Municipal Corporation Commissioner Sher Singh Meena visited AKS under the plantation campaign

  • Satna :नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना ने पौधरोपण अभियान के तहत किया एकेएस का भ्रमण

    सतना,मध्यप्रदेश।।  सतना नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना ने एकेएस यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया और वहां पर पर्यावरण संरक्षण, वर्मीकम्पोस्टिंग के माध्यम से बायोडिग्रेडेबल कचरे का प्रबंधन, स्वच्छता, और इकोफ्रेंडली ऊर्जा स्रोतों के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया। इस दौरान, उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक फलदार पौधे का रोपण भी किया।

    आयुक्त श्री मीना जी ने AKS विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” के तहत किए जा रहे वृक्षारोपण की प्रगति की भी प्रशंसा की। उनके अनुसार, ये प्रयास न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करेंगे, बल्कि स्थानीय समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेंगे।

    सतना को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत AKS कैंपस से क्राइस्टुकला स्कूल, मैहर बायपास रोड तक और पन्ना रोड तक तक सघन वृक्षारोपण अभियान जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए स्थल का निरीक्षण आयुक्त श्री शेर सिंह मीना जी ने किया और शीघ्र ही पौधों का चयन करके भारी मात्रा में वृक्षारोपण जन सहयोग से कराया जाएगा। श्री मीना ने पौधरोपण अभियान के तहत पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ट्री गार्ड की स्थापना से पौधों को पशुओं और अन्य संभावित नुकसान से बचाया जा सकेगा।

    हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पौधों और ट्री गार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां रहने वाले जन समुदाय की होगी। ताकि इन पौधों की सही देखभाल हो सके और वे अच्छे से बढ़ सकें। जन समुदाय से आग्रह किया गया है कि वे इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि ये पौधे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना है।इस कार्यक्रम में प्रति-कुलाधिपति अनंत सोनी, प्रति-कुलपति प्रोफेसर हर्षवर्धन, डॉ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजीनियर ए. के. मित्तल, एनएसएस अधिकारी पर्यावरण विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र तिवारी, एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर दीपक मिश्रा, और बड़ी संख्या में अधिकारीगण, स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button