Patent published under the guidance of the director of pharmacy department of AKS

  • एकेएस के फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर के मार्गदर्शन में पेटेंट पब्लिश, एम.फार्मेसी बैच के छात्र का कार्य पूर्ण

    सतना ।।राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी,एकेएस यूनिवर्सिटी के एम.फार्मेसी के स्टूडेंट सुमित पांडे का उल्लेखनीय पेटेंट वर्क फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ है।एकेएस के फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में यह पेटेंट पब्लिश भी हुआ है। जिसका विषय लैवंडर एसेंशियल ऑयल लोडेड लिपिड ननोपार्टिकल्स कंपोजिशन है। इस टाइटल के साथ पेटेंट एक्ट 39 ऑफ 1970, पेटेंट रूल्स 2003 के अंतर्गत इसे मान्यता मिली है।

    Image credit by by social Media

    डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की लैवेंडर, लेवेंडुला पुदीना परिवार का सदस्य है ।यह लामियासे के 39 फूल देने वाले पौधों में से एक प्रजाति है। सुमित पांडे ने इसी पर कार्य किया है।उनका यह कार्य लिपिड ननोपार्टिकल्स एनकैप्सूलेटेड लैवंडर ऑयल विद अदर फॉर्मर्सेटिकल एक्सेप्टिंग एक्सेप्टेबल एक्सिपिएंट्स के साथ प्रकाशित हुआ है।पेटेंट के लिए ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर जनरल आफ पेटेंट्स डिजाइंड एंड ट्रेडमार्क,डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा फार्मास्यूटिक्स के छात्र सुमित पांडे के कार्य को पेटेंट पब्लिश करने की अनुमति प्रदान की है।

    इसे भी पढ़े – सतना जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल ,नर्सिंग होम, क्लीनिक को बंद कराए,कलेक्टर ने पूर्व में गठित कमेटी को दिए निर्देश

    उनकी इस उपलब्धि पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के योग्य मार्गदर्शन में फार्मेसी संकाय के पास आउट बैच के छात्र अशासकीय व शासकीय सेवाओं के साथ फार्मा फील्ड में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। फार्मेसी संकाय के स्टूडेंट निरंतर डॉ गुप्ता के मार्गदर्शन में पेटेंट के साथ-साथ इंटरनेशनल और नेशनल रिसर्च पेपर्स भी पब्लिश करने सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button