Lokayukt rewa

  • Rewa News :विंध्य विकास प्राधिकरण का अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई

    Rewa News :निर्माण कार्य के बिल भुगतान की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे विंध्य विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी राजेश कुमार साकेत को लोकायुक्त(lokayukt) संगठन की टीम ने उन्हीं के कार्यालय में 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पड़ा है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद राजेश कुमार साकेत को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

    Rewa lokayukt karywahi
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    लोकायुक्त नहीं उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया है। मेरी जानकारी के अनुसार उक्त शिकायत रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजावल तहसील नागौर जिला सतना दज कराई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

    शिकायतकर्ता रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजावल तहसील नागौर जिला सतना ने शिकायत की थी कि वह ग्राम पंचायत माझियारी का उप सरपंच है उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण का कार्य कराया गया है।जिसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसकी एक किस्त भी प्राप्त हो गई है , शेष राशि निकालने के लिए राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा द्वारा 40000 रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

    जिसमें से 10000 रूपए पहले ही ले लिए गए हैं।इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी राजेश कुमार साकेत द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की गई। जिस पर से बुधवार को ट्रेप कार्यवाही की गई थी। कार्रवाई में प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रहे।

  • Shahdol News : थाने के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

    Shahdol News :पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की थी।

    Photo satna times

    जिले के अंतिम छोर में स्थित पपोंध थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रविवार को धर दबोचा।

    जानकारी के अनुसार पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की। आरोप की पुष्टि होने के बाद लोकायुत पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद आज टीम ने प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।

    प्रधान आरक्षक थाने के अंदर ही रिश्वत ले रहा था, जिस पर टीम ने थाने के अंदर ही कार्रवाई की है। रीवा लोकायुक्त की टीम पपोंध थाने के अंदर अचानक पहुंची और प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। सपटा निवासी रामनरेश के खिलाफ 325 का मुकदमा दर्ज था, प्रधान आरक्षक रामनरेश को डराकर रिश्वत की मांग की गई थी। रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत की थी, जिसके आधार पर टीम यहां पहुंची और कार्रवाई की है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

  • शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए.

    Lokayukt Trap Shahdol :रीवा लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्सीय टीम ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पसोड़ के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को 5 हजार की रिस्वत लेते हुए ट्रैप किया है। सरपंच कृष्‍ण कुमार सिंह बिल पास करने के नाम पर शिकायतकर्ता ग्रामीण अमोल सिंह से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

    Image credit by social media

    सरपंच के द्वारा हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। सरपंच को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गुरुवार की दोपहर पकड़ा गया है।जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पसोड स्थित पंचायत भवन में रकम लेते समय लोकायुक्त ने ट्रैप किया है।


    यह भी पढ़े – Mp Assembly Election :नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 5 सांसदों का इस्तीफा, कौन होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री



    यह भी पढ़े – सिरफिरे आशिक से पुलिस ने उतारा प्यार का भूत,विद्यालय में प्यार का इजहार कर किया था हंगामा!


    मामले में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त के टीआइ जियाउलहक खान ने अपनी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई की है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Back to top button