POLICE

  • Satna News : सांसद भवन घेरने जा रहे आप के कार्यकर्ता को पुलिस ने रोका,पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में हुई झुमा झटकी

    सतना।।मंहगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने सतना सांसद गणेश सिंह के निवास का घेराव करने जा रहे थे, तभी सेमरिया चौक पर ही बैरिगेट्स लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई,


    यही नहीं प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए साथ ही सतना सांसद को इस्तीफा देने की मांग भी करी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां मौजूद सीएसपी महेंद्र सिंह तथा डीएसपी ख्याति मिश्रा ने अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से रखने के लिए कहा।
    आप के जिलाध्यक्ष संजय बंका, ग्रामीण अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह समेत राजीव तिवारी और आप यूथ विंग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिंह बघेल ,अनुराग सिंह वगैरह ने बताया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद निवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।

    यह भी पढ़े – योजनाओं को जांचने-परखने दिल्ली से आ रही सीआरएम की टीम, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प, स्वास्थ्य सेवकों के सभी अवकाश रद्द /


    हमारी मांग युवाओं को रोजगार दिलाने की है। लगभग एक घंटे तक चली नोकझोंक के बाद प्रदर्शनकारी मान गए और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सांसद से मुलाकात का समय निश्चित कराने की मांग की।

  • Satna: मैहर देवीजी रोपवे के कैश काउंटर को लूटने की योजना बना रहे आरोपियों पुलिस ने धर दबोचा, 7 आरोपी गिरफ्तार

    सतना।।जिले की मैहर थाना पुलिस ने देवीजी रोपवे का कैश काउंटर लूटने की योजना 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कारतूस सहित 12 बोर का एक अवैध कट्टा व कई धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
    मामले की जानकारी देते हुए मैहर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि 24 अगस्त 2022 की दरम्यानी रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देवीजी मंदिर के पीछे स्थित कुंजन तलैया रोड नाले से सटे जंगल में पवन टिर्रा उर्फ पटवारी व रामदीन अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं और सभी लोग अपने पास कट्टा, चाकू, तलवार, लाठी-डंडा व राड भी रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर

    पुलिस की अलग-अलग 3 पार्टी बना कर मय आर्म्स एम्युनेशन के घेराबंदी करने हेतु मौके पर रवाना किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर के बताए स्थान को चारों दिशाओं से कवर करते हुके योजना अनुसार घेराबंदी की गई, जहां आरोपियों की आपस में बातचीत की आवाज सुनाई दी जो देर रात्रि देवीजी रोपवे के कैश काउंटर में रखे रुपयों को लूटने की बात कर रहे थे। पेड़ झाडियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी द्वारा अपनी उपस्थिति छिपाते हुए आरोपियों के करीब पहुंच पूर्व योजनाबद्ध कोडवर्ड बोलने पर तीनों पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए 7 आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी जंगल के बीचों बीच बैठकर शराब पी रहे थे और एक व्यक्ति अपने घुटनों के नीचे तलवार दबा कर रखे था। दो व्यक्ति टांगी व चार व्यक्ति राड़, बका व डंडा लिए थे। वहीं पर शराब की बोतल, ग्लास, नमकीन, पानी पाउच, बीडी-सिगरेट के जले अधजले टुकडे भी पडे थे। पुलिस द्वारा पूछतांछ किए जाने पर आरोपीगणों ने अपने-अपने नाम सुनील उर्फ पटवारी चौधरी, रामदीन उर्फ शराबी चौधरी, पप्पू उर्फ दिलीप विश्वकर्मा, पवन उर्फ टिर्रा ठाकुर, रामा रावत उर्फ अमर, प्रहलाद उर्फ लल्लू चौरसिया व निक्की उर्फ विक्रम रावत निवासी मैहर का होना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 399, 402 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के कब्जे से कारतूस सहित 12 बोर का एक देशी कट्टा, एक धारदार तलवार, 2 टांगी, 2 बका और 3 लोहे की राड व डंडा बरामद किए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुनील चौधरी उर्फ पटवारी पिता परदेशी चौधरी 37 वर्ष निवासी चंडीगंज कटरा मैहर को इससे पूर्व मारपीट, लूट व अवैध मादक पदार्थ के 27 मामलों मे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जबकि रामदीन उर्फ शराबी पिता गणपत चौधरी 38 वर्ष निवासी चंडीगंज कटरा मैहर मारपीट, लूट, चोरी, नकबजनी व डकैती सहित अवैध मादक पदार्थ के 35 मामलों में पकड़ा जा चुका है। इसी प्रकार पप्पू उर्फ दिलीप विश्वकर्मा पिता मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा 40 निवासी करियापानी मैहर मारपीट, छेडछाड, अडीबाजी, एससीएसटी एक्ट सहित अवैध मादक पदार्थ के 16 मामलों में अंदर हो चुका है। पवन उर्फ टिर्रा ठाकुर पिता गोविन्द सिंह 30 वर्ष निवासी देवीजी अरकंडी मैहर की मारपीट, अडीबाजी, गृह अतिचार सहित अवैध आयुध के 16 मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है। रामा रावत उर्फ अमर पिता प्रमोद रावत 23 वर्ष निवासी कचलोहा मोहल्ला मैहर मारपीट, अडीबाजी, सहित अवैध आयुध के 7 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रहलाद उर्फ लल्लू पिता कंधीलाल चौरसिया 22 वर्ष निवास कटिया तिघरा मैहर वाहन चोरी सहित मारपीट के 9 मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। निक्की उर्फ विक्रम कोल पिता किशन कोल 23 वर्ष निवासी सराय मोहल्ला मैहर मारपीट सहित अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध आयुध के 7 मामलों मे गिरफ्तार किया जा चुका है। निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी कुख्यात आदतन अपराधी हैं, जिनमें आरोपी रामदीन उर्फ शराबी एवं पटवारी चौधरी के विरुद्ध थाना मैहर मे दो दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती, मारपीट, अवैध तस्करी के प्रकरण पंजीवद्ध हैं। जबकि आरोपी पप्पू विश्वकर्मा, पवन ठाकुर, रामा रावत, प्रहलाद चौरयिया एवं निक्की कोल के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं के तहत कई प्रकरण पंजीवद्ध हैं ।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष तिवारी, उप निरीक्षक संतोष सिंह उलाडी, उप निरीक्षक एनएस सेंगर, सहायक उप निरीक्षक अनिल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र दुबे, नीरज सिंह, रविशंकर दुबे, आरक्षक अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, सौरभ लखेरा, प्रदीप मिश्रा, मोहन दांगी, संजय तिवारी, शिवम तिवारी, उमेश नट एवं जय बागरी की सराहनीय भूमिका रही।

  • Sapna Choudhary: हरियाणा रवाना हुई यूपी पुलिस, क्या हो सकती है सपना चौधरी की गिरफ्तारी..?

    हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुसीबत इन दिनों बढ़ती जा रही है। डांसिंग क्वीन पर पैसे लेने के बाद कार्यक्रम में न पहुंचना और शो के पैसे वापस न लेने के मामले में अदालत में हाजिर नहीं हुई थीं। इसी वजह से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। इस मामले में अब सपना के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। बता दें कि अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस हरियाणा पहुंच रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ पुलिस हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है। कहा जा रहा है कि पुलिस बहुत जल्द सपना को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि लखनऊ की एससीजेएम अदालत ने अभिनेत्री के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन इस दौरान सपना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इसी वजह से कोर्ट ने वारंट जारी किया था।

    जानकारी के मुताबिक सपना ने कोर्ट ने अब तक हाजिरी माफी की अर्जी दायर नहीं की है। बता दें कि सपना के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था। 13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना का कार्यक्रम होना था। इस कार्यक्रम के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट लगाया गया था। 

    हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदे थे, लेकिन रात 10 बजे तक जब सपना चौधरी वहां नहीं पहुंचीं तो लोग हंगामा करने लगे। आयोजकों ने भी टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी

  • Satna News:रिश्ते की साली के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को उचेहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

    सतना(ऊँचेहरा)।।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी.आर. शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई ।

    घटना विवरण: दिनांक 04.08.2022 को फरियादिया(पीड़िता) उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी छिपहटी उचेहरा थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.08.2022 को जब यह अपने घर में अकेली थी तभी 11:00 दिन इसके रिश्ते का जीजा मोहित कुशवाहा निवासी परसमनिया इसके घर आया और बुरी नियत से अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी मोहित कुशवाहा निवासी परसमनिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 407/2022 धारा 354 294 323 506 376 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में कथन कराए गए एवं आरोपी की पता तलाश कर आरोपी को दिनांक 05.082022 को देर शाम गिरफ्तार किया गया जिसे मेडिकल परीक्षा दिनांक 06.082022 को न्यायालय उचेहरा के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद दाखिल कराया गया।

    सराहनीय भूमिका:-
    थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी.आर. शर्मा, उनि अजय शुक्ला, एएसआई बेबी तरन्नुम, आरक्षक महीप तिवारी, निखिल यादव ।

  • Satna News:जिला पुलिस बल सतना के सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी विदाई

    सतना।।सतना में विदाई एवम सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित पुलिस सभागार में किया गया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिस अधिकारी ,उनके परिजन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। माह जुलाई में निरीक्षक श्री ओंकार तिवारी पुलिस कंट्रोल रूम , उपनिरीक्षक श्री भीमसेन उपाध्याय थाना कोतवाली ,उपनिरीक्षक श्री आसाराम उपाध्याय थाना अमरपाटन , उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह परिहार पुलिस लाइन , सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह बघेल पुलिस

    कंट्रोल रूम , सहायक उपनिरीक्षक बृजेश सिंह पुलिस लाइन ,सहायक उपनिरीक्षक श्री रामाधार थाना कोटर , प्रधान आरक्षक 525 रामकुमार वर्मा पुलिस लाइन सतना , प्रधान आरक्षक 211 बद्री विशाल पुलिस लाइन सतना एवं सहायक निरीक्षक जया सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय सतना को विदाई दी गई । विदाई के दौरान उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों के आगामी सुखद भविष्य की कामना की गई । साथ ही सभी अधिकारियों के द्वारा पुलिस विभाग को अपने पूर्ण मनोबल एवम निष्ठा के साथ सराहनीय सेवाएं देने के लिए आभार जताया गया एवम आशा की गई की जिस प्रकार सभी पुलिस विभाग में रहते हुए सफल रहे उसी तरह आगामी दिनों में सामाजिक जीवन में भी सफल रहेंगे। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक जी पी पांडेय एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

  • Maihar News : कंटेनर मे अवैध पशु तस्करी करते दो आरोपी को मैहर पुलिस ने दबोचा,05 नग पडा एवं 47 नग भैंस बरामद

    सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

    घटना विवरण– दिनांक 26.07.2022 की दरम्यानी रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्रमांक HR 55 S 3651 मे बिना सुरक्षा दाना पानी के पशुओं को ठसाठस क्रूरता पूर्वक भरकर जबलपुर से सतना तरफ लाया जा रहा है सूचना पर वाहन की चेकिंग हेतु

    अलाउद्दीन चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका गया जिसमे 02 लोग बैठे पाये गये कंटेनर को खोलकर देखा गया तो कंटेनर मे 05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंसे क्रूरतापूर्वक एक दूसरे से सटी हुई लोड थी जिनके सुरक्षा दाना पानी का कोई इंतजाम नही था तथा मवेशी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । आरोपियों का कृत्य धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 34 ताहि के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

    जव्ती विवरणः
    05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंस कीमती 13 लाख रु. एवं कंटेनर ट्रक क्रमांक HR 55 S 3651 कीमती 25 लाख रु.

    नाम पता आरोपीः

    1. सेफ अली पिता मो. सलीम 26 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र.
    2. मो. हाफिज पिता मो. रफ्फू खान 26 वर्ष निवासी रद्दी चौकी आधारछल्ला थाना हनुमानताल जबलपुर

    सराहनीय भूमिकाः– पशु तस्करी के आरोपियों की धरपकड मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे सउनि नंदलाल रावत, प्रआर 610 रविशंकर दुवे, आर 159 रावेन्द्र मिश्रा, सै. 204 बृजेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

  • SATNA CRIME : IPL क्रिकेट के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश,लगभग 30 लाख रु ट्रांजेक्शन की जानकारी,दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

    सतना।।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही।
    घटना विवरण- दिनाँक 03/04/22 को शहर भ्रमण के दौरान सउनि उमेश पाण्डेय द्वारा मुखबिर सूचना मिली कि बंधन बैंक कृष्ण नगर के पास
    कुछ लोग आई.पी.एल. क्रिकेट खेल में हारजीत का सट्टा मोबाइल के माध्यम से खेल रहे हैं। सूचना जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दिया जो मौके पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये बाद सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ के साथ

    मुखबिर के बताये स्थान बंधन बैक कृष्णनगर लेकर रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर रेड किया तो बंधन बैंक के पास कृष्णनगर सतना खम्भे के नीचे लाइट के प्रकाश में कुछ लोग बैठकर मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबन्दी कर दो लोगों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम प्रकाश पाण्डेय उर्फ पिन्कू पिता स्व0 प्रेमलाल पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम स्नेही बड़ा टोला थाना ताला जिला सतना एवं अनिल मिश्रा पिता जीवनलाल मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी मकान न० 158 विश्वनाथ कालोनी बस स्टैण्ड छतरपुर थाना कोतवाली जिला छतरपुर हाल मोगिया जी के किराये का मकान बंधनबैक के पास कृष्णनगर थाना कोलगवा जिला सतना का होना बताये। बंधन बैंक के पास कृष्णनगर सतना खम्भे के नीचे बैठकर मोबाइल के माध्यम से आई.पी.एल. क्रिकेट खेल में हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते पाये गये। प्रकाश मिश्रा से रेड मी कम्पनी ब्लैक ग्रे कलर का नोट टेन प्रो मैक्स का मोबाईल जिसमे सिम जियो नम्बर 7000859469 एवं आईडिया की सिम न0 7049564842 जिसका आईएमईआई न. 864017054989198 एवं आईएमईआई 864017054989206,दर्जनों बैंक खाते मिले हैं जिनमे लगभग 30 लाख रु के लेनदेन की जानकारी मिली है,साथ ही एक अदद A4 साइज का पेपर जिसमे रुपये पैसा का हिसाब आगे पीछे लेख है, एक अदद बालपेन एवं अनिल मिश्रा का रेड मी कम्पनी का मोबाइल जिसमे जियो कम्पनी के सिम न0 8817947245 एवं एयरटेल की सिम न० 9752099185 लगी है पंजाब नेशनल बैंक कृष्णनगर सतना मे खाता है तथा दो अदद A4 साइज का पेपर जिसमे दिनांक 03/04/22 एवं सट्टे का हिसाब किताब लेख है जिनसे आई.पी.एल क्रिकेट खेल मे सट्टा खेलने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज नही होना बताये। आरोपीगण उपरोक्त का उक्त कृत्य अपराध धारा धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना में अपराध क्र 515/22 कायम किया गया एवं प्रकाश मिश्रा एवं अनिल मिश्रा से आई.पी.एल क्रिकेट सट्टा से ट्रान्जेक्सन संबंध में पूछताछ किया जो सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा पंजाबी मोहल्ला सतना एवं राज व्दारा रोजाना मोबाईल के माध्यम से उसके कहने पर घूम फिरकर मोबाईल के माध्यम से खिलवाने एवं ट्रान्जेक्सन के बाद पूरा हिसाब सुनील सबनानी एवं राज को देना बताया। सुनील सबनानी एवं राज व्दारा जानबूझकर अपराध का दुष्प्रेरण किया जा रहा है जिसका कृत्य धारा 109 ता.हि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मामले में सुनील सबनानी एवं राज को भी आरोपी बनाया गया जिनकी तलाश हेतु अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है एवं संबंधित खातों के संबंध में बैंक से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
    गिरफ्तार आरोपी (1) प्रकाश पाण्डेय उर्फ पिंकू पिता स्व प्रेमलाल पाण्डेय 34 वर्ष निवासी ग्राम स्नेही बड़ा टोला थाना ताला
    (2) अनिल मिश्रा पिता जीवनलाल मिश्रा 34 वर्ष निवासी विश्वनाथ कालोनी छतरपुर हाल मोगिया जी का किराए का मकान कृष्ण नगर कोलगवां
    फरार आरोपी- (1) सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा पंजाबी मोहल्ला कोतवाली
    (2) राज उर्फ राजकुमार त्रिपाठी
    सराहनीय भूमिका- निरी डी पी सिंह चौहान, उप निरी शैलेन्द्र पटेल, सउनि उमेश पाण्डेय,प्र आर वाजिद खान,बृजेश सिंह,रामाकांत तिवारी,आर दिलीप दुवेदी,सै ओमप्रकाश दुवेदी
    साइबर सेल-प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह सउनि दीपेश पटेल,आर अजीत मिश्रा,पुलिस लाइन से आरक्षक राहुल सिंह।

  • SATNA CRIME : पोता ही निकला दादी का हत्यारा, मौहार गांव में हुई 90 वर्षीय वृद्धा की हत्या का सतना पुलिस ने 24 घन्टे में किया खुलासा

    सतना।।पुलिस द्वारा अंधी हत्या का किया गया खुलासा, दादी द्वारा एक नाती से अत्यधिक प्रेम जबकि दूसरे नाती से द्वेष की भावना बना हत्या का कारण, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषित है 10000 का इनाम , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेंद्र जैन के निर्देशन में एसडीओपी नागौद श्री मोहित यादव जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नागौद राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडे थाना प्रभारी सिंहपुर संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी जसो उपनिरी. पवन राज एवं साइबर टीम उप निरीक्षक अजीत सिंह आरक्षक अजीत मिश्रा की अलग – अलग टींमे बनाकर की गई कार्यवाही
    घटना विवरण- दिनांक 20/03/22 को सुबह 7 बजे ग्रामीणो से सूचना मिली कि ग्राम मौहार में सुंदरिया रजक अपने घर के दरवाजे के सामने जमीन मे पडी थी सुंदरिया का चेहरा एवं गला खून से लथपथ था

    तथा सुंदरिया के गले एवं सिर के पास जमीन मे काफी खून बहा पडा था दाहिनी आंख के पास चोट पहुचाकर हत्या कर दी गई हैं सूचना पर देहाती नालिशी क्रं. 0/22 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया वापसी पर थाना कोठी मे मर्ग क्रं. 09/22 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया गया व मर्ग जांच से अपराध क्रंमांक 70/22 धारा 302 भा.दं.वि. का अज्ञात आरोपी के खिलाप पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय नागौद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी कोठी को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए 10000 रु के नगद ईनाम की घोषणा की गई । दौरान विवेचना संदेहियो से पूछताछ की गई मृतिका के नाती कमलेश से पूछताछ करने पर कमलेश रजक द्वारा बताया गया कि मेरी दादी सुंदरिया रजक अपने दूसरे नाती रजनीश रजक को ज्यादा मानती थी औऱ बीच बीच मे पैसे और सामान देती रहती थी मुझे कम मानती थी इसी कारण मेरे द्वारा रंजिश वश हत्या की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी (1) कमलेश रजक पिता लल्लू प्रसाद रजक उम्र 42 साल निवासी किटहा थाना जैतवारा जिला सतना
    सराहनीय भूमिका- एसडीओपी नागौद श्री मोहित यादव, थाना प्रभारी नागौद श्री राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडे, थाना प्रभारी सिंहपुर संदीप चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जसो उपनिरी. पवन राज, उपनिरी महेन्द्र गौतम, प्रआऱ दिलीप सिंह, आर.981 संजय यादव, सउनि अनिल तिवारी, सउनि उमेश तिवारी, सउनि रामकेश सिंह, प्रआऱ 160 रामकिशोर, प्रआऱ 442 अजीत सिहं, प्रआर दयाशंकर, प्रआऱ 493 नाथूराम, प्रआऱ 745 महेश, प्रआऱ 127 आशीष, आऱ.867 विजय बादल, आर.38 पंकज, आऱ. 515 अभिलाष, आऱ 802 विकाश आर.883 राजपाल, मआर प्रियवना व प्रीती आर.चालक राहुल द्विवेदी, रविशंकर पाण्डेय, मनोज गुप्ता व सैनिक 107 ओमप्रकाश 432 रामशरण गौतम साइबर सेल प्रभारी उप निरी अजीत सिंह,सउनि दीपेश पटेल आऱ अजीत मिश्रा वीपेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह व आऱ राहुल सिंह पुलिस लाईन सतना

  • सावधान… इंस्टाल करते ही ब्लैकमेल करते हैं फर्जी लोन एप, इंदौर क्राइम ब्रांच ने जारी की 50 एप की सूची

    इंदौर।।डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक ज्यादातर शिकायतें नौकरी की तलाश में आए युवक-युवतियों और छात्र-छात्राओं से मिली हैं। अखबारों और इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देख लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। कॉल सेंटर में काम करने वाले ठग एप इंस्टाल करवाकर कांटैक्ट और गैलरी एक्सेस अलाऊ करवाते हैं।

    कई बार व्यक्ति लोन ही नहीं लेता और ठग वसूली के लिए परेशान करना शुरू कर देते हैं। कांटैक्ट लिस्ट उसके पास चली जाने से वे रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को कॉल करना शुरू कर देते हैं। डीसीपी के मुताबिक कुछ युवतियों ने तो यह भी बताया कि ठग अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर

    ब्लैकमेल रहा था।
    इन लोन एप से सावधान रहें
    स्टार लोन, मेट्रो फाइनेंस, स्टेशफिन, कैश होस्ट, गोल्ड कैश, मोबाइल कैश, ईजी क्रेडिट, मनी ट्री, लोन फार्चून, रूपी स्मार्ट, जो-जो कैश, कैश पार्क, लाइव कैश, सन कैश, इनकम, यूनिट कैश, ब्राइट कैश, मैजिक मनी, सन्नाीएप, रायल कैश, शार्पकॉम, मार्बल, मोबिक्विक, वाइस लोन, फार्चून लोन, कैशफिश, लोनएप, रूपीबस, रुपीस बस, रुपीस लैंड, रिच कैश, अपना पैसा, गोल्डमैन प्लस, हाय रुपी, हैंडी लोन, आसान लोन, रुपी फंटा, मनी पाकेट, एमपी पाकेट, एक्सप्रेस लोन, हू कैश, लोन ड्रीम, एंपल कैश, कैशकोला, फास्ट रुपी, रुपी इस्लाम, मनी म्यूचल, कैश कॉउ, राइस कैश, वन लोन, लोनएप, क्वालिटी कैश, समय लोन, रुपी कैश, पब कैश, स्माल कैश, बास्केट लोन, मनी लोडर, ब्राइट मनी, कैश मैजिक, ईजीआरपी, गुरुएप, कैशहोले, पैसेवाला एप, राकेट लोन, ईजी ब्रोवो, मनी स्टैंड, क्रेजी कैश, गोल्ड लोन एप, कौश गो एप, फनी हैप्पन, इंडिया एआइ क्रेडिट, कैश एडवांस लोन, रुपया कंपनी, ओरेंज, स्माल लोन, फ्लिप कैश, क्विक लोन, आइसी क्रेडिट, जेस्ट मनी, बेलोन, कैश मास्टर, एजी लोन, रुपी आनलाइन, ओबी कैश, रिलायबल रुपी, कोको, कैशपाल, फास्ट कैश, मनी बाक्स, मंडे लोन, मोर कैश। डीसीपी के मुताबिक इन एप के विरुद्ध शिकायतें मिली हैं। क्राइम ब्रांच इनके विरुद्ध जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इनमें से किसी भी एप को इंस्टाल न करें।

  • 24 घंटे में भाजपा नेता समेत छह लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, छह पुलिसकर्मी निलंबित

    प्रयागराज में होली के दिन अल्लापुर, लकड़मंडी, शहराराबाग और नवाबगंज में खूनी खेल खेला गया। भाजपा नेता दुर्गेश चौहान समेत छह लोगों की हत्या से जिला दहल उठा। जार्जटाउन में स्मैक के चक्कर में दो युवकों की हत्या कर दी गई। इस मामले में जार्जटाउन इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए।

    होली के दिन 18 मार्च को शहराराबाग में वेद प्रकाश श्रीवास्तव के घर में घुसे युवकों ने जमकर तांडव किया। बेटे के प्रेम प्रसंग के चक्कर में वेद प्रकाश को सीढ़ी से गिरा दिया जिससे उनकी मौत हो गई। शाम को अल्लापुर में स्मैक के चक्कर में संजय राजपूत की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। संजय के साथी मुंडा ने मौके पर ही राहुल सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी।

    शनिवार को खुल्दाबाद के लकड़मंडी में बवाल हुआ। भाजपा के खुल्दाबाद मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश चौहान का पड़ोसी विनोद चौहान से विवाद हो गया। विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से विनोद की बहन रानी और एक पड़ोसी चिंटू जख्मी हो गया। इस पर भीड़ ने दुर्गेश की हत्या कर दी। शनिवार शाम को नवाबगंज के पटना उपरहार गांव में प्रॉपर्टी के विवाद में किसान राम नरेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

    इन पर हुई कार्रवाई
    – जार्जटाउन इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह
    – अल्लापुर चौकी इंचार्ज मो. अबू तालिब जैदी
    – सिपाही जितेंद्र यादव 
    – सिपाही मनीष सिंह 
    – सिपाही अजय पासवान
    – सिपाही श्यामजी यादव 

Back to top button