Poetry prachi mishra

  • World Laughter Day :नैन कारे कजरारे, मतवारे बड़े प्यारे लगते हैं मय के वो,प्याले दो नशीले हैं

    नैन कारे कजरारे, मतवारे बड़े प्यारे
    लगते हैं मय के वो,प्याले दो नशीले हैं
    नाजुक अदाओं वाली ,गालों में हया की लाली
    हँस दे तो फूल झरें ,बोल भी सुरीले हैं
    पढ़ी लिखी टिपटॉप, सुनती है हिपहॉप
    गोरा रंग अंग अंग, सुघड़ गठीले हैं
    बाबू शोना कह के वो, हमको पुकारे जब
    ऐसा लगे हम ही तो,कुंवर सजीले हैं

    World Laughter Day : 5th may 2024
    Photo credit by satna times

    लक्ष्मी का रूप लागे, सोये सब भाग जागे
    ज़िन्दगी के अब सारे ,दिन ही रंगीले हैं
    लख लख धन्यवाद, सास औ ससुर जी को
    जिनकी कृपा से हुए,हाथ पाँव पीले हैं

    बात जैसी बात नहीं, पर कोई बात नहीं
    हमने तो सहना भी, दुख से ही सीखा है
    जली कटी जो भी पाते, मौन होके सब खाते
    रोटी हो या बात मिले, हलवा भी तीखा है
    कल थी कुसुम कली,आज लगे छिपकली
    सारे सुख सपनों का, हो गया पलीता है
    आँसू के चलाती बाण,दिल में चले कटार
    ब्लैकमेल करने का,सही ये तरीका है
    कल थे जो रणवीर, आज लगे फटी खीर
    आई बड़ी खुद को समझती दीपिका है
    कहती है मेरी सारी , ज़िन्दगी खराब हुई
    तुम संग ब्याह कर, भाग मेरा फूटा है
    सुनते ही यह बात, सूख गए मेरे प्राण
    जैसे कोई सपना कांच जैसा टूटा है
    ~प्राची मिश्रा
    कवयित्री
    नोएडा

  • Satna की बेटी को बैंगलोर में मिला नारी शक्ति 2023 सम्मान

    सतना।। कलश कारवां फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा श्रीमती प्राची मिश्रा को नारीशक्ति 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है, मूलतः सतना की निवासी प्राची मिश्रा एक साहित्यकार एवं मंचीय कवयित्री हैं जिन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में काव्यपाठ कर सतना का नाम रोशन किया है.

    Satna की बेटी को बैंगलोर में मिला नारी शक्ति 2023 सम्मान
    Image credit satna times

    प्राची मिश्रा, शेमारू टी व्ही द्वारा प्रसारित शो वाह भाई वाह में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।प्राची मिश्रा को कलश कारवाँ फाउंडेशन बैंगलोर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर उनकी रचना धर्मिता के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। 24 जून को कलश कारवाँ का वार्षिक अधिवेशन बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ है।

    इसे भी पढ़े – बरगद की छाँव जैसे हमारे वृद्धजन….

    जिसमें देशभर के कवियों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोहर भारती,हिंदी निदेशक बैंगलोर , मुख्य अतिथि आदरणीया सविता चड्ढा, कहानीकार, दिल्ली , विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह जी एवं श्रीमती राशी सिन्हा, लेखिका, हैदराबाद रहीं।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button