Patwari lokayukt trape

  • रिश्वत के 4500 रुपए खा गए पटवारी, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, कहा- पेट से निकालो,देखे Video

    KATNI, मध्य प्रदेश: कभी तक अपने सुना होगा घूसखोर, यानी की घूस खाने वाला लेकिन क्या आपने घूस को सच में खाने वाला मामला देखा है। तो बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ऐसे ही घूसखोर का वीडियो देख सकते हैं जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत खाते हुए पकड़ा। पटवारी, जिन्हें रुपयों से इतना प्रेम है कि वो रिश्वत में मिला पैसा चबा-चबाकर खा गया। इतना ही नहीं, पुलिस घूसखोर पटवारी को अस्पताल लेकर पहुंची और डॉक्टर से कहा-पैसे पेट से निकालो।

    Image credit by google

    पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बिलहरी का है, जहां लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त के अधिकारी कमलकांत उईके ने बताया कि किसान चंदन सिंह ने शिकायत की थी कि जमीन के सीमांकन करने की एवज में पटवारी गजेंद्र सिंह ने 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। जानकारी मिलने के बाद जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। जैसे ही पटवारी को पकड़ा वैसे ही वह रुपयों को अपने मुंह में डाल लिया और चबाकर खा गया।

    जानकारी के मुताबिक पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500-500 रुपये के नौ नोट मुंह में डाला और चबाकर निगल लिया। यह देख लोकायुक्त की टीम दंग रह गई और आनन- फानन में पटवारी को लेकर कटनी जिला अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से कहा इसके पेट से पैसे निकालो। पटवारी गजेंद्र सिंह को तत्काल कटनी के जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर की प्रयास से नोटों की लुधिया को उगलवाया गया।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Satna News: 5000 की की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार,किसान से मांगे थे रुपये

    Satna News,सतना।। आज दोपहर सतना जिले के रामपुर तहसील में रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाही की यहां पर चकदही हल्का में पदस्थ पटवारी अनिल वर्मा को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

    बताया गया कि आरोपी पटवारी ने किसान कमलेश गौतम से उनकी जमीन के सीमांकन के एवज में रुपयों की मांग की थी जिसकी शिकायत किसान कमलेश गौतम ने रीवा लोकायुक्त से की थी जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए आज रामपुर बघेलान की तहसील में आरोपी रिश्वतखोर पटवारी अनिल वर्मा को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

    इसे भी पढ़े – Madhyapradesh के Satna जिले के जातिन देंगे ड्रीम अचीवर अवार्ड में अपने गायकी की शानदार प्रस्तुति

    इस मामले में बताया गया कि पटवारी ने आवेदक से जमीन का सीमांकन करने के एवज में ₹25000 की मांग की गई थी पहली किस्त के रूप में आरोपी ने ₹12000 पहले ही ले लिए थे. अब अगली किस्त जो ₹5000 किसान को रिश्वतखोर पटवारी को देनी थी उसी पर पटवारी को रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

    रीवा लोकायुक्त टीम में डीएसपी राजेश पाठक निरीक्षक प्रमोद कुमार प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार मुकेश मिश्रा पवन सुभाष विजय पांडे सहित 12 सदस्य टीम शामिल रही.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

  • Singrauli : 5000 की रिश्वत लेते पटवारी को Rewa लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

    Singrauli news: सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत खटाई गांव में लोकायुक्त रीवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5000 की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है।

    बता दें कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय एसपी गोपाल धाकड़ से यह आशा की शिकायत दर्ज कराई थी कि भूमिहीन लोगों को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा देने के एवज में पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल पटवारी हल्का खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

    मामले का सत्यापन कराने के उपरांत रीवा लोकायुक्त एसपी ने राजेश पाठक निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम सिंगरौली जिले के चितरंगी स्थित पटवारी के किराए के मकान में जैसे ही शिकायतकर्ता से ₹5000 की रिश्वत ली वही इशारा पाते ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया है।

    इसे भी पढ़े – Satna News : शिक्षा विभाग अमरपाटन में पदस्थ BEO और बाबू 40 हज़ार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

    पकड़े गए पटवारी को चितरंगी के विश्राम गृह में ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया गया है। अभी कार्रवाई जारी है।

Back to top button