Ramkhelawan patel

  • MP News :राज्यमंत्री रामखेलावन ने काफिला रुकवाकर सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल

    SATNA NEWS, सतना।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को  रामनगर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    MP News :राज्यमंत्री रामखेलावन ने काफिला रुकवाकर सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल
    Image credit satna times

    इस दौरान नारायणपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार जोबा निवासी सुनील केवट एवं नारायणपुर निवासी सुरेंद्र बैस को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देख अपने काफिले को तत्काल रुकवाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल दोनों घायलों कोे अपने निजी वाहन से सिविल अस्पताल रामनगर भेजा व संबंधित स्वास्थ्य टीम से फ़ोन पर चर्चा कर उनके उत्तम उपचार हेतु निर्देशित किया।

    MP News :200 रूपये के चलते स्वीपर की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, जाने पूरा मामला

  • गांवों की समस्यायों को जानने का जरिया है जनसंवाद कार्यक्रम- राज्यमंत्री

    सतना।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने जनसंवाद कार्यक्रम के द्वितीय दिवस शनिवार को अमरपाटन विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान क्षेत्र की जनता से संवाद किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने ग्राम शहिपुरा, अमिलिया, पदमी, ग्राम नौगांव-4, नौगांव-1, गुलवार गुजारा, गुलवार गुजारा (डागा), खोमरहा एवं ग्राम छिरहाई में ग्रामीणजनों से जनसंवाद किया और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से अवगत कराया। जनसंवाद के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

    जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव पहुंचकर गांव के लोगों और स्थानीय समस्याओं से रुबरु होकर समस्या को प्राथमिकता के साथ दूर करना है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ही लोक सुराज है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर और हर वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन योजनाओं को समझें और उसका लाभ उठाएं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि गांवों में सड़क, बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांगो को पूरा कर गांवों के विकास को नई दिशा देने का काम किया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि आपके गांव की जो भी सामाजिक आवश्यकताओं की मांग हैं, उन्हें पंचायत के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रस्तुत कर शासन को उपलब्ध करायें। मांगों को पूरा करने का काम सरकार का है। सभी के सहयोग से गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं की पहुंचाया जा सकेगा।

    यह भी पढ़े – Satna News : नेशनल लोक अदालत का प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

    राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लोंगो को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही राशन, आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा रही है। बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। युवाओं के लिये स्व-रोजगार मेला लगाकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर स्वयं को व्यवसाय स्थापित करने में मदद की जा रही है। किसानों को सम्मान निधि देकर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़े – Satna News : बच्चों में निमोनिया की पहचाने करने 28 फरवरी तक चलेगा अभियान ‘‘सांस’’

    शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनायें हैं, जो प्रदेश और प्रदेश के लोंगो को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणजनों को शासन की उपलब्धियों और विकास कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, रामसुशील पटेल, कालिका पटेल, महेन्द्र कुशवाहा, जयवर्धन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

  • Satna News : पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ग्रामीणजनों से किया जनसंवाद,लोगो की समस्या सुनकर अधिकारी को समस्या निराकरण के दिये निर्देश

    सतना।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुये। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम देवदही (चबूतरा एवं बरगाही टोला), ग्राम जट्ठहा, ग्राम झिन्ना, ग्राम मर्यादपुर, ग्राम उचेहरा, भमरहा, मनकीसर में ग्रामीणजनों से जनसंवाद किया और उन्हें शासन की विकास योजनाओं एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।

    जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने लोंगो की समस्याये सुनकर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिये।जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह जमीन पर उतारना है और ग्रामीण क्षेत्रों को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने देना है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता अपनी ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार करें और प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

    यह भी पढ़े – Satna News : आयुष्मान कार्ड में 70 फीसदी से कम प्रगति वाले सीएमओ, सीईओ की वेतन रुकेगी – कलेक्टर

    क्षेत्र की मांगों को पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि किसानों की सिंचाई के लिये विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके फलस्वरुप प्रदेश कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी कर किसानों की आय बढाने के प्रयास किये जा रहे। इसके साथ ही संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है।

  • MP : बाणसागर में तैयार हो रही हर घर नल से जल तथा 20 हजार हेक्टेयर में माइक्रो सिंचाई, कार्यों का सांसद एवं राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

    सतना।।सतना जिले में रामनगर विकास खंड में मार्कंडेय घाट के पास निर्माणाधीन हर घर नल से जल पहुंचाने सतना वाणसागर सामूहिक ग्रामीण परियोजना एवं दधीच टोला बाणसागर में निर्माणाधीन माइक्रो सिंचाई योजना का राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल और सांसद श्री गणेश सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । दोनों प्रोजेक्ट पूर्ण होने के समय से काफी पीछे चल रहे हैं। उनकी तत्कालगति बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया।

    जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर नल से जल जिले के पांच विकासखंडों में पेयजल पहुंचाने की योजना 5 मार्च 2019 को स्वीकृत हुई थी ।इसे जनवरी 2021 में पूरा होना था किंतु अब नवंबर 2023 तक पूरा होगा। अभी तक इंटेक बेल का कार्य 80% पूरा हो चुका है। जो मार्च 2023 में पूरा होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिसंबर में पूरा हो जाएगा टनल की खुदाई जून 2023 तक पूरा हो जाएगा इस योजना में 292 टंकियों का निर्माण होना है जो अभी तक 90 बन चुकी हैं शेष जून 2023 में पूरी हो जाएंगी 1255 किलोमीटर में डीआई डालनी है जिसमें 886 का काम हो चुका है ।

    396 किलोमीटर शेष है जो जून 2023 तक पूरा होगा एचडीपी पाइप 5945 किलोमीटर डाली जानी है जिसमें 4828 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है 1119 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है जिसका कार्य जून 2023 तक पूरा हो जाएगा। घरों में 2 लाख 51 हजार कनेक्शन करना है जो अभी तक 35726 घरों में कनेक्शन किए जा चुके शेष में कार्य चल रहा है।

    यह भी पढ़े – MP : चर्चा में मंत्री जी का जेल और अस्पताल का दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला


    मैहर के बदेरा और रामनगर में 25 मार्च तक हर घर में नल से जल चालू हो जाएगा।अमरपाटन में 49 हजार घरों में कनेक्शन देना है अभी तक 8 हजार घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो चुका है।रामपुर में 74 हजार घरों में कनेक्शन देना है जो अभी तक 10 हजार कनेक्शन पूर्ण हो चुके हैं।मैहर में 52 हजार घरों में कनेक्शन देना है जो अभी तक 12 हजार कनेक्शन हो चुके है।उचेहरा में 44 हजार कनेक्शन देना है जो अभी तक 9500 कनेक्शन हो चुका है।

    यह भी पढ़े – Satna News : 10 सालो से एक ही सेक्टर में पदस्थ उप यंत्रियों को जिला सीईओ ने किया इधर-उधर

    रामनगर माइक्रो सिंचाई योजना के तहत 20 हजार हेक्टेयर में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने 306 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। इसमें रामनगर में 15 हजार हेक्टेयर, मैहर विधानसभा क्षेत्र के बदेरा में 5 हजार हेक्टेयर में माइक्रो सिंचाई प्रस्तावित है यह योजना में 2017-18 में स्वीकृत हुई थी और 2020 में कार्य पूर्ण होना था। लेकिन अभी तक कार्य चल रहा है अभी तक एमएस पाइप 47 किलोमीटर, डीआई पाइप 46 किलोमीटर, एचडीपी पाइप 1650 किलोमीटर इस परियोजना को 25 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।बैठक में सांसद गणेश सिंह को समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से रामखेलावन कोल जिला पंचायत अध्यक्ष,आशुतोष गुप्ता सूरज ,राम सुशील पटेल कालका पटेल, द्वारीकेंद्र सिंह बागरी, गोरेलाल पटेल ,एलएनटी कंपनी के महाप्रबंधक आदित्य एलेंगो, रामसुजान नट मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महेंद्र कुशवाहा, शिव शंकर पटेल, मनीष शुक्ला, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़े – Satna News : 69 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपीओ को पुलिस ने पकड़ा, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर दो चोरीओ का हुआ खुलासा

    बरगी नगर की मैहर,अमरपाटन रीवा, निर्माणाधीन कैनाल का निरीक्षण किया सांसद श्री गणेश सिंह।
    सरलानगर सीमेंट फैक्ट्री के पीछे जो टनल बनाई जा रही हैं आज उसका निरीक्षण किया गया जो 27.50 किलोमीटर है 5.8 मीटर डाया की बनाई जा रही है यह मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगी।जिसमें रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 58 गांव की 15307 हेक्टेयर, अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के 99 गांव की 15087 हेक्टेयर, मैहर विधानसभा क्षेत्र के 63 गांव की 13264हैक्टेयर भूमि शामिल है।रीवा जिले की हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 8 गांव की 3000 हेक्टेयर भूमि जिसमे कुल 62 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

  • MP : चर्चा में मंत्री जी का जेल और अस्पताल का दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला

    सतना।।मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। आज वे सतना जिला अस्पताल आए थे और 7 साल की सजायाफ्ता भाजपा नेता से वार्ड में मिलने गए थे। उसके बाद सिविल सर्जन के चेंबर में जाकर सीएस से काफी देर चर्चा भी की। हालांकि बाद में उन्होने कहा कि वो अस्पताल के रिनोवेशन के बाद वहां का जायज़ा लेने आए थे।

    बता दें कि कल ही रामनगर गोलीकांड का फैसला आया है जिसमें 49 आरोपियों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। इनमें ज्यादातर भाजपा नेता हैं। फैसले के बाद कोर्ट ने सभी दोषियों को जेल भेज दिया, लेकिन प्रकरण में मुख्य दोषी भाजपा नेता अरुण द्विवेदी मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जेल ना जाकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए। उन्हीं से मिलने के लिए मंत्री रामखेलावन पटेल आज सतना जिला अस्पताल आए थे। बात इतनी ही नहीं है, मंत्री जी सभी सजायाफ्ता कैदियों से मिलने के लिए सेंट्रल जेल भी गए थे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद सतना की सियासत में उबाल आ गया है। हालांकि बाद में उन्होने कहा कि जिला अस्पताल के नवीनीकरण के बाद वो वहां स्थिति को देखने आए थे।

    यह भी पढ़े – MP : देश मे बढ़ रही नफरत को खत्म करने एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करने निकाली जा रही है पदयात्रा – अजय सिंह

    ये मामला 20 साल पहले 30 अगस्त 2002 का है। उस समय रामनगर निवासी महेश कोल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन 3 दिन तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। इससे नाराज ग्रामीणों ने सतना जिले में थाने का घेराव किया। वहां आगजनी की, वाहनों में तोड़फोड़ और गोलीबारी भी हुई। इस दौरान इसमें तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हुए थे। इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार तिर्की ने 211 पेज में फैसला लिखा और फैसले के मुताबिक चार महिलाओं सहित 48 आरोपियों को दोषी करार दिया है। सभी को सात साल की सजा और चार चार हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Back to top button