Seema haidar

  • Seema Haider मामले पर बड़ा अपडेट! सामने आया फोटो वाला पहचान पत्र, नंबर से हुई देश की पहचान!

    नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आने के बाद अपनी प्रेम कहानी की वजह से चर्चा में आईं सीमा हैदर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर ये है कि सीमा हैदर (seema haidar) का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आ गया है, जिसमें सीमा की फोटो लगी हुई है और इसका नंबर 4520573284426 है। सीमा के पास से 2 पासपोर्ट मिले हैं, जोकि इसी नाम से थे। इसका पाकिस्तान पासपोर्ट नंबर HZ0004421 है, जिसमें इनकी जन्मतिथि 1/1/2002 लिखी हुई है। वहीं दूसरे पासपोर्ट का नंबर HZ0004422 है, इस पर भी वही जन्मतिथि लिखी हुई है। ये पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के पते पर बनवाया गया था।

    Image credit by google

    कब पहुंची नेपाल, क्यों है सीमा पर पाक जासूस होने का शक?

    सीमा इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को शारजहां से नेपाल पहुंची थी, जहां इससे मिलने सचिन भी पहुंचा था। यहां दोनों एफ हफ्ते तक विनायक होटल में ठहरे थे, जहां से सीमा वापस पाकिस्तान चली गई थी। सवाल ये है कि आखिर क्यों यूपी पुलिस के सीमा के जासूस होने पर शक है?

    इसे भी पढ़े – कई दिनों बाद Pakistan की सरकार को क्‍यों आई सीमा हैदर की याद, India के सामने रखी यह मांग

    दरअसल, कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस की तरफ से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिन्दू लड़की बनकर हिंदुस्तान में भारतीय सेना, पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी औए कर्मी और उनके परिवार व अन्य नागरिकों से दोस्ती गांठकर, उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की जाती है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ फर्जी प्रोफाइल की जानकारी देकर आगाह किया गया था।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    सीमा की कहानी भी यूपी पुलिस की इस एडवाइजरी से मेल खाती है, इसीलिए यूपी ATS तफ्तीश कर रही है कि सीमा भी कहीं इसी तरह फेक प्रोफाइल की तरह ISI का मुखौटा तो नहीं।

  • कई दिनों बाद Pakistan की सरकार को क्‍यों आई सीमा हैदर की याद, India के सामने रखी यह मांग

    पाकिस्‍तान की सरकार ने भारत से कहा है कि वह सीमा हैदर के बारे में आ रही खबरें को सत्‍यापित करे। इसके साथ ही सरकार ने भारत से यह भी पूछा है कि वह ठीक है या नहीं। पाकिस्‍तान की सरकार की तरफ से सीमा को काउंसलर एक्‍सेस मुहैया कराने के लिए भी कहा है। सीमा हैदर का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। पिछले करीब 10 दिनों में यह पहला मौका है जब पाकिस्‍तानी सरकार की तरफ से कोई एक्‍शन लेने की बात कही गई है। फिलहाल विदेश विभाग ने कहा है कि उसे अभी भारत की तरफ से जवाब का इंतजार है।

    Image credit by google

    सीमा बोली-मैं हिंदू, अब भारत में ही रहना
    चार जुलाई को सीमा को बिना वीजा के नेपाल के रास्‍ते भारत में दाखिल होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। सीमा को साल 2019 में पबजी पर भारत के सचिन मीणा से प्‍यार हो गया था। उसके पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर ने भी भारत सरकार से सीमा को पाकिस्‍तान वापस भेजने की बात कही है। सीमा के पति का कहना है कि उन्‍हें उनके बच्‍चे भी वापस चाहिए। वहीं उसका कहना है कि वह पाकिस्‍तान वापस नहीं जाएंगी। उनका कहना है कि उन्‍होंने पूरे दिल से भारतीय संस्‍कृति को अपना लिया है और अब अपने बच्‍चों के साथ भारत में ही रहेंगी।

    इसे भी पढ़े – Pradhan Mantri Shramyogi Maandhan Yojana : 60 वर्ष बाद मिलेगी 3 हजार रूपए पेंशन,यहां से करे आवेदन

    पहले पति से लव मैरिज
    सीमा पाकिस्‍तान के सिंध के खैरपुर मीर जिले के कोट दीजी के एक गांव से है। जबकि गुलाम हैदर सिंध के जैकोबाबाद जिले के तालुका गढ़ी खैरो के एक गांव के रहने वाले हैं। हैदर ने बताया कि सीमा और उनका प्रेम विवाह था। सीमा के माता-पिता की अस्वीकृति के कारण निकाह के तुरंत बाद वे कराची में रहने लगे थे। हैदर साल 2019 से सऊदी अरब में एक मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। हैदर ने यह भी बताया कि उसने सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वह बच्चों को लेकर हिंदुस्तान पहुंच गई।

    नेपाल के रास्‍ते पहुंची भारत
    बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन की मुलाकात साल 2019 में पबजी पर हुई थी। सीमा पाकिस्‍तान से दुबई गई, फिर दुबई से नेपाल और यहां पर पहली बार सचिन से उसकी मुलाकात हुई। नेपाल के रास्‍ते वह भारत आई। सीमा के पति ने यह भी बताया कि उसने सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वह बच्चों को लेकर हिंदुस्तान पहुंच गई।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button