SINGER ISHITA VISHWAKARMA

  • शहर के कलाकारों ने मिलकर तैयार किया सॉन्ग, तू जो मिला… गीत में इशिता ने दी आवाज

    Tu Jo mila Song : शहर के कलाकार विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएँ हासिल कर रहे हैं। वहीं शहर की इशिता विश्वकर्मा (ishita vishwakarma) की आवाज भी न्यू सॉन्ग तू जो मिला में सुनाई देगी। खास बात यह है कि इस सॉन्ग की मेकिंग में सभी मेकर्स शहर के हैं। गाने में मेल वॉइस अविरल कुमार की है।

    शहर के कलाकारों ने मिलकर तैयार किया सॉन्गतू जो मिला... गीत में इशिता ने दी आवाज
    Photo credit by social Media

    इसके लिरिक्स भी अविरल ने ही लिखे हैं।कम्पोजर अर्जित श्रीवास्तव, वीडियो टीम मेंबर्स आशीष विश्वकर्मा, मनीष खन्ना, रजनीश विनोदिया, म्यूजिशियन भव्या दुबे, विवेक देवरंगन हैं।

    इशिता की मदर तेजल विश्वकर्मा(tejal vishwakarma) ने बताया कि शहर के कलाकारों में बढ़ावा देने के लिए मुंबई में जबलपुर लॉबी शुरू की गई है, जिसमें शहर के कलाकार मिलकर कार्य कर रहे हैं।

  • SATNA TIMES:SONY TV के ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में इशिता विश्वकर्मा की दिल छू लेने वाली आवाज़ पर फिदा होकर जैकी श्रॉफ और बादशाह ने छुए उनके पैर

    सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ इस वीकेंड अपनी तरह का एक अनूठा अनुभव लेकर आएगा, जहां ‘जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड’ में खुद जैकी श्रॉफ यानी जग्गू दादा मेहमान बनकर आएंगे। इस एपिसोड में टॉप 14 कंटेस्टेंट्स अपनी अभूतपूर्व परफॉर्मेंस से इस शाम के खास मेहमान जैकी श्रॉफ और सभी जजों –किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और मनोज मुंतशिर को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

    इन तमाम शानदार परफॉर्मेंस के बीच जबलपुर की कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा, जिसे इस शो में ‘छोटी लता’ के नाम से जाना जाता है, अपनी मधुर आवाज से सब पर छा जाएंगी, जहां वो जैकी श्रॉफ पर फिल्माए गए गाने ‘रामजी बड़ा दुख दीना’ और ‘तू मेरा जानू है’ पर परफॉर्म करेंगी। इशिता की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर जैकी श्रॉफ सेट पर कुछ ऐसा करेंगे, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस परफॉर्मेंस के बाद जैकी श्रॉफ ने मंच पर आकर इशिता के पांव छू लिए और कहा, “मैं खो गया था इनकी आवाज में। जब ये गाना रिकॉर्ड हुआ था, तब भी मुझे यह बहुत पसंद आया था और आज भी मैं इसे पसंद करता हूं। इशिता आप कमाल हैं।” इतना कहकर जैकी श्रॉफ की आंखों में आंसू आ आए।

    इशिता की मधुर आवाज सुनकर बादशाह भी खुशी से झूम उठे और मंच पर आकर जैकी श्रॉफ के साथ शामिल हो गए और उन्होंने इशिता के टैलेंट के सम्मान में उनके पैर छू लिए। बादशाह ने कहा, “जब आपने पहला गाना गाया था, तो आपने मेरा दिल जीत लिया था और मुझे लगा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन फिर जब आपने ‘तू मेरा हीरो है’ गाना शुरू किया तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि आप लाइव परफॉर्म कर रही थीं। मैंने सोचा कि यह रिकॉर्ड किया हुआ गाना था। इशिता की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर मनोज मुंतशिर ने बताया कि कैसे अनजाने में इशिता की ज़िंदगी का सफर भी उनकी आइडल लता जी की जिंदगी की कहानी जैसा है, चाहे उनका लुक हो या उनके जन्मस्थान, परिवार की जिम्मेदारियां हों या फिर जिस तरह से उनके दौर के मशहूर गायकों ने उनकी तारीफ की हो।

    इस मौके पर जैकी श्रॉफ इशिता और उनकी मां को क्रमशः परिजात (रातरानी) के पौधे के बीज और एक तुलसी का पौधा गिफ्ट करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं, वो इशिता की बहन को वो नेकपीस भी पहनाएंगे, जो उन्होंने पहना हुआ था। पौधों के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते हुए जैकी श्रॉफ ‘कदम’ नाम के एक पौधे की कहानी बताते हैं, जो उन्होंने 5-6 साल पहले अपनी मां के जन्मदिन पर लगाया था और किस तरह उन्होंने इसकी देखभाल की थी। उन्होंने बताया कि वो घर से निकलने से पहले इस पौधे को छूते हैं, मानो अपनी मां का आशीर्वाद ले रहे हों।

    इंडियाज़ गॉट टैलेंट में देखिए जैकी श्रॉफ स्पेशल, शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Back to top button