Satna News: Villagers will block the roads demanding replacement of transformer

  • सतना न्यूज :ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे चक्काजाम

    सतना,मध्यप्रदेश।। उचेहरा विकासखंड क्षेत्र के कुलगढ़ी गांव के गायत्री नगर में लगा ट्रांसफॉर्मर विगत एक माह पहले जल गया था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युत कार्यालय में आवेदन दिया लेकिन किसी भी तरह का कोई ध्यान विभाग के द्वारा नहीं दिया गया और ना ही विश्वसनीय जवाब मिला।

    ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे चक्काजाम
    Photo credit by satna times

    जिसके कारण रात होते ही अंधेरा पसर जाता गर्मी से हालाकन है । वहीं संबर्सिबल पंप नहीं चलने से पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। अब सहनशक्ति खत्म हो चुकी है। अगर 5 जुलाई की दोपहर तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे ग्रामीणजन नागौद उचेहरा मार्ग को चक्काजाम करने विवश होंगे। गांव में स्कूल टोला का भी ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला हुआ है।

Back to top button