LIVE IPL

  • भारतीय टीम की कोचिंग करने में 1000 गुना ज्यादा पॉलिटिक्स’, राहुल ने लैंगर को दी ऐसी सलाह

    Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद यानी 27 मई है. टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा. टीम इंडिया के नए हेड कोच का चयन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम हो गया है.

    भारतीय टीम की कोचिंग करने में 1000 गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', राहुल ने लैंगर को दी ऐसी सलाह

    जस्टिन लैंगर कोच पद की दौड़ से बाहर 

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए कुछ बड़े नामों में रुचि दिखाई है. इस लिस्ट में गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने के नाम शामिल हैं. हालांकि इनमें से रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. पहले तो रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की कोचिंग को थकाऊ बताकर किनारा कर लिया. अब जस्टिन लैंगर ने भी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की सलाह से अपने आपको इस दौड़ से बाहर कर लिया है.

    राहुल ने लैंगर को दी बड़ी सलाह 

    जस्टिन लैंगर ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कोचिंग के दौरान केएल राहुल के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है. जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि केएल राहुल ने उन्हें बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को जिस ‘राजनीति और दबाव’ का सामना करना पड़ता है, वह किसी भी आईपीएल कोच की तुलना में लगभग ‘हजार गुना’ है.

    भारतीय टीम की कोचिंग में 1000 गुना पॉलिटिक्स

    जस्टिन लैंगर ने बीबीसी स्टंप्ड पर बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे पता है कि यह एक बड़ी भूमिका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक ऐसा करने के बाद, यह थका देने वाला है. मैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो इसे एक हजार से गुणा करें, [वह] भारत की कोचिंग है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सलाह थी.’

  • IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार

    भारत ने आईपीएल शुरू होने के बाद आज तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। वहीं अबतक खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हुआ है और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।

    t20.png

     

    T20 World cup, Indian Premier League 2024: वेस्टइंडीज और कैरेबियन में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस जून में किया जाएगा। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्कारण खेला जाएगा। इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते अबतक आईपीएल के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मार्च के अंत में खेला जाएगा।

    आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हो सकती है। वहीं इसका फ़ाइनल मुक़ाबला 26 मई को खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसका भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल अगर फाइनल 26 मई को ही हुआ तो 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच 9 दिन बाद 5 जून को होगा। लेकिन खिलाड़ियों को फिर भी टूर्नामेंट के लिए एकसाथ प्रैक्टिस करने का बहुत कम समय मिलेगा।

    अगर भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब-जब आईपीएल के तुरंत बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खेला है। उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। अबतक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है। इनमें 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हो गया और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।

    बाकी बचे 5 बार में से 4 बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। इसके अलाव भारतीय टीम 2 बार सेमीफाइनल से बाहर हुई है। वहीं एक बार रनर-अप और मात्र एक बार चैम्पियन बनी है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते हुए 16 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। टीम ने एकमात्र खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब तक आईपीएल की शुरुआत ही नहीं हुई थी।

Back to top button