Notice loksabha

  • Satna News :अनुपस्थित पाये जाने पर 32 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

    सतना।। सतना आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान केन्द्र में उपयोग होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी का कार्यबेल इंजीनियर की उपस्थिति में 29 जनवरी 2024 से कार्य समाप्ति तक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के दक्षिणी भाग में स्थापित नवीन ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस में एफएलसी का कार्य कराये जाने हेतु डयूटी लगाई गई थी। 30 जनवरी 2024 को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार आईटीआई सतना के प्रशिक्षण अधिकारी डीएन तिवारी, नगर पालिक निगम के सफाईकर्मी अमित/जगदीश, विनय/नत्थू, जगदीश/पुन्ना, मुकेश/तुलसी, नरेन्द्र/बुद्दु, अन्नत/राज कामता, नवीन/रामप्रसाद, जीतेन्द्र/प्रकाश, सौरभ/सुखलाल, अरविन्द/शिवप्रसाद, राजकुमार/श्यामलाल, विजय/शिवप्रसाद, रीतेश/विजय, आयुष/राजेश, धर्मेन्द्र/कैलाश, मनीष/राजकुमार, संदीप/रमेश, संदीप/कामता, अमित/छोटे, नितिन/रामप्रकाश, शैलेन्द्र/रामचरणर, सुशील/सुन्दर, अनुज/प्रकाश, लोक निर्माण विभाग के भृत्य बुद्ध सेन, रामावतार, शिवनाथ सेन, छोटे, फूलचन्द्र, लोक निर्माण विभाग के स्थायी कर्मी दद्दुलाल दाहिया, जल संसाधन विभाग के समयपाल सुनील गौतम, पीएचई विभाग के श्रमिक निरगेश वर्मा शामिल है।

    संबंधित कर्मचारियों को अपना जबाव 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी नोटिस में का जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Back to top button