SAMVEDNA WELFARE SOCIETY

  • Mother’s day : मदर्स डे में संवेदना टीम की अनोखी पहल,वृद्धाश्रम में साड़ी एवं फल बांटकर मनाया मदर्स डे

    सतना।।आज ज़िंदगी को क़रीब से देखा.. जब दूसरों में ख़ुद को देखा .. सिर्फ़ एक बार महसूस कर के देखिए उस माँ का दिल .. जिसको पता भी नहीं है कि मात्र दिवस जैसा दिन भी मनाया जाता है … वो तो सिर्फ़ जन्मदिन जानती थी मदर्स डे में संवेदना

    टीम नीमी में स्वर्गीय श्री लालता प्रसाद खरे वृद्धाश्रम में साड़ी एवं फल बाँट कर मनाया माताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा कवितायें सुनाई इस सराहनीय कार्य में टीम के अध्यक्ष गौरव शुक्ला, उपाध्यक्ष आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, संरक्षक अभिनव सिंह ,स्वस्तिक दास एवं कर्णिका सिंह मौजूद रही

  • Satna News : लगातार जारी है संवेदना की रसोई मुहिम,लोगो द्वारा की जा रही इस मुहिम की सराहना

    सतना,मध्यप्रदेश।।संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल,जिसमें 5 रुपये में भरपेट भोजन संवेदना रसोई के ज़रिए लोगों को मुहैया कराया जा रहा है यह मुहिम लगातार चल रही है।संवेदना की रसोई सतना रेलवे स्टेशन में चलाई जा रही है एवं इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
    टीम संवेदना ज़िलेवसियों से अपील करती है की इस मुहिम में आगे आयें और हम सबका सहयोग करे

    ताकि इस मुहिम को लगातार सुचारु रूप से चलाया जा सके और जरूरतमंद लोगों तक लगातार भोजन पहुँचाया जा सके। मुहिम में जुड़ने के लिए दिए गए नम्बर में सम्पर्क कर सकते है। मोबाइल नम्बर 9752079426

  • संवेदना वेलफेयर सोसायटी की 5 रुपये में भरपेट भोजन की मुहिम लगातार जारी

    सतना।। कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में अग्रसर सामाजिक संस्था संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल, संवेदना की रसोई से जरूरतमंदों को केवल ₹5 में भरपेट भोजन कराया गया.. यह भोजन मुफ़्त में नहीं है क्योंकि यह ₹5 आपका स्वाभिमान है .. इसे ख़ुशी ख़ुशी सभी लोगों ने

    स्वीकार किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. शुरुवात में 3 दिनों से संवेदना की रसोई सतना रेलवे स्टेशन में चलाई गई एवं इसे आगे भी जारी रखने का वादा पूरा करते हुए अब हर रविवार को संवेदना की रसोई का संचालन सतना रेलवे स्टेशन में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। इस सराहनीय कार्य में टीम के अध्यक्ष गौरव शुक्ला, उपाध्यक्ष आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, संरक्षक अभिनव सिंह ,स्वस्तिक दस एवं साक्षी सिंह मौजूद रहे।

  • संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल, अब 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, संवेदना रसोई में

    सतना।। कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में अग्रसर सामाजिक संस्था संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल, संवेदना की रसोई से जरूरतमंदों को केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया गया.. यह भोजन मुफ़्त में नहीं है क्योंकि यह 5 रुपये आपका स्वाभिमान है ..

    https://youtu.be/UOf7WnbnhTU

    इसे ख़ुशी ख़ुशी सभी लोगों ने दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. विगत 3 दिनों से संवेदना की रसोई सतना रेलवे स्टेशन में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलाई जा रही है एवं इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। इस सराहनीय कार्य में टीम की उपाध्यक्ष आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सचिव विकाश मिश्रा, सह सचिव कान्हा श्रीवास्तव, संरक्षक अभिनव सिंह एवं यश सराफ, पंकज सिंह और राजदीप सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button