MSW students of Social Work Department of AKS get opportunity in Madhurima Seva Foundation.

  • एकेएस के समाज कार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू की छात्राओं को मधुरिमा सेवा फाउंडेशन में अवसर

    सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गाँधी कम्प्यूटर कॉलेज में संचालित एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की छात्राओं का मधुरिमा सेवा फाउंडेशन संस्थान में चयन किया गया है। अलग-अगल पदों हेतु मधुरिमा संस्थान में छात्रा साक्षी सिंह चौहान, स्नेहा कुशवाहा, अर्चना यादव, रंजना चतुर्वेदी एवं साधना गुप्ता को चयनित किया गया है।

    Image credit by social media

    इन्हें कार्यालीन कार्य एवं क्षेत्रीय कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है। मधुरिमा सेवा संस्थान मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच दूर-उराज के अंचलों में बसे लोगो तक आने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है एवं समाज के पिछड़े और हर वर्ग तक सेवाओं का लाभ मिले । इसी उद्देश्य को लेकर संस्थान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ,निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन, करके अपनी सेवायें प्रदान करता है।

    इसे भी पढ़े – Video :सतना सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने सीएम पद की दावेदारी पर कहा.. 

    संस्थान का कार्यक्षेत्र रीवा एवं जिला सतना है। बैंगलूर में भी संस्था विभिन्न स्थानीय स्रोतो के माध्यम से अपना कार्य कर रही है। यह जानकारी मंजू चटर्जी,समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष ने दी है। चयनित गर्ल्स स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है।

Back to top button