Madhurima Seva Sanskar Sansthan became helpful for the devotees going to Maha Kumbh Prayagraj

  • महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के लिए मददगार बना मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान

    Mahakumbh 2025 :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और संगम में स्नान कर सनातनी पुण्य अर्जित करने देश विदेश से बड़े पैमाने में वहां पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के सतना और रीवा जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजर रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए मधुरिमा सेवा संस्कार बड़े पैमाने में मददगार साबित हुआ, संस्था की संस्थापिका डॉक्टर स्वप्ना वर्मा ने लाखों श्रद्धालुओं का इलाज कर तुरंत दवाई उपलब्ध कराकर सनातन का गौरव बढ़ाने का पुनीत कार्य किया , डॉक्टर स्वप्ना वर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं को जरूरत के मुताबिक इलाज के साथ भोजन प्रसाद की सेवा भी उपलब्ध करवाई गई।

    महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के लिए मददगार बना मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान
    महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के लिए मददगार बना मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान

    बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कुंभ स्नान की ओर जाने से कई स्थानों पर जाम की हालत बन गई। इस विपरीत परिस्थिति में प्रशासनिक अमले के साथ सामाजिक संगठन भी मैदान में उतरे। मध्य प्रदेश के मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे है।सड़क पर जाम होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रक्तचाप और शुगर के मरीजों के सामने आई। इतना ही नहीं, सर्दी जुकाम के पीड़ित मरीज भी दवा के लिए परेशान होते हैं। परेशानी को कम करने के लिए प्रशाशन ने भी महत्वपूर्ण कदम उठाए उसी दिशा में मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान के स्वास्थ्य दल द्वारा बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।।मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। रक्तचाप पीड़ित लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया जा रहा है और शुगर चेक की जा रही है। साथ ही जरूरत के अनुसार उन्हें दवा दी जा रही है, वहीं बुखार, सर्दी, जुकाम के मरीजों को भी दवा दी जा रही है।

    एक तरफ जहां आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, तो दूसरी ओर भोजन प्रसादी भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही है। सड़क पर जाम होने के कारण कई घंटे तक आगे की यात्रा नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान का ये पुनीत सेवा कार्य वरदान साबित हो रहा है।



    मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापिका डॉ. स्वप्ना वर्मा का कहना है कि देशभर के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालु पुण्य अर्जित करने महाकुंभ प्रयागराज जा रहे हैं और ऐसे लोगों की सेवा करना बड़े पुण्य का कार्य है।। हमारे देश की परंपरा है “अतिथि देवों भवः” ईश्वर का स्वरूप मानकर अपने विंध्य की पावन भूमि से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को हमारी संस्थान की तरफ से दवा उपलब्ध कराई जा रही है, तो वहीं भोजन प्रसादी का भी इंतजाम किया जा रहा है।। प्रशासन के साथ मधुरिमा सेवा संस्कार भी कदम से कदम मिलाकर महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार तत्पर रहा।।

Back to top button