Maihar News: Child marriage postponed due to the activeness of Lado team

  • Maihar News : लाडो टीम की सक्रियता से टला बाल विवाह, पन्ना वापस लौटी बारात

    Maihar News :मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गैलहरी मे बाल विवाह का मामला सामने आने पर लाडो टीम की सक्रियता से बाल विवाह को संपन्न होने से रोका गया। शनिवार को पन्ना से आई बारात में 13 और 15 साल की दो बच्चियों के हाथ पीले करने की तैयारी हो रही थी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद महिला बाल विकास की टीम ने रामनगर के प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से ग्राम गैलहरी पहुंच कर विवाह को रुकवाया।

    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    इसके साथ ही बाल विवाह कर रहे दोनों बच्चियों के परिजनों को समझाइस देते हुए बताया गया कि बालिग होने के बाद ही बच्चियों की शादी करें। कार्यवाही मे एसडीएम डॉ आरती सिंह, तहसीलदार समेत महिला बाल विकास कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि जिले में यदा-कदा नाबालिग बच्चे-बच्चियों के शादी की सूचना के मामले सामने आते रहते है। ऐसे लोगो को सही सलाह देते हुए जागरूक करने के लिए लाडो टीम गठित की गई है। ग्राम गैलहरी के बाल विवाह के मामले मे विवाह को रोकने मे लाडो टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।

Back to top button