Kamal nath

  • MP News :मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी बने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष!

    MP News :पूर्व मंत्री और राहुल गांधी (rahul gandhi) के नजदीकी माने जाने वाले जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। वे कमलनाथ (kamlanath) की जगह लेंगे। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अब आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार संभालेंगे। जीतू पटवारी (jeetu patwari) को आलाकमान और दिग्विजय सिंह के करीब होने का फायदा मिला।

    Image credit by google

    बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की बात कही जा रही थी। अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है। बता दें, जीतू पटवारी विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। उन्हें राऊ विधानसभा से भाजपा के मधु वर्मा ने हराया था।


    इसे भी पढ़े – MP News: जज की कार छीनने के मामले में शिवराज का मुख्य न्यायाधीश को पत्र

     


    उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। उनका नाम काफी समय से चर्चा में था। उन्हें जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने आदिवासियों को भी साधा है। वहीं हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बता दें कि इन नियुक्तियों से पता चलता है कि कांग्रेस का अब भी मालवा निमाड़ पर फोकस है।

    जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दोनों यहीं से आते हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने भी मालवा के उज्जैन से मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। उसके जवाब में कांग्रेस ने भी मालवा से ही युवा नेता जीतू पटवारी को कमान सौंपी। वहीं उमंग सिंघार और हेमंत कटारे के जरिए आदिवासियों को साधा है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

  • Neha singh rathore का एमपी में का बा के 2 पार्ट रिलीज,कहा लप्पू सी सरकार बा, देखे वीडियो

    Neha Singh Rathore : एमपी में का बा गाना गाकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने एमपी में का बा का पार्ट-2 रिलीज कर दिया है। इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अब इस वीडियो को कांग्रेस ने भी शेयर किया है. जिसमें कमीशन खोर सरकार और लप्पू जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

    Image credit by satna times

    गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई को नेहा सिंह राठौड़ ने का बा का पहला गाना एमपी3 में रिलीज किया था. फिर उन्होंने सीधी के पेशाब कांड को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला. जिसके बाद नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

    शिवराज पर साधा निशाना
    नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गाने में शिवराज सरकार पर कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, घोषणा मशीन होने का दावा करते हुए निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज की तुलना चोर से भी कर दी है.

    इसे भी पढ़े – माननीय आडवाणी जी व मुरली मनोहर जोशी जी के दिल की बात देश सुनना चाहता है : नारायण त्रिपाठी

    एमपी में का बा पार्ट- 2 लिरिक्स
    हम आपको नेहा सिंह के एमपी में का बा पार्ट- 2 के कुछ लिरिक्स बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नेहा सिंह ने पार्ट-2 में  ‘सरकार कमीशनखोर बा.. भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव…लागत चोर बा. एमपी में का बा.. झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गइले पोल बा… ए मामा तोहरा लागत जनता बकलोल बा? एमपी में का बा… माफियन के हरियाली बा… एमपी में का बा… भू माफिया, शराब माफियन के बोलबाला बा… रेत माफियान से यारी.. बहुते गड़बड़झाला बा.. एमपी में का बा.. पटवारी के पेपर बेचे शर्म ना लाज बा… मामा के मंत्री विधायक सब घोटालेबाज बा.. एमपी में का बा.. 50 परसेंट कमीशन के सरकार बा… बाकि जनता अबकी ऊब गइल बदलाव के बयार बा….. एमपी में का बा… इ घोषणा मशीन के अब नाही दरकार बा.. का बा… एमपी में का बा….

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    कमलनाथ ने शेयर किया वीडियो

    कौन हैं नेहा सिंह राठौर
    नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली हैं. ‘यूपी में का बा’ गाने से नेहा काफी मशहूर हुई थी. वहीं अब नेहा एमपी में का बा गाना लेकर आई है.

     

     

  • MP News :भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप तो सरकार से मिला ये जवाब

    भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग भले ही काबू में आ गई हो, लेकिन अब इस पर सियासत सुलगने लगी है. विपक्ष ने सरकारी फ़ाइलें जलाने का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की. जिस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि सभी फाइलें हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में सुरक्षित है. भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर क़रीब 14 घंटे बाद क़ाबू पा लिया गया है. लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. सतपुड़ा भवन आग लगने के बाद विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आग लगने की घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि आग में क़रीब 12,000 सरकारी फ़ाइलें ख़ाक हो गई हैं.

    भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप तो सरकार से मिला ये जवाब
    Image satapuda bhawan

    राज्य सरकार का कहना है कि सभी फाइलें हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में सुरक्षित हैं, थोड़ी मेहनत लगेगी लेकिन सभी मिल जाएंगी. इधर इस मसले पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समीक्षा बैठक भी की है. मुख्यमंत्री ने जांच के लिए 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सतपुड़ा भवन की तीसरी मंज़िल पर एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. जिसके बाद ये आग चौथी, पांचवीं और छठी मंज़िल पर फैल गई. दमकल विभाग, SDRF की टीम की मदद से आग बुझाई गई. आग बुझाने के लिए CISF, एयरपोर्ट अथॉरिटी की भी मदद ली गई. सतपुड़ा भवन की तीसरी मंज़िल आदिम जाति कल्याण विभाग है. आग लगने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के लिए 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपेगी.

    इसे भी पढ़े – MP News :किसानों को शिवराज सरकार का तोहफा,शिवराज सरकार ने किसानों के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति वर्ष की

    आज इस मामले पर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक भी की है. विपक्ष ने कहा कि ये एक और भ्रष्टाचार का उद्हारण है, ये क्या आग लगी या लगाई गई है? ऐसे में सवाल ये है कि अभी तक बोला है कि 12 हजार, पता नहीं कितने हजारों फाइलें जली है. इसका उसका क्या लक्ष्य था. ये एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है. इसमें पूरी जांच हो रही है, स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कई स्थान पर हार्ड डिस्क में पेन ड्राइव में, चीपों के अंदर फाइल रखी हैं. मेहनत लगेगी पर सभी क्रियेट हो जाएंगी. इस मामले की उच्च सतरीय जांच की जाएगी. 3 दिन के अंदर इस मामले की रिपोर्ट आ जाएगी.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

  • Mp Congress :15 साल से ऊपर हो चुकी जिला कांग्रेस कमेटी सतना को भंग कर नई कांग्रेस कमेटी का गठन जरूरी – साहिर

    सतना।।कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी के मनसा अनुसार जिस प्रकार से शीर्ष नेतृत्व ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में बदलाव किया, ठीक उसी प्रकार आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए 15 साल से टीके जिला एवं शहर अध्यक्षो में भी बदलाव किया जाए,

    मध्य प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव साहिर क़ुरैशी ने पार्टी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी व्यक्ति विशेष के लिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन कर काम कर रही है,जिससे जिले की कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है श्री क़ुरैशी ने पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी आग्रह कर अवगत कराया है कि सतना जिला कांग्रेस कमेटी के अंदर काफी गुटबाजी होने के कारण विंध्य से पार्टी को नुकसान हुआ है ,

    यह भी पढ़े – Satna : आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति ने वस्त्र दान एवं सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

    रेगाव विधानसभा के आभार सभा मे माननीय कमल नाथ जी के सामने व्यक्ति विशेष के लोगो द्वारा अपने नेता के लिए शक्ति प्रदर्शन किया गया था , जिससे काफी किरकिरी हुई थी , आगे इस प्रकार से ऐसे स्तिथि न उत्पन्न हो उससे पहले जिले की कांग्रेस कमेटी को भंग कर , नई कमेटी का गठन किया जाए।

Back to top button