MP Election 2023: Social media will help the candidates! This target was given to IT cell

  • MP Election 2023: सोशल मीडिया लगाएगी उम्मीदवारों की नैया पार! IT सेल को दिया ये टारगेट

    भोपाल। MP Election 2023: आज के समय में लगभग हर घर में एक-दो स्मार्ट फोन होंगे ही, जिससे अब सोशल मीडिया का लोगों पर अच्‍छा खासा प्रभाव देख जा सकता है।इसे अब राजनीतिक पार्टीयां अपना ह‍थियार बना रही हैं और सोशल मीडिया पर चुनावी जंग छेड दी है। इस जंग में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्‍य राजनीतिक पार्टीयां भी पीछे नहीं है।

    Image Credit By Social Media

    सोशल मीडिया पर बजा चुनावी बिगुल

    राजनीतिक पार्टीयां को प्रचार करने के लिए अधिक दिन नहीं है, जिसके चलते पे अब सोशल मीडिया के मध्यम से लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रही है।प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और सोशल मीडिया पर वार भी शुरू हो गया है। अलग-अलग सोशल प्लेटफार्म का उपयोग जनता तक पहुंचने के लिए और पार्टी और कार्यकर्ता की छबि सुधरने में IT सेल जुटी हुई है।

    इसे भी पढ़े – MP Election 2023: बगावत के बाद कांग्रेस में मंथन, इन पांच सीटों पर बदल सकते हैं उम्मीदवार! 

    कांग्रेस-बीजेपी ने तैयार की टीम

    यूट्यूब, ट्विटर, व्हाट्स एप समेत अन्य प्लेटफार्म पर मैसेज छोड़े जा रहे है। दोनों ही पार्टियों ने सोशल मीडिया के लिए टीम तैयार कर ली है।कांग्रेस ने एजेंसी हायर कर वार रूम बनाकर सोशल मीडिया पर सरकार की नाकामी को गिनाना शुरू कर दिया है। साथ ही सत्‍ता की चाबी के लिए जमकर प्रचार – प्रसार किया जा रहा है।

    इसे भी पढे – आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों को इन विधानसभा सीटों से दिया गया मौका, देखें सूची … 

    BJP गिना रही कांग्रेस की नाकामी

    इधर, BJP ने भी 228 विधानसभा में सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुके है और BJP ने बूथ लेवल पर सोशल मीडिया की टीम तैयार की है।BJP की सोशल मीडिया सीट भी ट्विटर, व्हाट्स एप समेत अन्य प्लेटफार्म की मदद से विपक्ष के 15 महीने की नाकामी को गिना रहे है।

Back to top button