Rewanews

  • MP : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा,कहा – नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही

    सतना।।पुलिस महानिदेशक कार्यालय रीवा में संभाग के पुलिस अधिकारियों की जोनल अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने की। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।

    आगामी एक महीने में कई पर्व और त्यौहार होंगे। दीपावली में चित्रकूट में विशाल दीपदान मेला आयोजित होगा। इनमें कानून व्यवस्था तथा यातायात सुगम बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जघन्य अपराधों तथा पाक्सों एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में आरोपी के दोषमुक्त होने पर समय सीमा में उसकी अपील कराये।

    यह भी पढ़ेSatna : कलेक्टर ने दी पुलिस एवं अर्द्ध-सैनिक बल के शहीदों को श्रद्धांजलि

    हेलमेट अभियान को लगातार जारी रखें। हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ उन्हें समझाइश दें। शिक्षण संस्थानों में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाये। लगातार कार्यवाही के कारण हेलमेट पहनने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी लगातार कार्यवाही करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रखते हुए गुमसुदा दर्ज बालक-बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपे।

    यह भी पढ़ेChitrakoot : कामदगिरी परिक्रमा में नारियल तोड़ने और पानी वाले नारियल के उपयोग पर लगा 6 माह का प्रतिबंध

    नशामुक्ति के लिए भी जागरूकता अभियान लगातार जारी रखे। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में संभाग के सभी जिले लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जोनल अपराध समीक्षा बैठक के साथ जोनल स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी एवं लोक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

  • विंध्य की पहली बघेली फिल्म बुधिया का ट्रेलर रिलीज,12 नवम्बर को MP- CG के सिनेमा घरों में होगी र‍िलीज

    रीवा,मध्यप्रदेश।।विंध्य की क्षेत्रीय बोली में पहली बघेली फीचर फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है जिसे सेंसर बोर्ड से अनुमति मिल गई है. बघेली फीचर फिल्म का नाम बुधिया है जिसका आज कलेक्टर एसपी व स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला ने रिमोट कंट्रोल दबाकर ट्रेलर रिलीज किया है. 

    बघेली फीचर फिल्म बुधिया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तर्ज पर बनी है. जल्द ही ये बघेली फीचर फिल्म पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में देखी जाएगी. बघेली फिल्म के निर्माता अविनाश तिवारी है जो यू ट्यूब में बघेली कॉमेडी कलाकार के नाम से पूरे विंध्य में जाने जाते हैं.

    विंध्य की पहली बघेली फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म विंध्य की बघेली बोली पर बनी है और इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अनुमति दे दी है. इस फिल्म का नाम बुधिया है और यह फिल्म ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के तर्ज पर बनाई गई है. बुधिया फिल्म 12 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी.

    यह भी पढ़े – हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आयी Jasmin Bhasin, तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस, तस्वीरे सोशल मीडिया में हो रही Viral

    फिल्म के निर्माता अविनाश तिवारी का कहना है कि हर बोली भाषा का परिचय एक फिल्म से होता है. हमने भी विंध्य की बोली बघेली भाषा को अपने फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का और जानने का प्रयास किया. हमारी यह फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर बनाई गई है.

    यह भी पढ़े – Satna News : अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने रैगांव विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

    बता दें क‍ि बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की फिल्म बुधिया की शूटिंग के दौरान फोटो सेशन को लेकर काफी व‍िवाद उठा था. इन फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था जिसको अविनाश तिवारी ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है. फोटो में दिखाई दे रहा था कि अविनाश तिवारी चप्‍पल पहनकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. 

  • Rewa News : एक्शन मोड़ में CM शिवराज, JE को किया निलंबित, रिव्यू मीटिंग में सख्त निर्देश- करप्शन पर हो जीरो टॉलरेंस की नीति, बेईमानों को भेजो जेल

    रीवा,मध्यप्रदेश।। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cmshivraj) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां हितग्राहियों को योजना का लाभ वितरण किया जा रहा है। दूसरी तरफ आम जनता से धोखाधड़ी करने वाले और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर भी गाज गिरने का सिलसिला जारी है। वहीँ लगातार मिल रही शिकायतों और सीएम शिवराज (cm shivraj) ने तत्काल एक्शन लेते हुए हनुमना में पदस्थ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है।साथ ही उनके कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए गए।

    सीएम ने रीवा जिले के अन्य सरकारी स्कीमों की योजना व समीक्षा भी की है। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन में अच्छा काम करने पर सीएम ने रीवा के सुशासन की तारीफ की है। बता दें कि रीवा 16 महीने से नंबर वन पर बरकरार है। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जितने भी नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन सब को मेरा बधाई संदेश दिया जाए। वही अनुचित राशि आदि मांग ली और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने पर 14 जीआरएस को पद से हटाया गया। साथ ही कुछ सचिवों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

    यह भी पढ़े – Satna Times News : तेज रफ्तार कार का कहर,तेज रफ्तार कार चालक ने 5 लोग को रौंदा, इलाके में मचा हड़कंप

    समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया है कि जनता के लिए जन हितैषी कार्यों पर अतिरिक्त राशि और अनुचित राशि की मांग करने वाले पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन पर FIR कर उन्हें जेल भेजा जाए। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और करप्शन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी बेईमान को छोड़ा नहीं जाएगा।

  • Rewa:भाई की नौकरी लगवाने डीएम के नाम का लिया सहारा, बोला- रीवा कलेक्टर बोल रहा हूं, जल्द करो कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति

    रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का नाम लेकर भोपाल के अधिकारी को झांसा देना एक युवक को महंगा पड़ गया है। यहां नकली कलेक्टर का ऑडियो रिकॉर्ड कर असली कलेक्टर को भेजने के बाद मामले का भंडाफोड़ हो गया। डीएम की शिकायत के बाद एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने झांसे बाज कलेक्टर की तलाश शुरू की है

    photo by google

    साइबर सेल की जांच में शातिर युवक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का निकला है। जिसको रविवार को गिरफ्तार कर रीवा जिला न्यायालय में पेश किया है। दावा है कि शातिर युवक ने अपने भाई गणेश द्विवेदी की नियुक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर में कराने के लिए पूरा प्लान रचा था। इसके विरूद्ध पूर्व में भी चोरहटा थाने और समान थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं।

    ऐसे हुआ खुलासा
    एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इन दिनों एमपी ई-कॉम के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती हो रही है। तीन दिन पहले यूपी के प्रयागराज जिले का निवासी नीलेश कुमार द्विवेदी (28) ने ई-कॉम के वरिष्ठ सलाहकार कमलेश सेन को फोन किया। कहा कि मैं रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प बोल रहा हूं। आपको गणेश द्विवेदी की हर हाल में नियुक्ति करना है। बात करने के तरीके से वरिष्ठ सलाहकार का शंका हुई। उन्होंने कहा कि कुछ देर से बात करते है।

    रिकॉर्डिंग ऑन, वार्तालाप रिकॉर्ड
    दोबारा मोबाइल नंबर में फोन आने के बाद वरिष्ठ सलाहकार ने रिकॉर्डिंग ऑन कर ली। झांसा देने वाले शातिर बदमाश के बात करने की टोंन कलेक्टर की तरह नहीं लग रही थी। अजीब तरीके का लहजा लगने के बाद पूरा वार्तालाप रिकॉर्ड कर भोपाल के अफसर ने रीवा कलेक्टर को भेज दिया। ऑडियो सुनने के बाद रीवा कलेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी।

    शनिवार को एफआईआर, रविवार को गिरफ्तार
    रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा भेजे गए ऑडियो का सुनने के बाद एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। तुरंत पुलिस ने शनिवार को एफआईआर कर आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर सेल की जांच में आरोपी नीलेश कुमार द्विवेदी की लोकेशन यूपी प्रयागराज मिलने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Rewa News : प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की बेदम पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पांच युवकों की तलाश

    रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो ।

    रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो में चार से पांच की संख्या में बदमाश एक युवक को निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर रही है।

    वीडियो में चार से पांच की संख्या में युवक एक युवक के साथ मारपीट करने के दौरान गाली-गलौज भी करते देखे जा रहे हैं। युवक की बेदम पिटाई की जा रही है इस दौरान वह बार-बार माफी भी मांग रहा था, लेकिन वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो भी बनाया जा रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

    इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है कि वीडियो वायरल होते ही संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Rewa News : 10 हजार की रंगदारी नहीं देने पर स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, वीडियो वायरल

    रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय के अंदर शिक्षक की खुलेआम पिटाई करने का वीडियो सामने आया है।

    शिक्षा के मंदिर में भी अपराधियों का बोलबाला दिख रहा है। रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय के अंदर शिक्षक की खुलेआम पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। गढ़वा गांव के एक दबंग ने शिक्षक से 10 हजार की रंगदारी मांगी थी जिसे नहीं देने पर दबंग ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़वा में पदस्थ शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की। शिक्षक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह पूरी घटना रीवा जिले गोविंदग़ढ़ थाना क्षेत्र के शिवपुरवा चौकी अंतर्गत ग़ढ़वा गांव की है। बताया जा रहा है की रंगदारी वसूली करने गए आरोपी की जब मंशा पूरी नहीं हुई तो उसने विद्यालय के बधाों के सामने ही शिक्षक की जमकर पिटाई शुरु कर दी। दरअसल यह घटना शनिवार की रीवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाला ग़ढ़वा की बताई जा रही है।ग़ढ़वा निवासी सरहंग पियूष विश्वकर्मा विद्यालय पहुंचा था। जहां शिक्षक ब्रजभान प्रसाद वर्मा से 10 हजार की रंगदारी मांग रहा था। जब शिक्षक ने मना किया तो आरोपित ने भरी स्कूल में ही शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी।

    मृतक छात्र के शव को अर्मेनिया से वापस लाने की प्रक्रिया पूर्णरीवा जिले के त्योंथर तहसील के मृतक छात्र आशुतोष द्विवेदी के शव को अर्मेनिया से वापस लाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा छात्र के शव को वापस लाने के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों एवं दिल्ली स्थित दूतावास से इस संबंध में चर्चा की थी। उनके प्रयासों से सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी हैं और शीघ्र ही औपचारिकताओं की पूर्ति कर छात्र का शव वापस आ जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि शव को सौंपने की औपचारिकताओं में जो जरूरते थी उसे पूरा करा दिया गया है और शीघ्र ही मृतक छात्र का शव वापस आ जाएगा।

  • Rewa News:स्वाइन फीवर से 2098 सुअर की हुई मौत,रीवा शहर में धारा 144 लागू,जानिए क्या है पूरा मामला ?

    रीवा. अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर शहर में तेजी से फैल रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में सूअर मर रहे हैं। पिछले दो सप्ताह के दौरान 2098 सूअरों के मौतों की जानकारी सामने आई है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने 70 सूअरों का निस्तारण कराया है। इसके एक दिन पहले तक 2028 सूअर मरे थी।

    प्रशासन ने रेड जोन में संक्रमित सूअरों को इंजेक्शन देकर मारने का अभियान शुरू किया है। रतहरा की बंसल बस्ती में दो दिन में 15 सूअर मारे गए है। यह वायरस अभी सिर्फ रीवा में ही फैला हुआ है। लिहाजा, भोपाल से संक्रमित सूअर मारने के लिए इंजेक्शन की खेप भेजी गई है।

    कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर रीवा शहर के साथ पूरे जिले में सूअरों की खरीदी-बिक्री व परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अफ्रीकन स्वाइन फीवर की जांच के लिए अधिकारियों व चिकित्सकों की टीमें तैनात की हैं। जहां पर अधिक संख्या में सूअरों की मौत हुई है, वहां रेड जोन घोषित कर एक किमी के दायरे के सूअर मारने के लिए मुहिम छेड़ी है।

    कलेक्टर ने मुआवजे की भी घोषणा की है। यह मुआवजा केवल उन्हीं पशु पालकों को दिया जाएगा, जिनके सूअरों को इंजेक्शन देकर मारने का कार्य होगा। मुआवजे की रकम वजन के आधार पर तय की गई है। एक क्विंटल तक के सूअर पर पंद्रह हजार रुपए का मुआवजा निर्धारित किया गया है। स्वयं से मरने वालों के पशुपालकों को अभी किसी तरह के मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।

    फिर से भेजा जाएगा सैम्पल
    शहर के कई हिस्सों में सूअरों की मौतें हो रही हैं। इसलिए सभी क्षेत्रों से सेंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि संबंधित क्षेत्र में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होगी तो नए सिरे से रेड जोन बनाकर इंजेक्शन देकर मारने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बताया गया है कि कई स्थानों पर नालों और नदियों के किनारे बड़ी संख्या में सूअरों की मौत हुई है। इसकी जानकारी नगर निगम को भी समय पर नहीं हो पा रही है। संजयगांधी अस्पताल के आसपास भी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं।

    उप संचालक पशु चिकित्सा रीवा डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर के चलते सूअरों की मौतें तेजी से हुई हैं लेकिन अब इसकी गति कुछ कम हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर नियंत्रण पाएंगे। इंजेक्शन देकर किलिंग का कार्य भी चल रहा है। नए सेंपल फिर जांच के लिए भेज रहे हैं, पुष्टि के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

  • Rewa News : पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नवरात्रि के पावन पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

    मुकुन्दपुर,रीवा।। मुकुन्दपुर में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई ढोल नगाड़ों के साथ भगवान की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही झांकी के साथ हजारों की तादात में लोग रहे मौजूद जगह जगह भगवान की आरती और भगवान के भक्तों का किया गया स्वागत भगवान के जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र सर्व धर्म सौहार्द के साथ मनाया गया नव रात्रि का पावन पर्व कार्यक्रम में सभी धर्मों के‌ लोग रहे मौजूद झांकी के साथ करतब दिखाते भक्तों के जयकारों से आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी पुलिस की टुकड़ियां झांकी के साथ चल रही थी साथ में ताला थाना प्रभारी एच,एल, मिश्रा,

    मुकुन्दपुर चौंकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी,समस्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा ले रहे थे साथ ही नायब तहसीलदार ताला दीपक द्विवेदी, हल्का पटवारी अमरदीप राठौर सहित राजस्व मुहकमा के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर मुकुन्दपुर से झांकी निकाली गई और मुकुन्दपुर चौराहे से होते हुए धोबहट मोड़ से घूमकर पुनः जगन्नाथ स्वामी मंदिर पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकृम रूप से भा,जी,पा मंण्डल अध्यक्ष ताला मनीष चतुर्वेदी कार्यकृम आयोजक लक्ष्मीकांत द्विवेदी अमितेश शुक्ला, बिंतेश शुक्ला ,मदन गोपाल त्रिपाठी ,छोटू सोनी ,राजेश गुप्ता ,राम जी सोनी , मिशन गुप्ता ,शिवम गुप्ता , रामनाथ शर्मा ,श्री कांत भारती ,संदीप त्रिपाठी, बलदाऊ गुप्ता ,राजभान गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता,उदय गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, यादवेन्द्र द्विवेदी, सहित हजारों की तादात में श्रृद्धालुओं ने दूरान्चल तक झांकी के साथ भ्रमण किया और और भगवान के जै जै कार से गूंजा सारा आभा मंण्डल।।

  • मछली पालन योजना के लक्ष्य पूरे नहीं होने पर रुकेगी वेतनवृद्धि – कमिश्नर

    सतना ।।कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित संभागीय बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में बड़ी संख्या में बारहमासी तालाब तथा अन्य बड़ी जल सरंचानाएं हैं। इनमें मछली पालन के द्वारा अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। सभी मछली पालन योग्य तालाबों को मछली पालन के पट्टे जारी कराएं। परंपरागत मछली पालकों को आधुनिक तरीके से मछली पालन का प्रशिक्षण दें। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संभाग के सभी जिलों में मछली पालन के पट्टे जारी कराएं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए भी निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। निर्धारित लक्ष्य पूरे न करने वाले अधिकारियों की वार्षिक वृद्धि अवरूद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।


    कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में मछली पालकों को चार-चार हजार किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी उपलब्धि सभी जिलों में बहुत कम है। सभी मछली पालक किसानों के आवेदन पत्र बैंकों में दर्ज कराएं। बैंकों से सतत संपर्क करके इन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराएं। जिससे मछली पालक अपनी मछली पालन की छोटी-मोटी जरूरतें केसीसी के माध्यम से पूरी कर सकें। कमिश्नर ने मछली उत्पादन तथा मत्स्य बीज उत्पादन पर कम उपलब्धि पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में जब लक्ष्य से अधिक मत्स्य बीजों तथा मछली का उत्पादन हो सकता है, तो विभाग बहुत पीछे क्यों रह गया है। यह अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। कमिश्नर ने मछुआ प्रशिक्षण तथा मछुआ सहकारी समितियों से अपात्र एवं निष्क्रिय सदस्यों को बाहर करने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक सतीश निगम, सहायक संचालक रीवा शिवेन्द्र सिंह तथा अन्य जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • समाजसेवी देवेंद्र द्विवेदी नियुक्त हुई BJYM के जिला मंत्री


    रीवा।। समाजसेवी जय महाकाल सेवा संघ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र द्विवेदी जी का सक्रिय राजनीति में हुआ पदार्पण, भारतीय जनता युवा मोर्चा रीवा जिला मंत्री का पदभार संभाला।

    देवेंद्र द्विवेदी जी के नए दायित्व ग्रहण करने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर भारी उत्साह देखने को मिला, प्रिंस उपाध्याय, अंशु त्रिपाठी, विनय तिवारी, राहुल कुशवाहा, राज राखन पटेल, अवधेश सिंह, पंकज मिश्रा, राजीव शर्मा, रावेंद्र द्विवेदी, राज द्विवेदी, प्रदीप गौतम सुमन, ओंकार श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, अमित सिंह इत्यादि सामाजिक क्षेत्र एवं रीवा के गणमान्य जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की।श्री देवेंद्र द्विवेदी जी ने नए दायित्व मिलने पर पूर्व मंत्री व रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल जी, सांसद जनार्दन मिश्रा जी, सेमरिया विधायक के. पी. त्रिपाठी जी, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी जी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व महाराजा ग्रुप चेयरमैन श्री देवेंद्र सिंह जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री विकास मिश्रा जी, जिला महामंत्री श्री नरेंद्र शर्मा जी का आत्मीय आभार व्यक्त किया।

Back to top button