Satna times news

  • Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर क्यों करते हैं खीरे की पूजा, जानें इसका रहस्य

    Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं (Married Women) के लिए बहुत ही खास होता है. सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए यह पर्व रखती हैं. वैसे तो साल भर में तीन प्रकार की तीज होती हैं, जिसमें हरियाली तीज सबसे पहले पड़ता है.

    हरियाली तीज का पर्व सावन महीने (Sawan Month 2024) की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है, जोकि आज बुधवार 7 अगस्त 2024 को है. आज विवाहिताएं हरियाली तीज का व्रत रखेंगी और शिव-पार्वती (Shiv Parvati) की पूजा करेंगी. पूजा में कई तरह की सामग्रियों (Puja Samagri) की जरूरत पड़ती है, जिसमें खीरा (Kheera) भी शामिल है.

    हरियाली तीज की पूजा (Hariyali Teej ki Puja) में खीरा का होना बहुत जरूरी होता है, इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. आइये जानते हैं आखिर क्यों हरियाली तीज में होती है खीरा की जरूरत और क्या है तीज में खीरा पूजन का रहस्य.



    ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में खीरा का संबंध चंद्रमा (Chandrama) से बताया गया है. दरअसल जितने भी तरल पदार्थ होते हैं, उनका संबंध चंद्र ग्रह से होता है. हरियाली तीज में शिव शक्ति के साथ ही चंद्रमा पूजन का भी महत्व है. इसलिए पूजा के दौरान खीरा रखना अनिवार्य माना जाता है.

    एक अन्य कारण यह भी है कि, चंद्रमा शिव को अधिक प्रिय है. इसे शिवजी (Shiv ji) ने अपने माथे पर इसे सुशोभित किया है. चंद्रमा से खीरे का संबंध है और चंद्र का शिव से. इसलिए हरियाली तीज की पूजा में खीरा को चंद्रमा का प्रतीक मानकर पूजा जाता है, जिससे कि चंद्रमा के शुभ फल से मन के विकार दूर हों, शुभता प्राप्त हो और व्रत में किसी तरह का दोष न रहे.

    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Satnatimes.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

  • Divyanka Tripathi और विवेक दाहिया के साथ विदेश में हुई लूट, 10 लाख रुपये से लेकर पासपोर्ट तक सब कुछ चोरी

    टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति एक्टर विवेक दहिया इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. यूरोप में छुट्टियां मना रहे इस कपल को एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ यूरोप में लूटपाट हो गई है. उनके साथ यह लूटपाट फ्लोरेंस में हुई है. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ 10 लाख रुपये सहित सामना और पार्टपोर्ट तक की चोरी हुई है. इस पूरी घटना की जानकारी विवेक दहिया ने दी है. उन्होंने घटाने के बाद अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की.

    Divyanka Tripathi और विवेक दाहिया के साथ विदेश में हुई लूट, 10 लाख रुपये से लेकर पासपोर्ट तक सब कुछ चोरी

    कपल ने एक दिन के लिए फ्लोरेंस घूमने की प्लानिंग और वे तब हैरान रह गए जब बाहर खड़ी कार से उनका सामान गायब हो गया. विवेक दहिया ने कहा, ‘इस सफर के बारे में सब कुछ अविश्वसनीय रहा, सिवाय इस घटना के. हम कल फ्लोरेंस पहुंचे और एक दिन रुकने की प्लानिंग की. हम अपने ठहरने के लिए एक प्रॉपर्टी देखने गए और अपना सारा सामान बाहर खड़ी कार में छोड़ दिया. हालांकि, जब हम अपना सामान लेने वापस लौटे, तो हम यह देखकर चौंक गए कि कार का ताला टूटा हुआ था और हमारे पासपोर्ट, पर्स, पैसे और हमारे सभी कीमती सामान गायब थे. सौभाग्य से, वे कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ गए.’

    दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. अधिकारियों ने उनके मामले को खारिज कर दिया, यह समझाते हुए कि उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण वे सहायता नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उस जगह पर जाने का कोई मतलब नहीं था और पुलिस स्टेशन शाम 6 बजे बंद हो जाता है, जिसके बाद वे कोई सहायता नहीं दे सकते. दूतावास से संपर्क करने के कोशिश भी व्यर्थ थी क्योंकि वह एक दिल पहले बंद हो चुका था.’

    इस पूरी घटना का जानकारी विवेक दहिया ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी दी है. गौरतलब है कि दिव्यंका और विवेक भारत लौटने वाले हैं. वह इस वक्त फ्लोरेंस के पास एक छोटे से शहर में हैं, जहां होटल के कर्मचारी उनकी मदद कर रहे हैं. हालांकि वह बिना किसी नकदी के फंस गए हैं और उन्हें भारत वापस जाने के लिए अस्थायी पासपोर्ट और दूतावास से पर्याप्त मदद की जरूरत है.

     

  • Singrauli News :अपने पति को खाना देने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, लोगों में भारी आक्रोश

    Singrauli News :कोतवाली बैढ़न के माजन मोड़ में अपने पति को खाना पहुंचाने पैदल जा रही एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार देने से हाथ कुचल गया है। इस घटना से लोगों में भारी नाराजगी भी दिखी है।दरअसल हुआ यूॅ था कि ग्राम कचनी निवासी शालूदेवी साकेत उम्र 32 वर्ष अपने पति दयाराम साकेत को माजन मोड़ स्थित राहुल ट्रांसपोर्ट में आज दिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे टीफिन लेकर पहुंचाने जा रही थी।

    अपने पति को खाना देने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने मारा टक्करमाजन मोड़ की घटना, लोगों में भारी आक्रोश
    Photo credit by Google

    तभी माजन मोड़ यादव होटल के सामने ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4619 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुये टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान नो-इन्ट्री थी और एक यातायात कर्मी उक्त ट्रक चालक से कुछ गुपचुप बाते कर रहा था।



    इसके बाद ही यह घटना हुई। गंभीर अवस्था में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुये लापरवाह चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की है।

  • सतना न्यूज :कांग्रेसी पार्षद ने सतना महापौर योगेश द्वारा किये कार्यो कि सराहना की

    सतना,मध्यप्रदेश।।कांग्रेसी पार्षद मनीष टेकवानी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सतना महापौर योगेश ताम्रकार द्वारा किये कार्यो की सराहना की है।

    कांग्रेसी पार्षद ने सतना महापौर योगेश द्वारा किये कार्यो की करी सराहना
    PHOTO CREDIT BY SATNA TIMES
    सोशल मीडिया में किये गए कार्यों की फ़ोटो शेयर कर ये लिखी लाइन

    आज मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरे वार्ड क्र. 20 सिंधी कैम्प में कई सारे ऐसे कार्य करवाए गए है जो कि ऐतिहासिक कार्यों में लिखे जायेंगे मेरे वार्ड मैं कई ऐसे मार्ग थे, जहां काफी रिहायशी मकान बन गए है,लेकिन वहाँ की आवागमन के लिये सड़के नहीं थी,कई ऐसे कॉलोनीयां भी थी जहां लोग तो बसे हुए थे पर सड़को के लिए 25 सालों से नगर निगम एवं पार्षदों से गुहार कर रहे थे परन्तु विफल रहे आज मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि माननीय महापौर जी के सहयोग से मेरे वार्ड 20 में

    ●  सर्वप्रथम श्री संतधाम आश्रम में प्रांगण निर्माण RCC पेवर ब्लॉक से विशाल निर्माण कराया गया

    सिन्धी कैम्प सब्जी मंडी में मेरे कार्यकाल में पूरे सब्जी मंडी प्रांगण का विशालतम नवीनीकरण, विशाल चबूतरा निर्माण,नवीन शेड,नवीन नाली,पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण का कार्य विधिवत कराया गया है

    गहीरा हाउस की पूरे कॉलोनी की सड़के RCC सड़के बनवा दी गई है एवं बांधवगढ़ कॉलोनी एवं इंडस्ट्रीज़ एरिया में हाल ही 1.30 करोड़ की RCC सड़के बनाई गई है

    वार्ड नं 20 में 2000 मीटर ने नाली का नवीन निर्माण कराया गया है।

    ● वार्ड नं 20 में कई जगह हाईमास्क हाईलाइट लगाई  गई है।

    वार्ड नं 20 हेतु प्रस्तावित नवीन सड़क और नवीन नाली के कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया चल रही है

    वार्ड नं 20 में वाल्मिक कॉलोनी और पुरसवानी मोहल्ला के पीछे तालाब का जीर्णोद्वार का कार्य भी प्रस्तावित है,जिसमे दीप प्रज्ज्वलित करने हेतु झूलेलाल घाट बनना प्रस्तावित है

    संतोषी माता मंदिर तालाब में  चारो तरफ विशाल नवीनीकरण का कार्य कराया गया

    मुख्तयारगंज रोड में वेंकटेश लोक में भव्य नवीन निर्माण कार्य कराया गया।

    सम्पूर्ण सतना नगर निगम क्षेत्र में अनेकों अनेक विकास कार्य चल रहे है

    जिसका माननीय महापौर जी को सभी वार्ड वासीयों की तरफ़ से हृदय से साधुवाद करता हूँ।

    वार्ड में कई ऐसे ऐतिहासिक नवीन कार्य और भी होने बाक़ी है जिसमे आदरणीय महापौर जी का पूर्ण रूपेण सहयोग मिल रहा है!

  • Satna :एकेएस विश्वविद्यालय के सभी कोर्सेज रोजगार उन्मुख एवं छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक

    सतना ।। ए के एस विश्वविद्यालय सतना के मार्केटिंग मैनेजर राहुल जड़िया और राघवेंद्र सोनी ने बैकुंठपुर क्षेत्र में आठवीं करियर काउंसलिंग स्टूडेंट के लिए प्रदान की ।यह करियर काउंसलिंग ए के एस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी और मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा जी के निरंतर मार्गदर्शन में क्षेत्र में की जा रही है। इस करियर काउंसलिंग के दौरान छात्रों को एकेएस में चल रहे विभिन्न कोर्सेज से संबंधित रुचियां को देखते हुए की जा रही है ।

    मार्केटिंग मैनेजर राघवेंद्र सोनी ने बताया की विश्वविद्यालय में 100 फ़ीसदी केंपस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है ।विश्वविद्यालय के फैकल्टी आईआईटी, आईआईएम और बीएचयू जैसे संस्थानों के पूर्व फैकल्टी या पूर्व छात्र हैं। स्टूडेंट के लिए बस सुविधा, स्कॉलरशिप के साथ निशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था वर्ग के आधार पर है । इसी के साथ विश्वविद्यालय में चांसलर स्कॉलरशिप योजना के बारे में भी मार्केटिंग मैनेजर राहुल जड़िया ने जानकारी दी।

    करियर काउंसलिंग जनरल शेफर्ड स्कूल में चलने के दौरान प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही निशुल्क करियर काउंसलिंग निश्चित ही सराहनीय कदम है छात्रों की भविष्य निर्माण में यह पहला अनुकरणीय और सराहनीय है। करियर काउंसलिंग का आयोजन एग्जीक्यूटिव बसंत सिंह और शशांक मिश्रा के निरंतर प्रयास से संभव हो पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने करियर काउंसलिंग पर खुशी जाहिर की है।

  • Satna News :बिना सूचना अनुपस्थित रहने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को मिला कारण बताओ नोटिस

    सतना,मध्यप्रदेश।।कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग सतना द्वारा आदिवासी बालक आश्रम शाला अजवाईन जिला मैहर के उच्च श्रेणी शिक्षक जितेंद्र सिंह और आदिवासी बालक आश्रम शाला बरौंधा के सहायक शिक्षक मणिराज सिंह को कर्तव्य पर बिना सूचना अनुपस्थित रहने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    Satna News :बिना सूचना अनुपस्थित रहने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को मिला कारण बताओ नोटिस
    Photo credit by Google

    इसके अनुसार आदिवासी आश्रम शाला बरौंधा के सहायक शिक्षक मणिराज सिंह 17 मई 2022 से बिना सूचना अनुपस्थित हैं। इसके पूर्व इनके खिलाफ दो विभागीय जांच उपरांत दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से और तीन वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जा चुकी थीं। संबंधित को तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही एकपक्षीय की जायेगी।


    यह भी पढे – दफ्तर में बैठकर जाम छलखाना उप निरीक्षक (रिडियो) को पड़ा महंगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सतना के उप निरीक्षक रेडियो को किया निलंबित

    आदिवासी बालक आश्रम शाला अजमाईन के उच्च श्रेणी शिक्षक जितेंद्र सिंह को आश्रम शाला से लगातार दो माह से अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी की गई है। इसके पूर्व भी शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया था। संबंधित के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। उच्च श्रेणी शिक्षक को नोटिस जारी कर 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा गया है। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही कर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

  • Satna News :टैक्सी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर को नशीला प्रदार्थ खिलाकर टैक्सी लेकर हुए थे फरार

    Satna News :रेलवे स्टेशन (railway station) से टैक्सी बुक कर रास्ते में चालक को बेहोश कर कार लूटने वाली गैंग के दो बदमाशों को जीआरपी( grp satna)और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यूपी के आगरा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पूछताछ में कार चोरी और लूट की कई घटनाओं के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा निवासी जितेन्द्र चौधरी काफी समय से कार क्र. एमपी- 20 सीजे 5470 बुकिंग पर चलाया करता था। 12 सितंबर 2022 को जितेन्द्र कार लेकर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ा हुआ था। पार्किंग में एक व्यक्ति ने ग्वालियर जाने के लिए कार बुक कराई। सवारी को लेकर जितेन्द्र ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। बीच रास्ते में चालक जितेन्द्र को धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने बेहोश कर दिया।बेहोश होने पर उसे रास्ते में फेंककर कार लूटकर बदमाश फरार हो गया। कार चालक की शिकायत पर अपराध क्र. 287/22 धारा 328, 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जीआरपी ने जांच शुरू की। कार लूट का प्रकरण पेंडिंग होने पर यह मामला पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद के संज्ञान में आया।

    इसे भी पढ़े – Singrauli News :सहायक लोको पायलट ने आग लगाकर की आत्महत्या

    उन्होंने प्रकरण के खुलासे के लिए एएसपी रेल इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित की। साइबर सेल को भी टीम में लगाया गया। आखिरकार साइबर सेल की मदद से
    संयुक्त टीम कार लूटने वाले बदमाशों तक पहुंच गई। साइबर सेल से मिले लोकेशन के आधार पर संयुक्त टीम ने यूपी के आगरा मेंदबिश देकर सुलेमान पिता सुल्तान खान निवासी आनंद नगर जिला आगरा (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया।

    तैयार किया जाली दस्तावेज

    कार चोर गैंग के सदस्य सुलेमान ने पूछताछ में बताया कि उसने फर्रुखाबाद निवासी प्रेमबाबू के परिचय पत्र में अपनी फोटो लगाकर जाली दस्तावेज तैयार किए। जाली दस्तावेज के जरिए कई सिम कार्ड खरीदे। इन सिम कार्ड का उपयोग कार चोरी और लूट करने वाले साथियों तक पहुंचाए। सुलेमान ने बताया कि कार चोरी और लूटने के अलावा साथियों तक मदद पहुंचाने में ललित सहयोग करता था।

  • Satna News :छोटी सी मोबाइल की दुकान का 19 लाख रूपए का बिल देखकर उपभोक्ता के उडे होश

    सतना,मध्यप्रदेश।।  बिजली विभाग की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं की फजीहत है। पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की परेशानियां और बढ गई है। ताजा मामला जिला अस्पताल के सामने स्थित एक मोबाइल शॉप का है।

    Image credit by social media

    जहां के दुकान संचालक अब्दुल मजीद जब नवंबर माह का बिल 19 लाख 73 हजार 594 रूपए देखकर उनके होश ही उड गए। बताया गया कि बिजली कंपनी द्वारा पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था।

    उस वक्त पुराने मीटर की रीडिंग 64 यूनिट थी। दुकान संचालक द्वारा स्मार्ट मीटर में 94 यूनिट रीडिंग थी। लेकिन, जब उनके पास लाखों रूपए का बिल पहुंचा तो वह दौडता हुआ एमपीईबी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।


    इसे भी पढ़े – सर्दी में सहायक बनी सतना की ये सामाजिक संस्था, गरीबो को ठंड में बांट रही गर्म कपड़े


    अधिकारियों ने उसे मामले का निराकरण करने का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया।आपको बता दें कि जिन-जिन घरों व दुकानों में जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों को सामना करना पड रहा है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

  • Singrauli News :ननद-भौजाई एक साथ एक पेंड़ पर फांसी के फंदे पर झूली ,जाने पूरा मामला

    SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के बरका पुलिस चौकी अंतर्गत पठारीदह स्थित जंगल में एक पेंड़ में दो महिलाएं ननद-भौजाई एक ही रस्सी में फांसी लगाकर झूल जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों महिलाएं फांसी पर क्यों झूली कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच तफ्तीश में जुट गयी है।

    Photo by social media

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कौशिल्या पति छल्लू सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष एवं कौशिल्या पति कैलाश उम्र 20 वर्ष दोनों ननद-भौजाई निवासी पठारीदह गांव के पास जंगल में एक पेंड़ में एक ही रस्सी में फांसी का फंदा बनाकर अज्ञात कारणों से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं। पुलिस के अनुसार भौजाई-ननद घर से अचानक गायब हो गयी थीं। लेकिन गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। फिलहाल ननद-भौजाई की एक साथ एक ही डोरी में फांसी के फंदे में झूलकर जान दिये जाने की बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

    Satna जिला अस्पताल की oxygen पाईप लाईन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप के साथ किया गिरफ्तार

    कौशिल्या की हुई थी 28 मार्च को शादी

    कौशिल्या उम्र 20 वर्ष की शादी तकरीबन 28 मार्च को कैलाश गोंड़ के साथ हुई थी। तब तक किसी प्रकार की पति-पत्नी के बीच अनबन की खबर नहीं थी। अचानक अपनी भौजाई के साथ ननद भी एक ही पेंड़ में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिये जाने के बाद मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। ननद-भौजाई फांसी पर क्यों झूलीं फिलहाल कारण अज्ञात है। पुलिस के जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पर्दा उठ पायेगा।

    अपने जिले की हर खबर पाने के लिए अभी क्लिक करें और डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

  • Satna जिला अस्पताल की oxygen पाईप लाईन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप के साथ किया गिरफ्तार

    SATNA NEWS, सतना।। मामला है सतना जिले के कोतवाली थाना का जहाँ दिनांक 06.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिला अस्पताल चौराहे के पास एक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी मे नशीली कफ सीरफ बेचने के लिए ग्राहको का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचे जहाँ पर एक व्यक्ति बोरी लिए खडा था।

    Photo by social media
    Photo by social media

    जिसे घेराबंदी कर पकडा गया व बोरी मे रखे सामान के बारे मे पूँछा गया जो नशीली कफ सीरफ होना बताया। पुलिस द्वारा मौके पर संपूर्ण कार्यवाही की जाकर गिरफ्तारशुदा आरोपी वजीम खान (मंसूरी) पिता मुन्ना पेन्टर उम्र 24 वर्ष निवासी नूरी नगर वार्ड क्रमांक 37 नूरी मस्जिद के पीछे नजीराबाद थाना सिटी कोतवाली सतना (म0प्र0)के कब्जे से 16 शीशी ओरेक्स नशीला कफ सिरप कीमती 2400/-रूपये का जप्त किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

    इसे भी पढ़े – Satna News :भाजपा नेताओं व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की सदबुद्धि के लिए युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

    थाना लाकर पूँछताछ की गई जो बताया कि जिला अस्पताल मे आक्सीजन की पाईपलाईन काटकर चोरी कर लिया था तथा अस्पताल मे ही लगे एसी की भी पाईप चोरी कर लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी की निसानदेही पर चोरी गया पाईपलाईन जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।

    अपने जिले की हर खबर देखने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

Back to top button