Neha singh rathore ka ba ka part 2 release in mp3

  • Neha singh rathore का एमपी में का बा के 2 पार्ट रिलीज,कहा लप्पू सी सरकार बा, देखे वीडियो

    Neha Singh Rathore : एमपी में का बा गाना गाकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने एमपी में का बा का पार्ट-2 रिलीज कर दिया है। इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अब इस वीडियो को कांग्रेस ने भी शेयर किया है. जिसमें कमीशन खोर सरकार और लप्पू जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

    Image credit by satna times

    गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई को नेहा सिंह राठौड़ ने का बा का पहला गाना एमपी3 में रिलीज किया था. फिर उन्होंने सीधी के पेशाब कांड को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला. जिसके बाद नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

    शिवराज पर साधा निशाना
    नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गाने में शिवराज सरकार पर कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, घोषणा मशीन होने का दावा करते हुए निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज की तुलना चोर से भी कर दी है.

    इसे भी पढ़े – माननीय आडवाणी जी व मुरली मनोहर जोशी जी के दिल की बात देश सुनना चाहता है : नारायण त्रिपाठी

    एमपी में का बा पार्ट- 2 लिरिक्स
    हम आपको नेहा सिंह के एमपी में का बा पार्ट- 2 के कुछ लिरिक्स बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नेहा सिंह ने पार्ट-2 में  ‘सरकार कमीशनखोर बा.. भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव…लागत चोर बा. एमपी में का बा.. झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गइले पोल बा… ए मामा तोहरा लागत जनता बकलोल बा? एमपी में का बा… माफियन के हरियाली बा… एमपी में का बा… भू माफिया, शराब माफियन के बोलबाला बा… रेत माफियान से यारी.. बहुते गड़बड़झाला बा.. एमपी में का बा.. पटवारी के पेपर बेचे शर्म ना लाज बा… मामा के मंत्री विधायक सब घोटालेबाज बा.. एमपी में का बा.. 50 परसेंट कमीशन के सरकार बा… बाकि जनता अबकी ऊब गइल बदलाव के बयार बा….. एमपी में का बा… इ घोषणा मशीन के अब नाही दरकार बा.. का बा… एमपी में का बा….

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    कमलनाथ ने शेयर किया वीडियो

    कौन हैं नेहा सिंह राठौर
    नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली हैं. ‘यूपी में का बा’ गाने से नेहा काफी मशहूर हुई थी. वहीं अब नेहा एमपी में का बा गाना लेकर आई है.

     

     

Back to top button