Singrauli News: A huge event was organized for Lord Shiva’s Bhandara in Shri Jogiya Bir Baba Temple.

  • Singrauli News :श्री जोगिया बीर बाबा मंदिर में विराजे शिव जी भण्डारे का हुआ विशाल आयोजन

    Singrauli News MP :गनियारी के श्री जोगिया बीर बाबा मंदिर में आज भगवान शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा विधिविधान, पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई।

    Photo credit by social Media

    सोमवार को 24 घण्टे का अखण्ड ओम: नम: शिवये: महामंत्र जाप पूर्ण होने के बाद विधिविधान, पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा आचार्यो के द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ के भक्ति में लीन था। श्रद्धालु भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे।


    इसे भी पढ़े – Panna News :यात्रियों से भरी चलती बस के टायरों में लगी आग, पन्ना से भोपाल जा रही थी बस


    इस दौरान मेयर रानी अग्रवाल , वार्ड क्रमांक पार्षद गौरी देवी, अर्जुन गुप्ता सहित अन्य ने भगवान भोलेनाथ की आरती उतारते हुये माथा टेक कर आशिर्वाद लिया। वही परसिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां देर शाम तक महाप्रसाद लेने वालों की कतारे लगी रही।

Back to top button