Maihar hadsa

  • Maihar News Today: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

    Maihar News :मैहर में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने परिचित के अंतिम संस्कार से लौट रहा था, तभी एनएच-30 पर एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Satna breaking news

    हादसा शाम 6 बजे हुआ

    यह हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे अमरपाटन के पड़हा गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश पटेल के रूप में हुई, जो वीरदत्त गांव का निवासी था।वह ग्राम झिरिया में एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा था। टक्कर के बाद कार चालक रीवा की ओर फरार हो गया।

    पुलिस जांच में जुटी

    अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से शव को सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

  • महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जीप पलटी:हादसे में महिला की मौत, 5 घायल,झपकी आने से हुआ हादसा

    मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में नागपुर की मंगला एकनाथ चकवार (72) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना एनएच 30 पर चौरसिया ढाबे के पास रविवार सुबह 5 बजे की है।

    नादन देहात के टीआई एन बंजारे ने बताया कि, महाराष्ट्र नंबर (MH 29 AR 4180) की तूफान जीप में कुल 10 लोग सवार थे। ड्राइवर को अचानक झपकी आने से तेज रफ्तार वाहन हाईवे से उतरकर पलट गया। घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    वाहन में सवार गजानन ने बताया कि हादसे से दो घंटे पहले ही ड्राइवर को आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह नहीं माना। श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ से काशी और अयोध्या के दर्शन करते हुए महाराष्ट्र लौट रहा था।

Back to top button