Lust stories

  • 10 वेब सीरीज जिसे देखे अकेले में,बोल्डनेस का भंडारा

    मुंबई – परिवार के साथ देखने लायक फिल्में और वेब सीरीज हो, कॉमेडी और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज हो या फिर बोल्ड कंटेंट से भरपूर फिल्में। आज हम आपको 10 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ऐसे बोल्ड और एडल्ट सीन हैं जिन्हें आपको गलती से भी परिवार वालों या किसी दोस्त के सामने नहीं देखना चाहिए। यानी इन्हें देखने से पहले आपको अपनी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आपको शर्मिंदा होना पड़ेगा।

    Image credit by social media

    वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं. कुछ दृश्य ऐसे थे जिन्हें सबके सामने देखना मुश्किल हो सकता था। रसिका दुग्गल ने सीरीज में पति का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी के साथ ही नहीं बल्कि नौकरों के साथ भी कई इंटीमेट सीन शूट किए हैं.

    इसे भी पढ़े – ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा रोमांटिक नोट – कियारा आडवाणी ने ‘लस्ट स्टोरीज’ वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिए थे। ये सीन इतना बोल्ड था कि कियारा का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे ने इतने इंटीमेट सीन दिए हैं कि लोग आज भी इस सीन को ओटीटी का सबसे बोल्ड सीन मानते हैं। खास बात यह है कि एक सीन में राजश्री देशपांडे न्यूड थीं।‘मोना होम डिलीवरी’ में कंगना शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं ने आग लगा दी थी. इसमें कई हॉट सीन भी हैं.

  • ‘Lust Stories को लेकर Kriti Sanon ने किया बड़ा खुलासा, बॉलीवुड में मचा बवाल

    Satna Times : इंड्स्ट्री कोरोना काल के बाद फिर से स्पीड में हैं और लगातार कुछ फिल्मों की रिलीज इसको मजबूत बना रही है। ऐसे में कृति सैनन भी काम कर रहीं हैं और कुछ शानदार प्रोजेक्ट्स में वो नजर आने वाली हैं। लेकिन इस वक्त उनका एक बयान काफी चर्चा में है जो कि उन्होने एक चैट शो के दौरान दिया था। उन्होने खुलासा किया था कि कई तरह के किरदार हैं जिनको ना करने के लिए उनके परिवार का हस्तक्षेप रहता है।

    Photo by google

    कृति सैनन की मानें तो किरदार से पहले वो परिवार से उसकी राय जरूर लेती हैं और इस पर विचार भी करती हैं। इसी के चलते उन्होने खुलासा किया की नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में करण जौहर के ऑफर को उनके द्वारा ठुकरा दिया गया था और इसका कारण यही थी कि परिवार ये नहीं चाहता था।

    दरअसल लस्ट स्टोरी में काम ना करने के लिए उनकी मां ने कहा था। इंडिया टुडे के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, कृति सैनन की मां गीता सैनन ने खुलासा किया कि उन्होंने कृति को लस्ट स्टोरीज़ नहीं करने के लिए क्यों कहा।

    यह भी पढ़े – MP : अब लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के नाम से जाना जायेगा स्मार्ट सिटी सतना का ये नवनिर्मित पार्क

    मेरा मानना था कि हम उसे अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के सीन देखने में सहज नहीं होंगे। यह सीरीज केवल संभोग सुख के बारे में है।” कृति सैनन ने भी इस बारे में खुलासा किया था और वेब सीरीज करने से इंकार कर दिया था। कृति सैनन लगातार किसी ना किसी कारण चर्चा में रहती हैं। भेड़िया को लेकर खबरों में हैं- वरुण धवन के साथ काफी जल्दी कृति सैनन एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं जिसका नाम भेड़िया है। इस फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फैंस ने ट्रेलर को काफी प्यार दिया है। इसके अलावा कृति सैनन का आइटम नंबर ठुमकेश्वरी भी रिलीज हो चुका है। फिल्म काफी जल्दी रिलीज होकर धमाका करने वाली है।

    यह भी पढ़े – MP : चर्चा में मंत्री जी का जेल और अस्पताल का दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला

    कृति सैनन भेड़िया के अलावा कई धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। वो प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा हैं और लीड रोल निभा रहीं हैं। इस फिल्म को लेकर फिलहाल काफी विवाद चल रहा है। इसके अलावा वो शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनेंगी जिसका ऐलान होना बाकी है।

Back to top button