Narendra singh tomer satna

  • Satna News :विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का चित्रकूट दौरा

    सतना,मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक अगस्त को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री तोमर प्रातः 10.40 चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर प्रातः 11.30 प्रेमलाल त्यागी जी महाराज आश्रम (पूर्वी द्वारा पेयस्वनी गुफा, साकेतवन, तुलसी मार्ग, चित्रकूट) में आयोजित भागवत कथा में शामिल होंगे।

    दोपहर 12.30 दीन दयाल शोध संस्थान, आरोग्य धाम चित्रकूट के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंटकर, दोपहर 3 बजे सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर शाम 4.20 बजे सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से भेंटकर करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर रात्रि   8.25 बजे सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button