Mama ka buldojar

  • MP News :पड़ोसी निकला हैवान, 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म,8 घंटे के भीतर आरोपी के आशियाने पर चला बुलडोजर

    सिंगरौली ।। जिले के मोरवा थाना में शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक 22 वर्षीय युवक ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी पर स्वजन के होश उड़ गए। लोगों ने आरोपी युवक को घसीटते हुए थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। मोरवा टीआई ने तत्परता दिखाते हुए फौरन परिजनों की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पीडि़़त बच्ची आरोपी को मामा मानती थी।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    Neighbor turned out to be a monster, raped a 4-year-old girl, within 8 hours a bulldozer ran over the accused's house
    Image credit by satna times

    घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 पर घटी। जब घर में तीनों बच्चियों को आरोपी के साथ टीवी देखता छोड़ मासूम की मां गांव के पास ही दुकान में सब्जी लेने जाने लगी। अभी वह घर से कुछ ही दूर चली थी कि घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने वापस पहुंचकर देखा तो सबसे बड़ी 4 वर्ष 8 माह की मासूम रो रही थी। आरोपी युवक ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसने उसका हाथ मरोड़ दिया है जिस कारण वह रोने लगी। परंतु रोते-रोते बच्ची ने मां को बताया कि मामा ने उसके साथ क्या किया। मासूम से घटना के बारे में सुनकर वह भी अवाक रह गई और मां ने आरोपी को मारते हुए चीख-पुकार मचा दिया। इतने में आस-पास के लोग भी वहाँ पहुंचे। सूचना मिलते ही मासूम के पिता भी घर पहुच गए। एक मासूम के साथ की गई दरिंदगी से खफा सभी ने आरोपी को पीटते हुए थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

    इसे भी पढ़े – Satna News :विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

    पाक्सो व अप्राकृतिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज

    इस बड़ी घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए निरीक्षक यू पी सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद एसपी मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शीतला यादव ने आरोपी शिब्बू पनिका पिता रामलखन पनिका उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध धारा 450, 376, 376 ए बी, 376 (2)(एन), 377 भादवि, 5 (एम) 5 (1),6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीडि़त और आरोपी का मेडिकल कराया। बताया जाता है कि अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद मासूम की स्तिथि गंभीर है।

    इसे भी पढ़े – भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, बोले…

    आरोपी का घर किया ध्वस्त

    इस मामले को संज्ञान में लेते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की तैयारी की जाने लगी। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में तहसीलदार रमेश कोल, निरीक्षक यूपी सिंह,आरआई भूपेंद्र सिंह समेत रेलवे के अधिकारी, नगर निगम व बिजली विभाग का अमला आरोपी का घर गिराने पहुंच गया और शाम 6 बजे तक घर को जमींदोज कर दिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के महज 8 घंटे के भीतर प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए समाज में नजीर पेश की है।

    इनका कहना है
    आरोपी ने गंभीर अपराध किया है। उसे तत्काल गिरफ्तार लिया गया है। कोशिश कर इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पीडि़त को न्याय मिल सके।
    मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक,सिंगरौली

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Satna :मन्दिर से दर्शन कर घर लौट रही महिला से मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के घर पर चला मामा का बुल्डोजर,देखे Video

    सतना,मैहर(इस्लाम अहमद)।।मैहर में महिला के साथ सामूहिक दुराचार का मामला बीते मंगलबार को हुई थी घटना ,आरोपियो के घर चला मामा का बुल्डोजर ,मां शारदा के दर्शन कर घर वापस जा रही महिला को रोककर दो अरोपियो ने दिया था वारदात को अंजाम ।खेरवा निवासी बंटा तिवारी और राजाबाबू सिंह ने दिया था वारदात को अंजाम महिला की अस्मत लूटने के बाद महिला के गहने तक लूटे थे आरोपी ,दोनो आरोपी हो चुके है गिरफ्तार मैहर थाना क्षेत्र का था पूरा मामला।

    Photo by social media

    धार्मिक नगरी मैहर में बीते मंगलवार को मंदिर से घर जा रही महिला से गैंगरेप, के साथ गहने लूटने की संगीन वारदात हुई थी ।इस घटना को दो आरोपियों ने आजम दिया था जो खेरवा गांव के थे ।

    आज इन्ही दोनो आरोपियो के घर को बुल्डोजर से जमीदोज कर दिया गया ।घटना के बाद ही दोनो आरोपी बंटा तिवारी और राजाबाबू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।

    इसे भी पढ़े – श्री रामचंद्र वन पथ गमन न्यास गठन के निर्णय का सतना सांसद ने किया स्वागत

    आरोपियो ने महिला को खेरवा कला और इटहरा के बीच स्थित तालाब के पास आरोपी अंडा तिवारी और राजाबाबू सिंह उर्फ टिल्ली ने पकड़ लिया था और दोनों आरोपी महिला को घसीटकर झाड़ी में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं आरोपियों ने सोने के मंगलसूत्र समेत पहने हुए गहने भी छीन लिए। अब प्रशासन ने अपराधियो के घर को दमीदोज कर अपराधियो के मन मे खौफ पैदा करने सख्त कार्यबाही की ।

    अपने जिले की हर खबर देखने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

     

Back to top button