Patwari result 2023

  • MP Patwari Exam 2023: चयनित अभ्यर्थियों से मिले गृहमंत्री, बोले- नौजवानों को राजनीति का शिकार नहीं होने देंगे

    कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती पर रोक लगा दी है। इस आदेश के अगले ही दिन शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ लोगों की जवह से हमारा भविष्य दांव पर नहीं लगना चाहिए। नियुक्तियां नहीं रुकनी चाहिए।

    Image credit by satna times

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि सरकार नौजवानों के साथ है। किसी भी नौजवान के मन में निराशा का भाव नहीं आने देगी। पास हुए हो या जो पास नहीं हुए हो, कुछ लोग राजनीतिक हितों की वजह से नौजवानों के मन में हीन भावना और निराशा का भाव भरना चाहते हैं। यह निंदनीय है। मेरा सभी नौजवानों से कहना है कि आप लोग इनकी राजनीति का शिकार न बनें। इन कांग्रेस के राजनेताओं से कहना चाहता हूं कि यदि कोई तथ्य है तो सामने लाइए और मंच लगाइए। हर एक सवाल का जवाब दूंगा। एक भी सवाल ऐसा नहीं होगा, जिसका जवाब मैं नहीं दे सकूंगा।

    इसे भी पढ़े – Loan ऐप ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, भोपाल में पति-पत्नी ने दो बच्चों को जहर देकर किया सुसाइड,

    कमलनाथ की डर्टी पॉलिटिक्स 
    गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी पहले तो आपने अपनी डर्टी पॉलिटिक्स में राहुल गांधी को मटियामेट कर दिया। अब प्रियंका गांधी से भी झूठा ट्वीट करवा दिया। आप कमाल के हो! खुद दुबई निकल गए। मैंने एक दिन पहले मिथ्या आरोप का जवाब दिया था। एक हजार लोगों के पास होने का आरोप लगाया है। 114 से एक भी ज्यादा निकालकर ला दोगे, तो मेरी चुनौती है कि लाकर दिखाओ। झूठ की हद होती है। नौजवानों के मन में भ्रम पैदा कर रहे हो। नौजवानों को पता होना चाहिए कि कांग्रेस किस तरह की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। कांग्रेस जनाधार खो चुकी है। बीस साल से हार रही है। अशोकनगर का कोचिंग चलाने वाला एक व्यक्ति है। वह खुद इस परीक्षा में फेल हो गया। उसके कंधे पर डर्टी पॉलिटिक्स खेली जा रही है।

    इसे भी पढ़े – Satna :पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक ने थामा भाजपा का दामन, कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के हांथों ली सदस्यता

    दूसरे दिन ही भाग गया विपक्ष
    विधानसभा की कार्यवाही दो दिन में ही स्थगित होने पर मिश्रा ने कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि चर्चा के लिए ही फ्लोर मिला है। आप सभी दूसरे दिन के साक्षी हैं। तीसरा साक्षी सदन की कार्यवाही है, जो लिखित में हाती है। कोई एक व्यक्ति बताएं, जिसने कहा हो कि चर्चा कराओ। सीधा हंगामा शुरू कर देते हैं। पता नहीं, यह कौन-सी परंपरा है कि जो सदन चर्चा के लिए है, वहां हो-हल्ला शुरू कर देते हैं। जो सड़क हो-हल्ला के लिए है, वहां कांग्रेस के लोग चर्चा करने लगते हैं। उहापोह की स्थिति में है। कांग्रेस में अफरा-तफरी का माहौल है।source amarujala

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • MP Patwari Result 2023 : अभी अभी जारी हुआ एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट , 12 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल,यहां से देखे अपना Result

    MP Patwari Result 2023 : एमपी सहायक संपरीक्षक एवं पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. पटवारी भर्ती परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एमपी व्यापमं की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

    Image credit by google

    एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट ऐसे चेक करें

    – सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं.-अब हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें.-इसके बाद उम्मीदवार मेन पेज पर ही नवीनतम सूचनाएं के अंतर्गत “मध्यप्रदेश Patwari Result” से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.-अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन या रोल नंबर दर्ज करें, इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें तथा इसके बाद उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड पर लिखित TAC Code को दर्ज करना होगा. अब अंतिम में उम्मीदवार पूछे गए प्रश्न का उत्तर भरें.-सभी जानकारी देने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करें.-अब आपका Patwari Result 2023 आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button