Satna News: Daughter’s box launched in Uchehra under the guidance of IPS Vidita Dagar

  • Satna News :IPS विदिता डागर के मार्गदर्शन पर उचेहरा में बेटी की पेटी का शुभारंभ

    Satna News :सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन पर एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आईपीएस सुश्री विदिता डागर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक सतीश मिश्रा के द्वारा आईटीआई कॉलेज उचेहरा में बेटी की पेटी का शुभारंभ किया गया ।

    उचेहरा में बेटी की पेटी का शुभारंभ
    उचेहरा में बेटी की पेटी का शुभारंभ

    जिसमे कॉलेज के क्षात्राओं एवम क्षात्रो को एसडीओपी महोदया द्वारा आवश्यक समझाइश दी जिसमे उनके ऊपर होने वाले किसी भी तरह के अपराध या किसी भी तरह की गोपनीय सूचना व जानकारी को बेटी की पेटी के माध्यम से थाने को अवगत करा आवश्यक कार्यवाही की जा सके इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य श्री राकेश मिश्रा व कॉलेज के स्टाफ तथा थाना उचेहरा का स्टाफ मौजूद रहा ।

Back to top button