Semaria’s photo and destiny changing project: Micro project work started

  • Rewa News :सेमरिया की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली परियोजना माइक्रो परियोजना का काम शुरू

    रीवा,मध्यप्रदेश।। सेमरिया के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र की अधिकांशत: बंजर पड़ी जमीन और वहां के अन्नदाताओं के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली 158.06 करोड़ रुपए की लागत से अति महत्वपूर्ण सेमरिया माइक्रो इरिगेशन परियोजना का सेमरिया क्षेत्र के हरदुआ में काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।

    Image credit by social media

    पूर्व विधायक की मेहनत और लगन का सुखद परिणाम

    सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी की कठिन मेहनत और लगन का ही सुखद परिणाम है जिसके फलस्वरूप सेमरिया के लगभग 10 हजार हेक्टेयर असिंचित भूमि में बीहर बैराज से पानी को लिफ्ट कर पंप हाउस का निर्माण करते हुए पाइप का जाल बिछाकर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा और पानी मिल जाने पर अन्नदाता उन्हीं खेतो से लहलहाती हुई।

    फ़ोटो – पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी

    फसलें उगाकर सेमरिया को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देंगे जिससे सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना सेमरिया क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बाणसागर की नहरों से रीवा समृद्धशाली हुआ इस परियोजना के शुरू हो जाने से सेमरिया भी समृद्धशाली होगा।इस  परियोजना की शुरू हो जाने के बाद पूरे सिमरिया विधानसभा में खुशी की लहर है क्योंकि यह परियोजना सिमरिया के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखी जा रही थी।

    केपी त्रिपाठी चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में है सक्रिय

    सिमरिया विधानसभा से कांग्रेस की जीत के बाद भी पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी उन योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर क्षेत्र में सक्रिय हैं जिनको अपने विधायक काल में उन्होंने शुरू कराया था उनमें से सबसे बड़ी परियोजना के रूप में माइक्रो प्रोजेक्ट को देखा जा रहा है जिसका शुभारंभ वर्तमान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा सेमरिया विधानसभा में किया गया था।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Back to top button