Narayan tripathi mla

  • Narayan Tripathi की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, जानिए कैसा है विंध्य जनता पार्टी का लोगो?

    Vindhya Janata Party Symbol: बागी स्वर उठाकर अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले चर्चित MLA नारायण त्रिपाठी की पार्टी का पंजीयन हो गया है.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने विंध्य जनता पार्टी सहित 5 राजनैतिक दलों को मान्यता दे दी है. आयोग की ओर से विंध्य जनता पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया गया है. नारायण त्रिपाठी विंध्य की कई सीटों से अपने उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में उतारने वाले हैं.

    Image credit by social media

    विंध्य जनता पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह
    चुनाव आयोग की ओर से विंध्य जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह में 2 गन्ना और एक किसान है. आयोग ने शुक्रवार को पार्टी के लिए चिन्ह जारी किया. विंध्य जनता पार्टी के साथ-साथ 5 अन्य राजनीतिक दलों को भी निर्वाचन आयोग ने मान्यता दी है.

    इसे भी पढ़े – MP Congress Candidate List 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जाने कहा से किसे मिली टिकट… 

    MLA नारायण त्रिपाठी
    वर्तमान में नारायण त्रिपाठी BJP की टिकट से मैहर विधानसभा सीट से विधायक हैं. हालांकि, अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले नारायण ने अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान भी कर दिया था. जब उन्होंने BJP से इस्तीफा दिया तो अटकलें थी कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वे इसके लिए कांग्रेस दफ्तर भी पहुंचे लेकिन उनकी दाल वहां नहीं गली. नारायण त्रिपाठी विंध्य क्षेत्र से बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. वे लंबे से विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग के चलते उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    मैहर विधानसभा चुनाव 2023
    मैहर विधानसभा सीट पर अगले महीने चुनाव होना है. कांग्रेस ने जहां इस सीट से धर्मेश घई को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं BJP ने इस बार नारायण त्रिपाठी का टिकट काटते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी पर अपना भरोसा जताया है. पहले मैहर विधानसभा सीट सतना जिले में आती थी, लेकिन हाल ही में मैहर को नया जिला घोषित कर दिया गया है.  नारायण त्रिपाठी ने इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ को दिया था. बता दें कि विंध्य में कुल 30 विधानसभा सीट हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP ने इन 30 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी.source zee news

  • MP News :चुनाव से पहले मैहर विधायक नारायण ने विधायक पद से दिया इस्तीफा,भाजपा भी छोड़ी..

    सतना,मध्यप्रदेश।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी(narayan tripathi mla) ने विधायक पद से दिया इस्तीफा,भाजपा(bjp) की प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा, नारायण त्रिपाठी ने कहा अभी पार्टी का सम्मान करते हुए दिया हु इस्तीफा,आगे की जल्द बनेगी रणनीति।

    Image – narayan tripathi mla

    वही सूत्र यह भी बताते है कांग्रेस में भी जा सकते है नारायण त्रिपाठी ,कांग्रेस शीर्ष नेताओं से बढ़ी नजदीकिया ,16को होगा फाइनल डिसीजन।

    नारायण त्रिपाठी की कांग्रेस में हो सकती है वापसी 

    दरअसल, लंबे समय से अलग विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि बीजेपी ने उनका टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को मैहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में अगर नारायण वापस कांग्रेस में लौटते हैं तो यह उनकी घर वापसी होगी. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि नारायण त्रिपाठी कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें मैहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी बना सकती है.

    अपनी पार्टी भी बनाई थी 

    चुनावी साल की शुरुआत होते ही बीजेपी से नारायण त्रिपाठी के तेवर बागी होने शुरू हो गए थे. उन्होंने अलग विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए विंध्य जनता पार्टी के नाम से पार्टी भी बना ली थी. नारायण ने चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान भी किया था. लेकिन चुनाव के आखिरी वक्त में अब उनकी रणनीति में बदलाव दिख रहा है. माना जा रहा है कि वह कांग्रेस में घर वापसी करके फिर से कांग्रेस की तरफ से ही विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

    दिलचस्प रहा है नारायण त्रिपाठी का राजनीतिक सफर 

    नारायण त्रिपाठी का अब तक राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा है. वह तीन अलग-अलग पार्टियों से विधायक बन चुके हैं. 2003 के विधानसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी की तरफ से विधायक चुने गए थे. 2009 में कांग्रेस में शामिल हुए और 2013 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते, फिर कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव जीतकर बीजेपी से विधायक बने, 2018 का विधानसभा चुनाव भी उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीता था. ऐसे में उनके पास मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग पार्टियों से विधायक बनने का रिकॉर्ड हैं.

    मैहर जिला घोषित 

    नारायण त्रिपाठी की एक और मांग मैहर को जिला बनाने की थी, जो बड़ा राजनीतिक मुद्दा था. कमलनाथ सरकार ने भी मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार गिर गई. बाद में चुनावी साल में शिवराज सरकार ने मैहर को अलग जिला बना दिया है. ऐसे में इस बार मैहर सीट पर चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button