Mp rewa news

  • Rewa News :जन आभार यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

    रीवा,मध्यप्रदेश।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज रीवा में जन आभार यात्रा में भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत हुआ। विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा से जन आभार यात्रा आरंभ हुई। मुख्यमंत्री का ढोल- ढमाकों तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। फूलों से सजे वाहन में मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा में लोगों के बीच पहुंचे। वाहन में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, डॉ. अजय सिंह मुख्यमंत्री के साथ थे।

    फ़ोटो सतना टाइम्स

    मुख्यमंत्री का कालेज चौराहे पर छात्र संगठन तथा खिलाड़ियों ने आत्मीय स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी का अभिवादन किया। जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री को तलवार भेंट की गई। विवेकानंद पार्क से लेकर सांई मंदिर तक आभार यात्रा मार्ग को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था।मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रथम रीवा आगमन पर उनके स्वागत में जन सैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचने पर आमजनता ने पुष्प वर्षा करके मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। जन आभार यात्रा में जनसेवा मित्रों तथा पटेल समाज द्वारा मुख्यमंत्री का कालेज चौराहे में सम्मान किया गया।

    सरपंच संघ के प्रतिनिधियों तथा कोल समाज के प्रतिनिधियों ने जान टावर के सामने मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ों तथा पुष्पहार से स्वागत किया। रिमझिम बारिश के बीच जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री बौद्ध समाज, कबीर संघ तथा रविदास समाज ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।जन आभार यात्रा के मार्ग के घरों से भी आमजनता ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव पर पुष्पवर्षा करके उनका अभिनंदन किया। जन आभार यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा संबल योजना के हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मानस भवन के सामने मुख्यमंत्री जी का रथ पहुंचने पर भूतपूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

    जन आभार यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं, भारत वंशीय यादव महासभा एवं दुग्ध विक्रेता संघ, पेंशनर समाज, अधिवक्ता संघ, रीवा व्यापारी महासंघ, मुस्लिम समुदाय, सिख समाज, सिंधी समाज, विन्ध्य व्यापारी संघ, संत निरंकारी गायत्री परिवार, विप्र सेवा, प्रजापिता ब्राम्हकुमारी, रोटरी एवं लायंस क्लब संघ, दवा विक्रेता संघ, अनाज व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संगठन तथा विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गजमाला, पुष्पवर्षा एवं केक कटवाकर तथा श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति की स्मृति चिन्ह, महामृत्युंजय भगवान का तैलचित्र एवं मुख्यमंत्री जी के स्केच चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को श्री रामचरित मानस भी भेंट की गयी।

    जन आभार यात्रा में हर्षित मन से मुख्यमंत्री ने आमजनता का अभिवादन किया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया। पूरी आभार यात्रा में देशभक्त के गीत, ढोल नगाड़ों के स्वर और जयकारे गूंजते रहे। यात्रा में कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, कमिश्नर नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर निगम के पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

  • Rewa News :कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम को लिखा पत्र, समीक्षा बैठक में अपनी बात रखने की मांगी अनुमति

    रीवा,मध्यप्रदेश।। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि ‘आपके मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से अत्यंत हर्षित और आशान्वित हूं. आपके प्रथम रीवा आगमन पर हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं. आप प्रदेश की संपूर्ण जनता के मुखिया हैं. पक्ष और विपक्ष की दलगत सोच से ऊपर उठकर आप जनहित में आवश्यक कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि आपकी नीयत प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है और आप ईमानदार छवि के नेता हैं.’

    Image credit by satna times

    विधायक ने आंगे कहा कि आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और सत्य को सुनने-जानने का साहस रखेंगे. इसलिए आप अन्य दल से निर्वाचित विधायक को भी समीक्षा बैठक में बोलने और सुनने का अवसर देंगे. इससे वह तथ्य जो पक्ष के विधायक राजनीतिक संकोच में न रख सके।

    वह विपक्ष का विधायक जनहित के मुद्दों को कह सके और अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को प्रस्तुत कर जनहित में आपकी कृपा को प्राप्त कर सकें. रीवा जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ में सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस का इकलौता विधायक निर्वाचित हुआ हूं, इसलिए आपकी विशेष कृपा सेमरिया की जनता के साथ जरूर होगी ऐसी मेरी अपेक्षा है.

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

  • कौन हैं जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला? जिन्हें बनाया गया एमपी का डिप्टी CM

    भोपाल: मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे। इसमें जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला का नाम फाइनल हो गया है। यहां हम मध्यप्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

    Image Credit By Satna Times

    दरअसल, दोनों ही नेता अपने-अपने क्षेत्र के कद्दावर राजनीतिज्ञ हैं। एक तरफ जहां जगदीश देवड़ा लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं तो वहीं राजेंद्र शुक्ला भी पांच बार के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।


    इसे भी पढ़े – Who Is Mohan Yadav :कौन है मोहन यादव? जो होंगे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री


    राजनीति में लम्बा अनुभव रखते हैं जगदीश देवड़ा

    बता दें कि जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह छह बार से वह लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। जगदीश देवड़ा स्वर्गीय गेंदालाल जी देवड़ा के पुत्र हैं। मंदसौर निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता के रूप में भाग संख्या 56 में 1104 वां स्थान रखते हैं। जगदीश देवड़ा ने अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एम.ए.) पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से 1979 में पढ़ाई पूरी की। भाजपा नेता जगदीश देवड़ा के पास राजनीति का अच्छा खासा अनुभव रहा है। एमपी मल्हारगढ़ सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है। उनकी अहम राजनीतिक यात्रा और राजनीतिक समझ की वजह से आज उन्हें मध्यप्रदेश की सरकार में यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।


    इसे भी पढ़े – CG News: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, राज्य को मिलेगा पहला आदिवासी सीएम


    विंध्य के कद्दावर नेता हैं राजेंद्र शुक्ला

    Image credit by social media

    एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। वहीं राजेंद्र शुक्ला को विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता के तौर पर देखा जाता रहा है। राजेंद्र शुक्ला ने साल 2003 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई। इसके बाद से शुक्ला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजेंद्र शुक्ला ने सभी चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है। इस बार लगातार पांचवीं बार उन्होंने रीवा विधानसभा सीट से चुनाव जीता में जीत दर्ज की है। इससे पहले राजेंद्र शुक्ला, उमा भारती की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। राजेंद्र शुक्ला को 2003, 2008, 2013 और 2023 में मंत्री बनाया जा चुका है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

     

  • Sidhi : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को 2000 रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

    Lokayukta Action on Corruption: रीवा, मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इस बार रीवा में लोकायुक्त की टीम ने समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह करवाए 8 अगस्त को की गई है। लोकायुक्त को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके पहले भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा पीड़ित से 1500 रुपए रिश्वत ली गई थी।

    Image credit by google

    लोकायुक्त की टीम को चुरहट जिला सीधी के डॉ आरके साकेत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा द्वारा की गई थी। अभिषेक ने बताय कि, डॉ आरके साकेत द्वारा उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में आई चोट को mlc केस में गंभीर लिखे जाने के एवज में उससे 4 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

    इसे भी पढ़े – MP Pensioners: एमपी सरकार का पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

    अभिषेक द्वारा 1500 रुपए दिए जा चुके हैं। आज 8 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने डॉ आरके साकेत को अभिषेक से 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जियाउल हक निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक समेत 12 लोगों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • REWA में 10 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

    भोपाल।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए की तीसरी किस्त लाड़ली बहनों के खातें में डालने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 अगस्त को रीवा में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ रीवा जिले का ही नहीं है, बल्कि प्रदेश स्तर का कार्यक्रम है, जो गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित हो। कार्यक्रम समय पर और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में रीवा के संभागायुक्त और कलेक्टर वर्चुअली जुड़े।

    Image credit by jansampark

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में गीत संगीत से भरा उत्साह पूर्ण माहौल बना रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह योजना बहनों के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कार्यक्रम कर्मकांड नहीं है, बल्कि बहनों के जीवन में खुशहाली लाने और उन्हें आत्म- निर्भर बनाने का अभियान है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Satna :रीवा Viral वीडियो पर मचा बवाल, वैश्य महासम्मेलन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप अपराधी का घर गिराये जाने की उठाई मांग

    SATNA NEWS ,सतना।। वैश्य महासम्मेलन ने आज मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा रीवा मऊगंज जिले के पिपराही गांव में रहने वाले जयप्रकाश गुप्ता को गांव के दबंग जवाहर सिंह गौड़ ने 2 दिन अपने घर में हाथ पैर बांधकर नंगा कर लाठी डंडे जूते और मुक्के से बेरहमी से मारपीट की सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ इस घटना को लेकर 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा सतना कलेक्टर की तरफ से ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह ने लिया।

    Image credit by social media

    वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि इस घटना से वैश्य समाज के लोग बहुत आंदोलित हैं और अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसी घटनाओं पर अपराधियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करते है ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर अपराधियों के घर को भी गिरा दिया जाता है उसी तरह हम वैश्य समाज के लोग आपसे आग्रह करते हैं कि इस अपराधी के साथ भी उसी तरह की कार्रवाई कर उसके घर को भी गिराया जाए और यह अपराधी शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर पदस्थ है उसे शासकीय नौकरी से बर्खास्त किया जाए.

    इसे भी पढ़े – Satna News :मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    अपराधी का पूरा परिवार असामाजिक तत्वों से लिप्त है पिपराही गांव में गुप्ता परिवार के दो ही घर हैं पीड़ित परिवार डरा एवं सहमा है उसके जानमाल की सुरक्षा की जाए उक्त अपराधी के विरुद्ध तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही कर गुप्ता परिवार को न्याय दिलाया जाए उचित कार्यवाही नहीं होने पर वैश्य समाज के लोग मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

    इसे भी पढ़े – Rewa News :सरपंच पति ने युवक का किया अपहरण, फिर अर्धनग्न कर बेरहमी से की पिटाई, Video Viral

    ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता जिला प्रभारी लखनलाल केसरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल महामंत्री विष्णु अग्रवाल रमेश जैन अशोक गुप्ता राजकुमार अग्रवाल टिंकू राधिका गुप्ता विजय कुमार गुप्ता गणेश प्रसाद गुप्ता कमलेश गुप्ता पार्षद पीके जैन ओम प्रकाश गुप्ता कमलेश गुप्ता संजय गुप्ता केवी गुप्ता सुनील गुप्ता राजेश अग्रवाल रोहिणी अग्रवाल शिवम गुप्ता नीरज गुप्ता अनुज अग्रवाल श्यामसुंदर गुप्ता बालकृष्ण गुप्ता घनश्याम केसरी सुशील गुप्ता विष्णु गुप्ता बनारसी लाल गुप्ता श्याम बिहारी गुप्ता रामजी गुप्ता हिमांशु गुप्ता उमेश गुप्ता हिमालय गुप्ता रोहिणी अग्रवाल पुष्पेंद्र गुप्ता विकास केसरवानी श्रीनाथ गुप्ता सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Rewa News :बिजली खम्भे से झूलते तार की चपेट में आई दुधारू भैंस,करेंट लगने से मौके पर हुई मौत

    रीवा।। रीवा जिले के गुढ़ थानांतर्गत ग्राम दानी(बेला) निवासी मनोज कुमार मिश्रा की दुधारू मुर्रा भैंस की बिजली के झूलते तार में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस बेरोजगारी के हालत में मनोज मिश्रा के पास एक भैंस ही जीविकोपार्जन का साधन थी किंतु वो भी बिजली विभाग के जेई व अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते बिजली विभाग के बलि चढ़ गई।

    Photo by social media

    आपको बता दें कि बिजली के झूलते तार में फंसकर भैंस मरने की यह कोई पहली घटना नहीं बल्कि प्रतिवर्ष दर्जनों ऐसी घटनाएं घटित होती हैं किंतु धन्य हैं हमारे बिजली विभाग के महामहिम जेई साहब जिनको आज तक होश नहीं आया कि झूलते जर्जर व खुले तारों को दुरूस्त करवा सकें।

    बड़े अधिकारी हैं सुस्त तो बेचारे छोटे कर्मचारी क्या करें ?

    आपको बता दें कि मनिकवार डीसी का जेई इतना लापरवाह व उदासीन है कि आफिस तो कभी आता नहीं फील्ड की बात ही दूर। यदि कोई हितग्राही अपनी समस्या को लेकर फोन पर सम्पर्क करना चाहे तो माननीय जेई साहब का फोन इतना वजनी है कि उठता ही नहीं,,,,, ऐसे हालात में हितग्राही या आमजनता करे तो करे क्या ?????? वहीं यदि हम बात करें बिजली विभाग के निम्न व आउटसोर्स कर्मचारियों की तो उन बेचारों का कोई दोष नहीं है,दिन-रात फील्ड में ईमानदारी से लगे रहते हैं किंतु विभाग जब तार केबिल उपलब्ध ही नहीं करवाता तो निम्न कर्मचारी क्या करें ??? उसी जर्जर तार को जोड़ते-तंगोड़ते रहते हैं कि किसी तरह बिजली जले लोगों के घरों में अंधेरा न हो।

    इसे भी पढ़े – 181 पर कॉल करके अपने कई दस्तावेज़ मंगवाने की सुविधा, जानें कैसे?

    कुल मिलाकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि बिजली के झूलते तारों के कारण प्रतिवर्ष घटनाएं घटित होती हैं और आदमी व मवेशी बेमौत मारे जाते हैं।पीड़ित किसान मनोज मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरी छतिपूर्ति की जाय ताकि मैं अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सकूं क्योंकि मेरी जीविका का साधन एकमात्र भैंस थी जो बिजली विभाग की लापरवाही की बलि चढ़ गई।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Success Story :अरुण द्विवेदी ने रचा नया इतिहास, शहद व्यवसाय से हर साल कमा रहे 14 लाख से ज्यादा, सपने को धरातल पर कैसे किया साकार..?

    रीवा।। आत्मनिर्भर भारत अभियान को बखूबी अंजाम देते मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर नगर,ग्राम पिपरी के अरुण प्रसाद (मधुमक्खी पालक), यह एक सफल उद्यमी मधुमक्खी पालक की कहानी है, जिसने अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की सोच से मधुमक्खी पालन में जुट गये। अपनी मेहनत और लगन के साथ मधुमक्खी पालन कर पहले मधुमक्खी पालक बनकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश दोनों राज्यों का गौरव बढ़ा रहे है।

    मध्यप्रदेश के रीवा जिले से 25 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर कस्बे में पिपरी गांव के मधुमक्खी पालन कर अपनी स्वयं की ब्रांड बना व्यापार कर रहे है। जी हां, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के मधुमक्खी पालक बन कर दोनों राज्यों का गौरव बढ़ा रहे है। 50 बॉक्स के साथ शुरुआत करने वाले अरुण प्रसाद ने कहा कि भारत के नेशनल बी बोर्ड मंत्रालय नई दिल्ली से संस्था द्वारा मधुमक्खी पालन में 1 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करके मधुमक्खी पालन की शुरूवात की है।

    इसे भी पढ़े – MP News : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की भोपाल में मीटिंग और प्रेस वार्ता हुई संपन्न

    श्री अरूण प्रसाद ग्राम पिपरी बैकुंठपुर, विकास खंड सिरमौर, जिला रीवा के निवासी है। अपने जीवन में कई सारे प्राइवेट काम करने के बाद, उन्होंने कृषि को उत्तम समझा दूसरों के लिए प्रेरणा बननें की सोची ताकि स्वयं के साथ-साथ गांव के ही नही बल्कि जिले और प्रदेश में किसानो और प्रदेश की जनता के लिए भी आदर्श स्थापित कर सकें।श्री अरूण प्रसाद अपनी आगे की बातों में बताते है की उन्होंने काफी कुछ सोचा समझा और उसके बाद मधुमक्खी पालन करने और शहद का व्यवसाय करना अपने लिए उचित पाया।

    इसे भी पढ़ें – Satna News : सरपंच ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गरीब लड़की की शादी धूमधाम से

    जिसको वे अब आसानी से अपने गांव पिपरी में कर रहे है। जहाँ अच्छे अच्छे लोग मधुमक्खियों से दूर भाग जाते है वहाँ , अरुण प्रसाद मधुमक्खियां के साथ दोस्त की तरह रहते है , अरुण प्रसाद मधुमक्खी पालन के साथ-साथ खुद ने मार्केटिंग की जिम्मेदारी भी उठाने का सोचा, इसके लिए उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र, रीवा से कुमार विकास सेवा संस्थान द्वारा दिए जाने वाला 7 दिवस का मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया और मधुमक्खी पालन की मूल बातें सीखीं और अपना व्यवसाय शुरू किया।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    भविष्य में, वह मधुमक्खियों से शहद के अलावा परागकण, वेनम, रायल जेली का उत्पादन करने और शहद आधारित सौंदर्य प्रसाधन बनाने और विपणन करने की योजना बना रहे है।श्री अरूण प्रसाद भी किसानो के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गये हैं, यह देखकर अन्य किसान भाई को भी आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार में लाने के लिए इनके द्वारा जिले के कई बड़े किसान भाई जुड़कर मधुमक्खी पालन का आपसे प्रशिक्षण लेकर मधुमक्खी पालन कर रहे।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Rewa News :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में पथ संचलन संपन्न

    REWA NEWS ,रीवा।।भारत माता को पुनः परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के व्यापक लक्ष्य को लेकर , व्यक्ति निर्माण के उद्देश्य पर आज 30 मई को, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग ,संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष व्यवसायी में प्रशिक्षण के ही अंतर्गत सम्मिलित हो रहे शिक्षार्थियों का पथ संचलन महाराजा पब्लिक स्कूल बेला से प्रारंभ हुआ।

    परम पवित्र भगवा ध्वज के साथ सम्मिलित हो रहे प्रशिक्षणार्थी महाराजा पब्लिक स्कूल से निकलकर ,बेला होते हुए बायपास रोड पर वापस विद्यालय पर पहुंचे ,विद्यालय पर वर्ग के पालक प्रकाश जी नायक द्वारा बाजीराव पेशवा जी की ओजस्वी कहानी सुनाई गई। संचलन में वर्ग अधिकारी श्रीमान गुरुप्रसाद जी अवस्थी ,प्रांत कार्यवाह श्रीमान सुनील जी देव भी उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़े – Collector के नवाचार से सतना ने बनाया एक और रिकॉर्ड, एक दिन में निपटे नामांतरण के 2273 प्रकरण

    उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण वर्ग विगत 16 मई से प्रारंभ होकर के 5 जून तक रहेगा उक्त प्रशिक्षण वर्ग में महाकौशल प्रांत के 34 जिलों से 138 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, वर्ग का समापन प्रगट कार्यक्रम ,दिनांक 4 जून रविवार को सायं 6:00 बजे महाराजा पब्लिक स्कूल,बेला में रहेगा।वर्ग के प्रचार प्रमुख जितेंद्र पटेल जी ने रीवा नगर और आसपास के सभी गणमान्य नागरिकों मातृशक्ति से समापन कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button