RAMA PLY

  • सराहनीय पहल : रामा चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा रेल यात्रियों हेतु सतना रेल्वे स्टेशन पर वाटर कूलर (शीतल पेयजल) का जनार्पण

    सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा 9584995363

    सतना।।रामा चैरेटेबल फाउंडेशन (रामा ग्रुप) के तत्वाधान में कोरोनाकाल से शुरू हुए सेवाकार्य सतत् रूप से जारी है। इसी कड़ी में आगे बढ़कर वर्तमान में भीषण गर्मी से आमजनों की परेशानी को देखते हुए रामा चैरेटेबल फाउंडेशन के चेयरमेन श्री संजय गोयल जी ने पुनः आवश्यक कदम उठाते हुए इस कम में 200 लीटर का वाटर कूलर रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थापित करवा दिया, ताकि इस भीषण गर्मी में आमजन सहित रेल यात्रियों को शीतल एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता आसानी से होती रहे।

    इस कार्यक्रम में सतना रेल्वे स्टेशन प्रबन्धक श्री प्रदीप कुमार अवस्थी जी, SM वाणिज्य अवध गोपाल मिश्र, CRS अशोक यादव, आरपीएफ थाना प्रभारी बब्बन लाल, जीआरपी थाना प्रभारी त्रिपाठीजी, एवं रामा ग्रुप से श्री अशोक सिंह, ललित सिंह, राजकुमार गौतम, शैलेश पॉडेय, आदित्य तिवारी, धीरज मिश्रा, राजू विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, राकेश पॉडेय, अभिषेक शर्मा, शिव भूषण ढाकरिया, विकान्त राठौर, मनोज कुशवाहा, एवं राकेश दाहिया सहित रामा चैरेटेबल फाउंडेशन (रामा ग्रुप) की टीम का योगदान रहा। साथ ही रामा ग्रुप श्री अशोक सिंह ने जनार्पण के दौरान अपने ग्रुप का संकल्प दोहराया कि आगे भी किसी भी विषम परिस्थितियों में रामा चैरेटेबल फाउंडेशन (रामा ग्रुप) की पूरी टीम द्वारा निष्ठापूर्वक निःस्वार्थ सेवा कार्य सतत् रूप से जारी रहेंगे।

  • SATNA TIMES : स्पॉन्सरशिप योजना में रामा प्लाई ने उठाया 5 बच्चो की देखरेख का जिम्मा

    सतना।।मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में एकल या दोनों अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सतना क्षेत्र के चिन्हित 5 बच्चों की जिम्मेदारी रामा पैनल प्राइवेट लिमिटेड ने उठाई है।

    प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत रामा पैनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इन 5 बच्चों के लिए साल भर तक प्रति बालक प्रतिमाह 2 हजार रुपये के मान से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।गुरुवार को रामा पैनल प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को एक माह की राशि 1 लाख 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।

Back to top button