Satna times news

  • Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी – इस साल तक इंसान कर सकेगा भगवान से बातचीत!

    Baba Vanga Prediction :  भविष्यवक्ताओं में श्रेष्ठ बाबा वेंगा द्वारा कई भविष्यवाणियां की गई है। बुल्गारिया की बाबा वेंगा दुनिया के सबसे चर्चित भविष्यवक्ता है। उनके द्वारा कई भविष्यवाणी अब तक सही साबित हो चुकी है।इसके साथ ही कुछ ऐसी भविष्यवाणी भी है जो आगे आने वाले समय में सटीक हो सकती है।

    Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी! इस साल तक इंसान कर सकेगा भगवान से बातचीत!
    Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!

    वहीं इसकी सटीकता के प्रमाण भी मिलते हैं। बाबा वेंगा ने अद्भुत भविष्यवाणी की है। जिनमें 911 आतंकी हमले सहित चैनलब्रिज हादसा और वलंदिर पुतिन के भविष्य पर भी उन्होंने भविष्यवाणी की है। वहीं अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई जो सुनने में असंभव लगती है लेकिन कल्पनाओं की दुनिया में रोमांस से भर सकती है।

    बाबा वेंगा बहुत बड़ी भविष्यवक्ता

    बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा बहुत बड़ी भविष्यवक्ता रही हैं। उनके तहत साल 4509 में इंसान भगवान से बात करने लगेंगे। विशेषज्ञ मानते हैं कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी किसी वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित नहीं होती।

    हालांकि इसके बावजूद उनकी कही गई कई सारी बातें सच साबित हुई है। बाबा वेंगा ने भगवान से बात करने वाली भविष्यवाणी की है, जो सुनने में अजीब लगती है। हालांकि इसके बावजूद अगर हम मान कर चले तो साल 4509 ऐसा युग हो सकता है, जब ए आई और बायोटेक और अंतरिक्ष विज्ञान इतनी उन्नति कर चुके हो कि मानव चेतना एक नई अवस्था में पहुंच सकती है।

    भविष्यवाणी आज भी रहस्य से भरे

    हालांकि फिलहाल उनके द्वारा की गई इस भविष्यवाणी को भविष्यवाणी के रूप में ही माना जा रहा है। बाबा बेंगा की भविष्यवाणी में साल 2043 में यूरोप में इस्लामी शासन हो जाएगा और 3005 में मंगल पर युद्ध होने की भी भविष्यवाणी उनके द्वारा की गई है। उनकी भविष्यवाणी आज भी रहस्य से भरे होते हैं।

    बता दे की बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था।उनके मरने के बाद भी उनके अनुयायी और शोधकर्ता का मानना है कि उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की हुई है।

  • EPFO की इस नई सुविधा से PF ट्रांसफर अब और भी आसान, जानिए कैसे करें उपयोग?

    EPFO News Update :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर भविष्य निधि (PF) खातों के ट्रांसफर को सरल और तेज़ बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। संगठन ने संशोधित फॉर्म 13 पर आधारित एक नया सॉफ़्टवेयर लॉन्च किया है, जिससे अब अधिकांश मामलों में PF ट्रांसफर के लिए नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी।

    EPFO की इस नई सुविधा से PF ट्रांसफर अब और भी आसान, जानिए कैसे करें उपयोग?
    EPFO की इस नई सुविधा से PF ट्रांसफर अब और भी आसान (फ़ोटो – सतना टाइम्स.इन)

    1.25 करोड़ से अधिक सदस्य होंगे लाभान्वित

    श्रम मंत्रालय के अनुसार, इस नई प्रणाली से हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये का PF ट्रांसफर प्रक्रिया में तेजी आएगी और देशभर के 1.25 करोड़ से अधिक सदस्य इसका लाभ उठा सकेंगे। यह बदलाव PF ट्रांसफर में आने वाली देरी और जटिलताओं को कम करेगा।

    यूएएन जनरेशन भी हुआ आसान

    EPFO ने उन मामलों में भी राहत दी है जहां आधार से यूएएन (UAN) लिंक नहीं है। अब नियोक्ता बिना आधार के भी यूएएन जनरेट कर सकेंगे। यह सुविधा FO इंटरफेस के जरिए फील्ड ऑफिसों को दी गई है, जिससे बड़ी संख्या में यूएएन एक साथ बनाए जा सकेंगे। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से, आधार से लिंक न होने तक ऐसे यूएएन स्थिर स्थिति में रहेंगे और आधार जुड़ते ही सक्रिय होंगे।

    डिजिटल फॉर्म 13 से ट्रांसफर प्रक्रिया और सरल

    नई संशोधित फॉर्म 13 प्रणाली के तहत, पीएफ खाता जिस कार्यालय में ट्रांसफर किया जाएगा, वहां अब मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी। जैसे ही पुराने ऑफिस से स्वीकृति मिलेगी, राशि स्वतः नए खाते में स्थानांतरित हो जाएगी। साथ ही टैक्स फ्री और टैक्स योग्य राशियों का विवरण भी साथ में ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे टीडीएस की सटीक गणना संभव होगी।

    PF बैलेंस चेक करने के आसान तरीके

    • SMS से: मोबाइल से EPFOHO UAN (भाषा कोड) टाइप कर 7738299899 पर भेजें।
    • मिस्ड कॉल से: रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें। कुछ ही पलों में बैलेंस की जानकारी SMS से मिल जाएगी।

    EPFO की यह पहल कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास दोनों बढ़ेगा।

  • एकेएस की मेधावी छात्रा मानसी दर्शन ने किया एनपीटीईएल ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स पूर्ण

    सतना – एकेएसयू की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा मानसी दर्शन पिता श्री सुधीर रावत ने एनपीटीईएल द्वारा संचालित ‘बिज़नेस लॉ फॉर मैनेजर्स’ ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स मेरिट के साथ उत्तीर्ण कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। मानसी ने बताया कि एनपीटीईएल का संक्षिप्त नाम नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग है, जो इंजीनियरिंग और विज्ञान में पाठ्यक्रम सामग्री बनाने के लिए सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) द्वारा की गई पहल है।

    एकेएस की मेधावी छात्रा मानसी दर्शन ने किया एनपीटीईएल ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स पूर्ण

    इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के विभाग अध्यक्ष एवं एसोसिएट डीन डॉ. कौशिक मुखर्जी तथा समस्त संकाय सदस्यों ने मानसी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मानसी दर्शन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्वान पिता श्री सुधीर रावत, एकेएस यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्राध्यापक, विचारक, प्रेरक और वरिष्ठ पत्रकारऔर अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।

  • पानी से भरे ड्रम में डूबा 13 वर्षीय बच्चा, एक घंटे बाद मां ने देखा तो मची चीख-पुकार, शादी वाले घर में छाया मातम

    Satna News MP :मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को हुई एक दुखद घटना सामने आई। यहां 13 वर्षीय किशोर की पानी से भरे ड्रम में डूबने मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत के बाद शादी वाले घर परिवार समेत गांव में मातम पसर गया है।

    Satna News :दरअसल, सतना जिले के रैगांव चौकी अंतर्गत धौरहरा में 13 वर्षीय अंश पिता विनोद विश्वकर्मा की पानी से भरे ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे, अंश घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था। पानी कम होने के बाद अंश ने बाल्टी रखकर चढ़कर पानी निकाल रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह ड्रम के अंदर घुस गया। युवक गिरने के दौरान ड्रम का ढक्कन भी झटके से बंद हो गया।



    करीब 1 घण्टे तक डूबा रहा अंश

    Satna News मिली जानकारी अनुसार घर मे 2 मार्च की शादी थी और घर के सभी लोग अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। उसी दौरान अंश पानी निकालने गया तभी। ड्रम ऊंचे में रखा हुआ था। इसके चलते अंश ने पैरों के नीचे बाल्टी रखने के बाद उसमें चढ़कर पानी निकालने लगा। झुके होने के कारण वह ड्रम में गिर गया। जिस समय हादसा हुआ वहां कोई मौजूद नहीं था।

    बेटे को तैरता देख मां की निकली चीख

    करीब एक घण्टे जब अंश पानी मे डूबा रहा। ढक्कन बंद होने से वह किसी को भी बुला नहीं पाया। करीब एक घंटे बाद अंश की मम्मी पानी निकालने ड्रम के पास गई। उसने ड्रम खोलकर जैसे ही पानी निकालने के लिए झुके तो देखा कि अंश का सिर पानी में डूबा मिला। यह देखते ही घर वालो में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



    मृतक के भाई लौकुश ने बताया कि पानी से भरा हुआ ड्रम रखा हुआ था।यह पानी निकाल रहा था तभी उसी में घुस और ऊपर से ढक्कन बन्द हो गया। करीब एक घण्टे बाद जब मम्मी पानी निकालने गयी। ड्रम खोलते ही देखी तो अंश पानी मे घुसा हुआ था। घटना के समय बाकी लोग घर से बाहर थे। हादसा का पता चलने के बाद सभी पहुंचे हैं।

  • Roti Me Thuk Lagate Video: शादी में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कम्प

    Roti me Thuk Lagate Video मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है।

    Roti me Thuk Lagate Video
    Roti me Thuk Lagate Video

    Roti me Thuk Lagate Video यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत प्रेम मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है।



    उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है‌। कुछ स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह घटना 21 फरवरी की रात को घटी थी।

  • Gold-Silver Price: सोने की कीमत में बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर के ताजा रेट

    Gold-Silver Price: आज के ताजा भाव जारी, जानें सोने-चांदी में कितना हुआ उतार-चढ़ाव हुआ है। सोने-चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं आज के रेट में क्या बदलाव आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ibjarates.com) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद 86,092 रुपये से बढ़कर 86,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी का भाव पिछले बंद 97,147 रुपये प्रति किलो से घटकर 96,115 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

    सोना चांदी भाव

    आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है

    शुद्धता       सुबह               दोपहर         शाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
    सोना 999    86092 रुपये    86356 रुपये    86400 रुपये
    सोना 995    85747 रुपये    86010 रुपये    86054 रुपये
    सोना 916    78860 रुपये    79102 रुपये    79142 रुपये

    सोना 750    64569 रुपये    64767 रुपये    64800 रुपये
    सोना 585    50364 रुपये    50518 रुपये    50544 रुपये
    चांदी 999    97147 रुपये      96244 रुपये     96115 रुपये/किलो



    22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? 

    शहर                        22 कैरेट    24 कैरेट   18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
    चेन्नई में सोना का भाव    ₹80710    ₹88050    ₹66410
    मुंबई में सोना का भाव    ₹80710    ₹89050    ₹66040
    दिल्ली में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    कोलकाता में सोना का भाव    ₹80710    ₹88050    ₹66040
    अहमदाबाद में सोना का भाव    ₹80760    ₹88100    ₹66080
    जयपुर में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    पटना में सोना का भाव    ₹80760    ₹88100    ₹66080
    लखनऊ में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    गाजियाबाद में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    नोएडा में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160

    गाजियाबाद में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    नोएडा में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    अयोध्या में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    गुरुग्राम में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    चंडीगढ़ में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160

  • Satna News :सतना सीवर लाइन कार्य के दौरान दबने से मजदूर की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी

    Satna News : शहर के राजेंद्र नगर के बसंत बिहार कालोनी गली नंबर 9 में सीवर लाइन का कार्य कर रहे चैन माउंटेन मशीन के चालक की दर्दनाक मौत, घटना उस वक्त हुई जब चालक चैन माउंटेन मशीन से गड्ढे को खोदने का कार्य कर रहा था।

    सीवर लाइन काम के दौरान दबने से मजदूर की हुई मौत, रेस्क्यू जारी
    सीवर लाइन काम के दौरान दबने से मजदूर की हुई मौत, रेस्क्यू जारी

    इसी बीच खोदे गए गड्ढे के पास की सड़क धसक गई, चैन माउंटेन मशीन उसी गड्ढे में समा गई, मृतक चालक का आधा शरीर अभी भी मशीन में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, सीएसपी महेंद्र सिंह, टी आई रावेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस बल मौजूद।

  • Satna :दीवाली की रात सांप के काटने से मासूम भाई-बहन की मौत,जिंदगी भर परिवार नही भुला पायेगा ये दिन

    सतना,मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां दीवाली की रात बिस्तर पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से पीड़ित भाई-बहन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान पहले बहन ने और फिर भाई की मौत हो गयी है। भाई-बहन की मौत से परिवार सहित इलाके में भी मातम सा पसर गया है। पुलिस ने शवों का पीएम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

    दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है। दिवाली मनाने के बाद उचेहरा थाना अंतर्गत बाबूपुर डोंगरी निवासी रामदुलारे दाहिया का बेटा वीर (14 साल) और बेटी पुष्पांजलि (6 साल) कमरे में सो रहे थे। रात के समय बिस्तर पर चढ़े सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुँचे परिजन

    वही सांप के काटने पर दोनों की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुँचे तो उन्होंने बिस्तर पर सांप को देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि वीर और पुष्पांजलि को सांप ने काट लिया है। सांप के काटने से दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों के द्वारा आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पुष्पांजलि की मौत हो गई।

    बहन के बाद भाई ने भी तोड़ा दम

    वही पहले बहन से दम तोड़ दिया उसके बाद वीर का इलाज अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उसकी तबियत में सुधार नही हो रहा था। रविवार को इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित वीर ने भी दम तोड़ दिया। वही पुलिस ने पंचनामा व पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

    शव पहुँचते ही मच गया कोहराम

    परिजन जब दोनों मासूम बच्चों के शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। दोनों मासूम बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के अन्य गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, जिन लोगों ने भी दोनों मासूम बच्चों के शव देखे, वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।

  • दीवाली पर ब्राम्हण परिवार को नॉनवेज परोसे जाने पर भड़का बजरंग दल,डॉमिनोज के सामने किया प्रदर्शन

    सतना,मध्यप्रदेश।।सतना में एक ब्राम्हण परिवार के घर नॉनवेज पेपरानी गार्लिक ब्रेड दिए जाने का मामला गरमा गया है। दीपावली की रात हुई इस फूड डिलीवरी ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल का गुस्सा भड़का दिया है। बजरंगी आक्रोशित होकर डॉमिनोज रेस्टोरेंट में ताला बंदी करने पहुच गए ।हालांकि मौके पर पॅहुची पुलिस ने मामला शांत करवाया है।

    दरअसल सतना में डोमिनोज द्वारा शाकाहारी की जगह मांसाहारी परोसे जाने को लेकर मामला शांत नही हुआ है। वही जब इसकी जानकारी बजरंग दल को लगी तो सतना में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम पन्ना नाका स्थित डॉमिनोज रेस्टोरेंट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। बजरंगी वहां ताला बंद करने पहुंचे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लिहाजा बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। हालॉकि पुलिस ने तालाबंदी की स्थिति को समझाइस देकर टाल दिया है।

    क्या था पूरा मामला

    गौरतलब हो की सतना निवासी नैंसी तिवारी ने दीपावली की रात डॉमिनोज पन्ना नाका स्थित ब्रांच से पनीर टिक्का गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर किया था लेकिन उसकी जगह नॉनवेज पेपरानी गार्डिक ब्रेड डिलीवर हुआ था।जिसको लेकर सतना निवासी नैंसी तिवारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन में भी दर्ज करवाई थी।

    डॉमिनोज पर ताला जड़ने पॅहुचे थे बजरंगी

    वही जब यह जानकारी आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को मिली तो वे भड़क गए। मीट परोसने से बजरंगियों में रोष फैल गया और उन्होंने पन्ना नाका स्थित डोमिनोज रेस्टोरेंट पर ताला लगाने का ऐलान कर दिया। वे शनिवार शाम पन्ना नाका पर एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस ने तालाबंदी की स्थिति को टाल दिया।

    कार्यवाही का दिया आश्वाशन

    वही इसी दौरान फूड सेफ्टी टीम भी पहुंची और उसने रेस्टोरेंट में जांच कर सैंपल कलेक्ट किए। प्रदर्शनकारी तब माने जब उन्हें यह आश्वस्त किया गया कि जांच कराकर तीन दिन में कार्रवाई की जाएगी।

  • Satna News :एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने सतना में पशुओं के लिए चलाया टीकाकरण अभियान

    SATNA news :एकेएस वि.वि. के कृषि विभाग के रावे के विद्यार्थियों ने एक सराहनीय पहल करते हुए सतना के जिगनहट गांव में पशु टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय पशु चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने विद्यार्थियों को टीकाकरण प्रक्रिया के महत्व और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों में पशु स्वास्थ्य और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

    कृषि विस्तार शिक्षक अनूप शुक्ला और उनके सहयोगी बिपिन ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को पशुओं को होने वाली विभिन्न बीमारियों, जैसे मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले पशु मुख खुर गलघोंटू रोग, संक्रामक गर्भपात और गांठदार त्वचा रोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त पशुओं को अचानक तेज बुखार हो सकता है और इसके निवारण के लिए नियमित टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों ने इस बात पर जोर दिया कि नियमित टीकाकरण से पशुओं के स्वास्थ्य की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है।



    कार्यक्रम के अंत में किसानों ने छात्रों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपने पशुओं की बेहतर देखभाल करेंगे। अभियान के दौरान प्रदान किए जाने वाले निःशुल्क टीकाकरण पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के निशुल्क टीकाकरण किया गया । इस प्रकार का अभियान न केवल पशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि करने में सहायक होता है। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों की इस पहल को देखकर स्थानीय समुदाय में सकारात्मक बदलाव की आशा जगाई है। विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के दिन डॉक्टर एस एस तोमर और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए अधिकतम सीखने की सलाह दी है।

Back to top button