Rewa times

  • Rewa News :रेलवे लाइन के लिए 15 मई तक भू-अर्जन अनिवार्य रूप से पूरा करें , उप मुख्यमंत्री ने की रेल परियोजनाओं की समीक्षा

    Rewa News : कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में शनिवार को आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा यह रेलवे लाइन विन्ध्य के विकास की जीवन रेखा है। विन्ध्य नैसर्गिक संसाधनों से भरपूर है। ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण, रीवा एयरपोर्ट के निर्माण तथा विन्ध्य में नर्मदा नदी का पानी पहुंचने से पूरे क्षेत्र के विकास को पंख लग जाएंगे। इस क्षेत्र में इतना तेजी से विकास होगा कि कोई क्षेत्र इसकी बराबरी नहीं कर पाएगा।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    कलेक्टर सीधी और सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए आवश्यक जमीनों का 15 मई तक अनिवार्य रूप से भू अर्जन करें। भू अर्जन के संबंध में राजस्व अधिकारी तथा रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे करके भू स्वामियों की आपत्तियों का निराकरण करें। शासन के मापदण्डों के अनुसार जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान करें।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण में देरी के कारण सभी को नुकसान हो रहा है। परियोजना की लागत लगातार बढ़ रही है। रेलवे लाइन का निर्माण समय पर पूरा हो जाता तो इस पूरे क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, चिकित्सा तथा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होता। भू अर्जन की कार्यवाही पूरा होने तक रेलवे के अधिकारी निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही पूरी कर लें।

    रेलवे लाइन में बनने वाली टनल, बड़ी पुल, रेलवे स्टेशन तथा अन्य बड़े निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही तीन माह में पूरा कर लें जिससे जमीन का अधिग्रहण होते ही निर्माण कार्य  तेजी से शुरू हो जाए। भू अर्जन में किसी भी तरह की बाधा आने पर संबंधित जिले के कलेक्टर को सूचना दें। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से निर्माण कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है तो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि रेलवे के अधिकारी गोविंदगढ़ से सीधी तक का निर्माण कार्य तेजी से कराएं।

    कलेक्टर सिंगरौली चार गांव के छूटे हुए किसानों के भू अर्जन की कार्यवाही 31 मार्च तक पूरी कर दें। कलेक्टर सिंगरौली धारा 11 की कार्यवाही की तिथि को आधार मानते हुए रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर शेष 6 गांवों में जमीनों का सत्यापन करा लें। इन गांवों में 15 मई तक भू अर्जन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूरी कर लें। बैठक में कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने बताया कि जिले में रेलवे के लिए कुल 258 हेक्टेयर जमीन का भू अर्जन किया जाना है। इनमें से केवल 24 हेक्टेयर का भू अर्जन शेष है। इसे मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर सिंगरौली ने बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल होकर बताया कि भू अर्जन की जाने वाली जमीनों में धारा 11 की स्थिति में जो परिसम्पत्तियां हैं उनका मुआवजा देते हुए भू अर्जन के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। भू अर्जन की कार्यवाही 15 मई तक पूरी हो जाएगी।

    बैठक में रेलवे के मुख्य अभियंता जीएस मीणा ने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण के लिए प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। सतना और रीवा जिले में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सीधी जिले में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पन्ना से सतना के बीच भी निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना का कार्य वर्ष 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भू अर्जन अधिकारी द्वारा जिन व्यक्तियों को पात्र माना जाएगा उन सभी को निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है। बड़े निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही अगस्त माह तक पूरी कर ली जाएगी। परियोजना में 15 सितम्बर से पूरी तेजी के साथ कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा रेलवे के अधिकारी आरके स्वाई, सुनील कुमार, जोन सिंह मीणा उपस्थित रहे।

  • Rewa News :लाइन अटैच करने पर एसआई ने टीआई को मारी गोली, कंधे में फंसी गोली, भोपाल-जबलपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम

    रीवा: सिविल लाइन थाना में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी कक्ष से गोली चलने की आवाज  आ गई. आनन फानन में पुलिस स्टाफ जब थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंचा तो देखा थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा लहू लुहान है और उप निरीक्षक बीआर सिंह बंदूक ताने खड़े हैं, किसी तरह स्टाफ ने घायल थाना प्रभारी को कक्ष से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया और आरोपी उप निरीक्षक को कक्ष में ही बंद कर दिया.

    Image credit by social media

    लाइन अटैच की वजह से मारी गोली

    बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक बी आर सिंह सिविल लाइन थाना में पदस्थ है. कुछ दिन पहले उन्हें किसी कारण से लाइन हाजिर किया गया था, जिसका दोषी वो थाना प्रभारी को मान रहे थे. आज दोपहर आरोपी उप निरीक्षक थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को कक्ष में अकेला पा कर उनसे विवाद करने लगा इसी दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और कंधे में फायर कर दिया. गोली कंधे में जा धंसी, गोली की आवाज सुनकर स्टाफ अंदर पहुंचा और किसी तरह उप निरीक्षक को समझाते हुए घायल टीआई को कक्ष से बाहर निकाला.

    इसे भी पढ़े – Satna News :प्रियांशा उरमलिया नवमतदाता युवती सम्मेलन की प्रभारी नियुक्त

    नशे में उप निरीक्षक

    वहीं ये भी सामने निकल कर आ रहा है कि उप निरीक्षक बी आर सिंह काफी नशे में थे और लाईन हाजिर होने से काफी नाराज थे. स्टाफ ने घायल टीआई को प्राईवेट अस्पताल मिनर्वा में भर्ती कराया जहा खून चढ़ाने सहित अन्य उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया लेकिन गोली नहीं निकाल पाए. अब भोपाल और जबलपुर से चिकित्सकों की टीम आ रही है, जो ऑपरेशन कर गोली निकालेगी. फिलहाल टीआई की हालत सामान्य है.

    इसे भी पढ़े – Satna News :मोहर्रम के पावन पर्व पर कर्बला शरीफ पहुंचे सतना महापौर

    विवाद के चलते मारी गोली
    वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने कहा कि किसी बात को लेकर सब इंस्पेक्टर और टीआई के बीच विवाद हुआ था. जिस पर उन्होंने गोली मार दी. टीआई का इलाज जारी है. अभी उनकी हालत सामान्य बनी हुई है. वही सब इंस्पेक्टर ने खुद को थाने के टीआई कक्ष में बंद रखा है. जिन्हे समझा कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही घटना की जांच की जा रहीं है.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    घायल थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा का हाल चाल जानने पूर्व मंत्री व रीवा विधायक अस्पताल पहुंचें है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी की हालात स्थिर है, कंधे में फंसी है. गोली अभी निकाली नहीं जा सकी है. इसके लिए भोपाल चिरायु से और जबलपुर से चिकित्सकों को बुलाया है. 3 से 4 घंटे में वो रीवा पहुंच जायेंगे. तब तक घायल को स्टेबलिश रखने रीवा के डॉक्टर प्रयास कर रहे है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सबसे जरूरी है थाना प्रभारी की जान बचाना. जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. Source zee news

Back to top button