Satna News : पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही।
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन
दिनाँक 14/01/23 को सूचनाकर्ता दिलीप सेन पिता मुन्ना लाल सेन निवासी ग्राम पोड़ी थाना मैहर द्वारा अपनी माँ की एक्सीडेंट से मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर से थाना में मर्ग क्र 05/24 धारा 174 जा. फौ.कायम कर जांच में लिया गया,जांच दौरान थाना प्रभारी मैहर द्वारा मृतिका के शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान मृतिका की मृत्यु मारपीट से आई चोटों के कारण प्रतीत होने से थाना में अप क्र. 46/24 धारा 302,201 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका का लड़का दिलीप सेन जो शराबी प्रवित्ति का ब्यक्ति था जो आये दिन मृतिका के साथ मारपीट करता था। संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु मृतिका के लड़के दिलीप सेन पिता मुन्ना लाल सेन निवासी ग्राम पोड़ी थाना मैहर को पकड़कर कब्जे में लिया गया एवं बारीकी से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा अपनी माँ के साथ मारपीट कर हत्या करना कबूल किया गया।
जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी मैहर श्री अनिमेष द्विवेदी,उप निरी अशोक सिंह,सउनि रणजीत सिंह,प्रआर राघवेन्द्र सिंह,विपिन सोंधिया रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एपको डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
सतना,मध्यप्रदेश।। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व सतना शहर के भरहुत नगर के पुजारी गार्डेन के पास जीआरपी जबलपुर के तीन पुलिस कर्मियों द्वारा कथित नशे में होकर गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना अनुराग वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
Image credit by social Media
पुलिस अधीक्षक जिला सतना आशुतोष गुप्ता ने निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेल्वे जबलपुर के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चुनाव ड्यूटी के लिये जीआरपी जबलपुर से रक्षित केंद्र सतना में आमद हुये तीनों सुरक्षा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इनमें प्रधान आरक्षक 259 लल्लन राय, आरक्षक 333 महाराणा प्रताप और आरक्षक 32 सचिन के इस आचरण को पुलिस छवि को धूमिल करने वाला और अनुशासन के विपरीत और कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित पुलिस कर्मचारियों का मुख्यालय रक्षित केंद्र सतना नियत किया गया है। सभी कर्मचारी प्रतिदिन रोल कॉल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
सतना।। सतना पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में तत्काल अलग—अलग टीमों को लगा कर जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों में नाकाबंदी, सभी टोल नाकों को चेक कराया गया, जंगल सर्चिंग की गई, साथ में रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, कटनी एवं पन्ना जिलें में बकरी/बकरा खरीदने वाले व बेचने वालों को चेक कराया गया। एवं घटना दिनांक को छोटे वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई ।
IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES
वही फरियादी रमेश पाल पिता रमसखिया पाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर का रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं, बकरिया पालता हूं । ग्राम ढोलबजा में मडइया बनाकर रहता हूं । दिनांक 05/08/23 शनिवार को सुबह 10.00 बजे करीब अपनी पत्नी राधा पाल के साथ घर से 85 नग छोटी बड़ी बकरा – बकरियां चराने लेकर ग्राम उरदना के ढेडे जंगल तरफ गया था और बकरिया चरा रहा था, कि दोपहर करीब 02.00 बजे तीन चार व्यक्ति हाथ में डंडा कुल्हाडी लिये आये, जिन्हे मै नही पहचानता हूं और वह लोग मेरी बकिरया हांकने लगे, मैनें मना किया तो वे सभी तीन चार लोग मेरे साथ डंडा एवं लात घूसा से मारपीट करने लगे, तब मेरी पत्नी आकर बीच बचाव करने लगी।
तो उसे भी धक्का दे दिये, उक्त व्यक्ति मेरी बकरिया हाककर जंगल के अंदर ले गये, तब मैं और मेरी पत्नी गांव में आये और गांव वालों को बताये, तब गांव वाले भी जंगल में ढूंढे, तब मेरी 60 नग बकरा बकरिया मिली, मेरी 25 नग बकरा बकरिया कीमती करीबन 90,000/- रुपये की नही मिली है, मेरी बकरियों को वही तीन – चार लोग चोरी कर ले गये है, बकरियों की तलाश करते रहा, नही मिलने पर आज दिनांक 06/08/23 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं, कार्यवाही की जाये । रिपोर्ट पर अपराध क्र.290/23 धारा 382 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना आरोपीयों की पता तलास किया गया जो आरोपी राजीव उर्फ राजू सेन पिता चूडामणि सेन उम्र 35 वर्ष 2.नईम उर्फ शालू खान पिता मो. शरीफ खान उम्र 40 वर्ष,3.राजकुमार वर्मा पिता बाराती लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष सभी निवासी कबरई थाना कबरई जिला महोबा को दिनांक 10.08.23 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है दौरान विवेचना मामले मे धारा 394,395,394,120 बी ता.हि. व 11/13 एडी एक्ट,25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है । आरोपींयों को पेश न्यायालय किया गया है । माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना में दाखिल कराया गया है । मामले के अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी पता तलास की जा रही है ।
इस तरह सतना जिले के थाना मझगवां, बरौंधा, नागौद, एवं छतरपुर .पन्ना एवं कालिंजर में भी इस तरह के घटना कारित करना पाया गया है। वही महोबा से चलकर सतना पन्ना बार्डर के डेरा जंगलों के किनारे एवं शहरों के किनारे बनाकर गावो में बकरी रखने वाले स्थान चिन्हित कर रेकी कर एवं चरती हुई बकरियां को जंगल जंगल के अंदर बकरी चराने वाले महिला एवं पुरुषो के ऊपर निगाह रखकर रेकी कर बकरी चोरी करते थे एवं देख लेने पर मारपीट कर जंगलों में फेंक कर बकरी चोरी कर लेते थे ।मुख्य सड़क से दूर जंगल की आड़ लेकर सुनसान एवं दूरस्थ स्थान पर डेरा बनाते थे एवं जंगल किनारे लगे गांव घूम कर रेकी करते थे। एवम घटना कारित करने के बाद डेरा समेट कर अन्य स्थानों पर चले जाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
(1) राजीव उर्फ राजू सेन पिता चूडामणि सेन उम्र 35 वर्ष सा.कबरई थाना कबरई जिला महोबा
(2) नईम उर्फ शालू खान पिता मो. शरीफ खान उम्र 40 वर्ष सा.कबरई थाना कबरई जिला महोबा
(3) राजकुमार वर्मा पिता बाराती लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष सा. कबरई थाना कबरई जिला महोबा
फरार आरोपी
(1) लाला उर्फ जीजा पिता बड़े खान।
(2) धनेलाल खान
(3) भईया खान
(4) दोदो पिता बडे खान सभी निवासी बम्होरी चररवारी महोबा
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरी. शैलेन्द्र पटेल एवं उनकी टीम,थाना प्रभारी मझगवां निरी. आदित्य सेन एवं उनकी टीम,थाना प्रभारी नागौद निरी. पंकज शुक्ला एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी बरौंधा उप निरी. आशीष धुर्वे एवं उनकी टीम एवं तकनीकी सहयोग उप निरी. अजीत सिंह एवं सउनि दीपेश पटेल hc असलेंद्र सिंह रहे।
SATNA NEWS : विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 25 जुलाई को सतना जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मैहर और मझगवां के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।
IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES
उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल और सड़क भ्रमण मार्ग के स्थलों का जायजा लिया। मैहर नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों और नगरीय निकाय प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी दिशा-निर्देश दिये। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनी, एसडीएम मैहर सुरेश जादव, सीईओ प्रीतपाल सिंह बागरी, सीएमओ श्री गुप्ता, कार्यपालनयंत्री लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, कार्यपालनयंत्री आरईएस अश्विनी जैसवाल भी उपस्थित थे। विकासपर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान रामपुर बघेलान भी जायेंगे।
सतना।। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना से विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्य करे। सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी इलेक्शन मोड में आकर कार्य करना शुरू कर दें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखें।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक) मतदान केन्द्रों में भवन, फर्नीचर, रैम्प, पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करे। संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव संबंधी कार्य भी अभी से प्रारंभ कर दे।
Photo by social media
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, आरती यादव, सुरेश जादव, जेके वर्मा, एसके बैक, नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Photo by social media
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मोबाइल कनेक्टविटी भी देख ले। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अनुसार कुल 1949 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र शैडो एरिया में आते है। इनमें नागौद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 116-कुरैही, 117-पहाड़ी, 118-पहाड़ी, 119-हरदुआकला, 123-तुषगवां तथा अमरपाटन विधानभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 70-पठरा, 140-पपरा, 266-मूर्तिहाई, 267-डगनिया तथा 268-डगनिया शामिल है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के समय इन मतदान केन्द्रों में मोबाइल कनेक्टविटी के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे। इसी प्रकार जिले में गत विधानसभा निर्वाचन में 173 मतदान केन्द्र बल्नरेवल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्र थे। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 39, रैगांव के 26, सतना के 30, नागौद के 18, मैहर के 27, अमरपाटन के 6 तथा रामपुर बघेलान के 27 मतदान केन्द्र शामिल रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कर ले। ताकि निर्वाचन के पूर्व मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 86 हजार 570 मतदाता है। जिनमें से 8 लाख 59 हजार 548 पुरूष तथा 7 लाख 69 हजार 644 महिला मतदाता है। सूची में नाम जोड़ने, मतदाताओं के जेण्डर रेशियों को देखते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज कराने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपने क्षेत्रों का अभी से संयुक्त भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकित करे। ताकि ऐसे मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के समय आवश्यक व्यवस्थायें तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सके।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए तीन माह का समय है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों को अन्य कार्य भी करना पड़ता है। इससे अभी से निर्वाचन संबंधी कार्य करना प्रारंभ कर दे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन बिना कोई विवाद के शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये गये हैं। निर्वाचन में शामिल अधिकारी-कर्मचारी अपने अनुभव साझा करे।