MP News: Students of class 5th-8th can get the correction done in their marksheet till May 10.

  • MP News :5वीं-8वीं के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार

    भोपाल,मध्यप्रदेश।। राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा अंकसूची भी जारी हो गई है। यदि किसी विद्यार्थी की अंकसूची में कोई त्रुटि है तो वह 10 मई तक सुधार करवा सकते हैं। साथ ही छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि ना होने की स्थिति में भी सुधार करवा सकते हैं।

    5वीं-8वीं के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार
    Photo credit by google

    राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रावधिक अंकसूची में विद्यार्थी प्रोफाइल की प्रविष्टियों, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम में सुधार एवं परीक्षा पोर्टल पर छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में 10 मई तक स्कूल प्राचार्य के सामने आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Back to top button