Satna: Youth will gather soil from villages and tell people the importance of freedom

  • Satna :युवा जुटाएंगे गांव-गांव से माटी लोगों को बताएंगे आजादी का महत्व,9 अगस्त से शुरू होगा अभियान

    सतना।।आजादी के अमृत महोत्सव में अब युवा गांव गांव से माटी जुटाएंगे और हर ग्राम पंचायत में पौधे लगा कर अमृत वाटिका का निर्माण करेंगे। और युवा लोगों को आजादी का महत्व बताएंगे एवं मिट्टी को नमन वीरों का वंदन के तहत देश के वीर सैनानियों का सम्मान किया जायेगा और अभियान से जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोगों के जोड़ने का काम भी करेंगे।गांवों और नगरीय निकायों से जुटाई जाने वाली माटी के ब्लॉक व निकाय बार अमृत कलश ज़िला स्तर पर जुटाए जाएंगे ।इसके बाद  दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा।

    Image credit by satna times

    मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से गांव-गांव और निकायों में माटी जुटाने और पौधे रोपित करे जाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र और एन॰एस॰एस के माध्यम से यहां पर पौधे रोपित का काम युवाओं के माध्यम से कराया जाएगा।
    नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक गांवों में माटी जुटाने के साथ ही लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी भी देंगे।

    इसे भी पढ़े – MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया इस महत्वपूर्ण समिति का संयोजक

    जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन को अभियान से जोड़ने का काम करेंगे।यहां पर अमृत कलश यात्रा होने के बाद इन्हें  दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्रित किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर 29 व 30 अगस्त को कार्यक्रम होंगे नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी वीरदीप  कौर ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 75-75 पौधों को भी रोपित कराते हुए वाटिका स्थापित कराई जाएगी।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button