Satna mp

  • जामुन का लालच देकर झाड़ियों में ले गाया, चचेरे भाई ने चार साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी

    Satna News : एमपी के सतना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 18 साल के लड़के ने अपनी ही 4 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना उचेहरा थाना क्षेत्र में हुई है। बच्ची आंगनबाड़ी से लौट रही थी, तभी लड़के ने उसे मीठे जामुन का लालच देकर रेलवे ट्रैक के पास ले गया। वहां उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    छात्रा से घर मे घुसकर किया दुष्कर्म
    Photo credit by Google
    जामुन का लालच दिया

    यह घटना सोमवार को हुई। बच्ची आंगनबाड़ी से वापस आ रही थी। वह अपने घर के पास जामुन बीन रही थी। तभी उसका चचेरा भाई, जो 18 साल का है, वहां आया। उसने बच्ची मीठे जामुन देने का वादा किया। फिर वह उसे पास के रेलवे ट्रैक की तरफ ले गया।

    सुनसान झाड़ियों में किया दुष्कर्म

    पुलिस के अनुसार, लड़के ने सुनसान झाड़ियों में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ महिलाएं खेतों से लौट रही थी। उन्होंने बच्ची की चीखे सुनी। वे तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी युवक ने उन पर पत्थर फेंकने की कोशिश की। लेकिन महिलाओं ने बच्ची को बचाया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया।

    आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की गहराई से जांच करेंगे।

  • सतना शहर में ‘स्पा सेंटर’ की आड़ में देह व्यापार का खुला खेल, कई इलाकों में सक्रिय गिरोह

    सतना। शहर की तेज़ी से बढ़ती चकाचौंध के बीच अब स्पा और मसाज सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का घिनौना कारोबार फल-फूल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शहर के रीवा रोड, खेरमाई रोड, पतेरी रोड सहित कई स्थानों पर खुलेआम चल रहे इन कथित सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों का खेल बिना किसी डर के संचालित हो रहा है।

    सतना शहर में 'स्पा सेंटर' की आड़ में देह व्यापार का खुला खेल, कई इलाकों में सक्रिय गिरोह

    स्थानीय लोगों और कुछ जागरूक सामाजिक संगठनों की मानें तो कई स्पा सेंटरों में अश्लीलता का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है, जहां बाहर से आई युवतियों और महिलाओं का शोषण किया जा रहा है।

    यह गिरोह सतना सहित अन्य जिलों से भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया और कोड वर्ड्स का सहारा ले रहे हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ शहर के बीचों-बीच हो रहा है, और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं।

  • Satna News : सराफा दुकान पर बीआईएस टीम की दबिश, बाजार में हड़कंप

    Satna BIS Raid News :शहर के राजेंद्र नगर स्थित एक प्रतिष्ठित सराफा दुकान में शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भोपाल की चार सदस्यीय टीम ने अचानक दबिश दी। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही सराफा बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

    सतना: सराफा दुकान पर बीआईएस टीम की दबिश, बाजार में हड़कंप
    सतना: सराफा दुकान पर बीआईएस टीम की दबिश, बाजार में हड़कंप

    सूत्रों के अनुसार, BIS की टीम दुकानदार द्वारा बिना मानक हॉलमार्किंग के गहनों की बिक्री और गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों के आधार पर जांच करने पहुंची। टीम द्वारा दुकान की पूरी जांच की जा रही है और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल टीम द्वारा आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

     

    खबर अपडेट की जा रही है…

     

  • अजब गजब एमपी: सड़क के बीचोबीच खड़ा हैंडपंप, ठेकेदार की “जुगाड़ इंजीनियरिंग” देख सब हैरान!

    Maihar News :विकास के नाम पर कई बार ऐसी लापरवाहियां हो जाती हैं कि समझ ही नहीं आता हँसा जाए या सिर पकड़ा जाए।मध्यप्रदेश के मैंहर जिले से एक ऐसा ही अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप को जस का तस छोड़ दिया गया है।हैंडपंप न ही हटाया गया है, न शिफ्ट किया गया है। बस उस पर ही सड़क बिछा दी गई है।

    दरअसल पूरा मामला मैहर जिले के रामनगर अंतर्गत जिगना भैसरहा मार्ग का है, जहां MPRDC की निगरानी में काम कर रही शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मानो इंजीनियरिंग को मज़ाक बना दिया हो।यहाँ 168 करोड़ रुपये की लागत से रामनगर से गोविंदगढ़ के बीच सड़क को सिंगल लेन से डबल लेन में बदला जा रहा है। लेकिन ठेकेदार ने भैसरहा गांव के पास मौजूद हैंडपंप को नजरअंदाज कर, सीधे उसके ऊपर से सड़क बना दी है।अब नतीजा ये है कि पक्की सड़क के बीचोबीच लोहे का हैंडपंप तन कर खड़ा है।जो कभी गांव वालों की प्यास बुझाता था, अब वाहनों के लिए खतरे की घंटी बना खड़ा है।

    इसी हैंडपंप से ग्रामीण अब तक बुझाते थे अपनी प्यास

    सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि गांव में यही एकमात्र हैंडपंप था। जिससे गर्मियों में ग्रामीण पानी भरते थे। अब ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। गांववालों का कहना है कि प्रशासन ने न तो वैकल्पिक व्यवस्था की और न ही उनकी परेशानियों पर ध्यान दिया।

    कभी भी हो सकता है हादसा

    स्थानीय निवासी बताते हैं कि यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी इस हैंडपंप से टकराकर गंभीर हादसा हो सकता है।हालांकि यह मामला विकास कार्यों में ज़मीनी हकीकत की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है।

    क्या बोले संभागीय कमिश्नर

    रीवा संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि यह मामला हमारे सज्ञान में आया है कि रामनगर और गोविंदगढ़ के बीच में सड़क का निर्माण हो चुका है।लेकिन हैंडपंप नही हटाया गया है।चूंकि यह सड़क के बीचों बीच हैंडपंप लगा है जो कि दुर्घटना का कारण बन सकता है।ऐसी स्थिति में हमने सम्बंधित एजेंसी को हैंडपंप हटाने के लिए निर्देशित कर दिए गए है।

  • केजेएस सीमेंट में सुरक्षा गेट मीटिंग का आयोजन, नुक्कड़ नाटक से बढ़ाई गई सुरक्षा जागरूकता

    Maihar News :केजेएस सीमेन्ट राजनगर मैहर में विगत दिवस सुरक्षा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।इस सुरक्षा सभा में सीईओ संजय त्यागी, सिविल हेड बीके ठाकुर, माइंस हेड वीएस राठौर, एचआर हेड विकास रायजादा एवं प्रोसेस हेड राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    केजेएस सीमेंट में सुरक्षा गेट मीटिंग का आयोजन, नुक्कड़ नाटक से बढ़ाई गई सुरक्षा जागरूकता

    लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए माइंस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा थीम “माइनिंग और मटेरियल परिवहन” विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गई ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

    सेफ्टी हेड प्रमोद पयासी द्वारा पिछले माह घटित घटनाओं की जानकारी देने के बाद लोगों का आव्हान किया गया कि “आप लोग प्लांट में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को रिपोर्ट करिए ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।” इस अवसर पर पिछले माह प्लांट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।

    कंपनी के सीईओ संजय त्यागी ने अपने उद्बोधन में लोगों से कहा कि कार्य के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों पर ध्यान रखें ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना न हो। गर्मी के इन दिनों में विशेष सावधानी बरतें ताकि किसी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। श्री त्यागी ने कर्मचारियों से प्लांट परफॉर्मेंस पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया ताकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए लक्ष्य को पूरा किया जा सके।कार्यक्रम के अंत में सेफ्टी हेड श्री पयासी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।

  • सतना के हर्ष पांडेय ने MP बोर्ड 12वीं में किया कमाल, मैथ्स संकाय में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

    Satna News :मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 2024-25 सत्र के 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार के परिणामों में सतना जिले का दबदबा देखने को मिला है। जहां मैहर की प्रियल द्विवेदी ने प्रदेश में टॉप किया, वहीं सतना उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट क्रमांक-1 के छात्र हर्ष पांडेय ने मैथ्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। हर्ष ने 500 में से 490 अंक अर्जित किए हैं और वे प्रदेश के टॉपर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि के बाद उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

    पढ़ाई के प्रति गंभीर, तकनीक का भी सहारा

    हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय ऑनलाइन कोचिंग, स्कूल शिक्षकों और परिवार के सहयोग को दिया है। बातचीत में उन्होंने बताया कि मैथ्स चुनने का कोई विशेष कारण नहीं था, लेकिन अब इस सफलता ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। उनका अगला लक्ष्य कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना है और वे भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

    हर्ष के पिता वकील मा है ग्रहणी

    हर्ष के पिता सुनील पांडेय पेशे से वकील हैं, जबकि मां रजनी पांडेय गृहिणी हैं। एक साधारण लेकिन पढ़ाई को महत्व देने वाले परिवार से आने वाले हर्ष की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि संसाधन सीमित होने के बावजूद भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

    शिक्षकों और परिजनों ने दी बधाई

    हर्ष की इस उपलब्धि पर उनके विद्यालय के शिक्षकों, सहपाठियों और परिजनों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं। विद्यालय में विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष को विद्यालय की शान और प्रेरणा का प्रतीक बताया।

    विंध्य क्षेत्र में छात्रों का दबदबा

    इस वर्ष विंध्य क्षेत्र से आए परिणामों में खास बात यह रही कि सतना और मैहर के छात्रों ने प्रदेशभर में टॉप स्थान हासिल किए। यह क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों के मेहनती स्वभाव को दर्शाता है।हर्ष पांडेय की यह सफलता विशेषकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर दृढ़ निश्चय, मेहनत और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी छात्र किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है।

  • सतना गोलीकांड: TI लाइन अटैच, 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार; 30 हजार का इनाम, 12 टीमें तलाश में जुटीं

    Satna News :सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे बाद भी आरोपी आदर्श शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह हमला 28-29 अप्रैल की दरमियानी रात थाने की बैरक में हुआ था। लापरवाही को लेकर एसपी आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

    Satna breaking news

    आदर्श शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीमें तैनात की हैं, जो मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में भी उसकी तलाश कर रही हैं। आरोपी की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। खुद एसपी मामले की निगरानी कर रहे हैं।



    जानकारी के मुताबिक, आदर्श शर्मा के खिलाफ पहले से जिले में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें दो मामले कोलगवां थाने में, एक कोटर थाने में मारपीट से जुड़ा, और एक मामला जैतवारा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर उपद्रव का है। आरोपी गांव की बजाय शहर के संतोषी माता मंदिर इलाके में ज्यादा देखा जाता था।

  • Satna: थाना के अंदर नकाबपोश बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली,आरोपी फरार,एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना,देखे वीडियो

    Satna News :मध्य प्रदेश के मऊगंज में पुलिस पर हमले के बाद एमपी के सतना जिले से पुलिस पर गोली चलाने की वारदात सामने आई है। जहाँ देर रात थाना परिसर के अंदर एक नकाबपोश बदमाश ने बैरक में घुसकर हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मार दी है।आनन फानन में हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल सतना लाया गया जहाँ से उन्हें रीवा के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है।

    थाना के अंदर नकाबपोश बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली,आरोपी फरार,एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना
    थाना के अंदर नकाबपोश बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली,आरोपी फरार,एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

    दरअलस सतना जिले के जैतवारा थाने में स्थित बैरक में ही हेड हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग रहते है। ड्यूटी के बाद वह फुरसत होकर भोजन करने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक एक नकाबपोश युवक बैरक में दाखिल हुआ और बिना कुछ कहे कट्टे से फायर कर दिया है। गोली सीधे पुलिसकर्मी के कंधे में लगी है। वारदात के बाद नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गया है। घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मी को उनके साथियों ने सतना जिला अस्पताल पहुंचाया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया गया है।जहाँ उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही रीवा एसपी विवेक सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी घायल हेड कॉन्स्टेबल को देखने अस्पताल पहुंचे है।

    मुह ढंक कर पहुचा था बदमाश

    प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को दिए बयान में बताया कि गोली चलाने वाला युवक मुंह ढंके हुए था। लेकिन उन्हें शक है कि वह मेहुती निवासी अच्छू गौतम हो सकता है। गर्ग के मुताबिक, कुछ दिन पहले अच्छू की गाड़ी खड़ी करवाई गई थी, जिससे वह नाराज था और इसी रंजिश में उसने हमला किया हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

    मऊगंज के बाद सतना में पुलिस पर हमला

    यह घटना न केवल पुलिस महकमे बल्कि आम जनता के बीच भी भय का माहौल पैदा कर रही है। जब थाने जैसे सुरक्षित परिसर में भी पुलिसकर्मी पर हमला हो सकता है, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रह सकते हैं? हाल ही में मऊगंज में भी पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।फिलहाल, पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

    वही घटना को लेकर एमपी कांग्रेस ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बेशर्म और नाकारा मोहन सरकार में थाने में भी पुलिस सुरक्षित नहीं है!सतना जिले के जैतवारा थाने में बदमाशों ने थाने में घुसकर आरक्षक प्रिंस गर्ग को सीने में गोली मार दी!मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों का तमाशा देखती भाजपा सरकार में जंगलराज हावी है! अपराधों पर अपराध होते जा रहे हैं मगर सरकार तमाशबीन बनी हुई है!

  • नेशनल वीमेन स्टूडेंट पार्लियामेंट 2024-25 में एकेएस यूनिवर्सिटी की छात्राओं की शानदार सहभागिता

    सतना।। तृतीय एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा नेशनल वीमेन स्टूडेंट पार्लियामेंट 2024 25 का आयोजन 2 से 4 अप्रैल के बीच किया गया। आयोजित महिला छात्र संसद के ऐतिहासिक छात्र सम्मेलन में एकेएस विश्वविद्यालय सतना से अनुपमा पटनहा,सुधीक्षा सिंह बघेल एवं अनु कुमारी ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे देश के सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में स्थान प्राप्त कर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया।

    सतना

    उन्होंने एंपावरिंग वॉयस शेपिंग फ्यूचर्स विकसित भारत विषय पर व्याख्यान देकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। यह उपलब्धि एसएसडी विभाग में पदस्थ एसि. प्रो.प्रतीक निगम के मार्गदर्शन मे अर्जित की है। एसएसडी फैकल्टी निगम ने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य भविष्य में भारत के आगामी महिला छात्र नेताओं को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है । आयोजन सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, उड़ीसा में आयोजित हुआ। स्टूडेंट्स की सहभागिता एवं उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुपमा पटनहा, सुधीक्षा सिंह बघेल एवं अनु कुमारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

     

  • एकेएस यूनिवर्सिटी की एमबीए स्टूडेंट छाया मिश्रा का बव्या हेल्थ सर्विसेज में एचआर एग्जीक्यूटिव पद पर कैंपस चयन

    सतना।। एकेएस यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट स्टूडेंट छाया मिश्रा का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने और सफलतापूर्वक उसे पार करने के बाद हुआ है। उनका सिलेक्शन शानदार पैकेज के साथ विजयवाड़ा क्षेत्र के लिए हुआ है। छाया मिश्रा को बव्या हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एचआर एग्जीक्यूटिव का पद ऑफर हुआ है। छाया एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर एचआर की छात्रा हैं।

    एकेएस यूनिवर्सिटी की एमबीए स्टूडेंट छाया मिश्रा का बव्या हेल्थ सर्विसेज में एचआर एग्जीक्यूटिव पद पर कैंपस चयन
    एकेएस यूनिवर्सिटी की एमबीए स्टूडेंट छाया मिश्रा का बव्या हेल्थ सर्विसेज में एचआर एग्जीक्यूटिव पद पर कैंपस चयन

    प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के स्टूडेंट का विभिन्न कंपनियों में निरंतर प्लेसमेंट हो रहा है। सभी संकाय के स्टूडेंट्स को इसका निरंतर लाभ भी मिल रहा है। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी एवं छाया मिश्रा के मैनेजमेंट फैकल्टीज ने छाया के एचआर मैनेजर बनने पर उनकी निरंतर प्रगति की कामना कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। छाया ने अपने सिलेक्शन का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और विश्वविद्यालय की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली को दिया है।

Back to top button