ष रविवार की सुबह सड़क के किनारे खेत में बाड़ी लगा रहे थे। तभी मोरवा तरफ से चितरंगी के बड़कुड़ गावं में क्रेसर के लिए प्रेसर मशीन लेकर जा रहे ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 6 ईए 4985 के बेलगाम चालक ने किसान को कुचल दिया। जहां ट्रक के टायर के नीचे चपेट में के आने से मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे एवं बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाइस देने प्रशासन से तत्कालीन सहायता राशि एवं वाहन मालिक द्वारा मुआवजा राशि देने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस तीन घंटे तक लोगो को समझाती रही।

    पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया। बताया जा रहा है कि वाहन मालिक ने 1 लाख रूपये की सहायता राशि दिया। जबकि प्रशासन की तरफ से 25 हजार व अंत्योष्टि के लिए ग्राम पंचायत पोड़ी द्वारा 5 हजार रूपये की सहायता राशि मुहैया कराई गई। इस दौरान एसडीएम, एसडीओपी के अलाव तहसीदार दुधमनिया, चितरंगी एवं मोरवा के टीआई भी मौजूद थे।

    घटना स्थल पर पहुंचे विधायक

    जानकारी के मुताबिक पोड़ी गोनर्रा में आदिवासी किसान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत की जानकारी मिलते ही चितरंगी के पूर्व विधायक अमर सिंह घटनास्थल पहुंचे। जहां इस दुखद घड़ी में मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुये ढाढस बंधाया और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। वही पूर्व विधायक ने चक्का जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया तब कही जाकर मामला शांत हुआ। करीब 3 घण्टे अधिक समय तक चक्का जाम होने से वाहनों का लम्बी कतार लग गई थी।

Back to top button