Satna News: Outstanding players were honored in the annual award ceremony of RPS Academy

  • Satna News :आरपीएस एकेडमी के वार्षिक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

    सतना,मध्यप्रदेश।। 1986 से जिले मे मार्शल-आर्ट्स की शुरुआत से लेकर अब तक बॉयज-गर्ल्स सभी की फिटनेस, उनके आत्मरक्षार्थ एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार कर रही आरपीएस मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी का वार्षिक सम्मान समारोह सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार कराते, जूडो एवं कुडो की सत्र 2023-24 में संपन्न हुई एक दर्जन से ज्यादा अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का विशेष सम्मान किया गया।

    आरपीएस एकेडमी के वार्षिक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम सतना के महापौर माननीय योगेश ताम्रकार रहे, अध्यक्षता जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह जी ने की, कुडो एसोसिएशन ऑफ सतना के अध्यक्ष रवि शंकर गौरी, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष सुभाष शर्मा उर्फ “डोली” सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के फाउंडर पुष्पराज सिंह जी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, जिला कराते के संरक्षक शैंकी कैला, योग के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध डॉ श्री मती अर्चना नीलांशु चतुर्वेदी, जिला कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार मंचासीन रहे। मां सरस्वती एवं स्वर्गीय आरपी सिंह के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं अतिथियों के स्वागत के उपरांत उत्कर्ष खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

    जिसमें प्रतीक सिंह जिन्होंने आयकर विभाग मुंबई में खेल कोटे से जॉब हासिल की है, एकलव्य अवॉर्डी गार्गी सिंह जो वर्तमान में साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप भूटान में है, दोनों के माता-पिता ने सम्मान ग्रहण किया।
    राष्ट्रीय स्वर्ण एवं पदक विजेता खिलाड़ियों में आर्यन प्रताप सिंह, आदर्शिता राज, आयुष प्रताप सिंह, अदिति कुशवाहा, शांभवी मिश्रा, अरनव सिंह सोमवंशी, विभोर प्रताप सिंह, ध्रुव प्रताप सिंह, नमन गर्ग, आयुष तिवारी, कुशाग्र चौधरी, अथर्व गुप्ता, अदिति शर्मा, कैरवी भगत, रितिका पांडे, धैर्य कुशवाहा अन्य चैंपियन खिलाड़ियों में भाव्या द्विवेदी, अथर्व द्विवेदी, अच्युत सिंह, मानस शुक्ला, अन्वीक्षा वर्मा, प्रथम कुमार तिवारी, रिया द्विवेदी, सौरभ त्रिपाठी, अभ्युदय सिंह, आदित्य देव त्रिपाठी उत्कृष्ट कोच के रूप में अभय सिंह भदोरिया, यश गुप्ता, एकेडमिक्स टॉपर में 10th में जिले में टॉप करने वाली वैभवी मिश्रा, रेगुलर खिलाड़ियों में अर्चित जैन और 4 वर्षीय नन्ही खिलाड़ी ख्याति सिंह का सम्मान ट्रैकसूट टी-शर्ट एवं गिफ्ट देकर किया गया।

    कार्यक्रम के दूसरे चरण में विगत दिनों संपन्न हुई बेल्ट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। खिलाड़ियों को परंपरा अनुसार सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों द्वारा बेल्ट प्रदान किए गए एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

    जानकारी देते हुए चीफ इंस्ट्रक्टर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि जिले में मार्शल-आर्ट्स के जनक स्वर्गीय शिहान रामायण प्रताप सिंह द्वारा शुरू की गई आरपीएस मार्शल आर्ट्स एकेडमी मे कराते के साथ ही कुडो एवं जूडो फेडरेशन स्टेट एवं नेशनल, स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग के स्टेट एवं नेशनल, इंडिया ओपन, इंडिपेंडेंस कप, अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो एवं फेडरेशन कप कुडो टूर्नामेंट, ग्वालियर ओपन आदि में पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। महापौर योगेश ताम्रकार जी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों में जोश भरते हुए उनको प्रेरणा दी की हर एक व्यक्ति और क्षेत्र मूल्यवान है, चाहे वह खेल हो या पढ़ाई या कुछ और, आप निरंतर किसी एक चीज में काम करिए आपको निश्चित रूप से उसमें सफलता मिलेगी। इस मंच से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं का सम्मान इसका एक जीता जागता उदाहरण है। जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह जी ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें नए खिलाड़ियों अच्छा करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की अहम भूमिका है। ऐसे सम्मान से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना एवं उत्कर्ष प्रदर्शन की ललक पैदा होती है। सम्मान समारोह के इस गरिमामय कार्यक्रम में 200 से ज्यादा खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे। सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों में रामायण सिंह परिहार, आदित्य प्रताप सिंह, नमन उपाध्याय, सजदा परवीन, प्राची सिंह, श्रोता मलिक, नेहा सोनी, सोनिका कुशवाहा आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अंबुज सिंह एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष पदम रंजन मिश्रा ने किया।

Back to top button