Jaya Kishori’s Glowing Skin? This is the secret

  • Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान

    Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान सुप्रिसद्ध कथावाचक जया किशोरी को तो आप सभी जानते ही होंगे। वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह अपने मोटिवेशनल स्पीच और अच्छे विचारो के कारण जानी जाती है। जब वह अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण की कथा और भजन सुनाती हैं तो उन्हें सुनने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

    Image credit by social media

    कथावाचिका और भजनगायिका जया किशोरी सिर्फ देश ही नहीं, ब्लकि विदेशों में भी फेमस है। आज हम आपको इस आर्टिकल में जया किशोरी जी का जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। कथावाचिका जया किशोरी (jaya Kishori) जब नानी बाई रो मायरो गाती है तो उनको सुनने वालों श्रोता खुद-ब-खुद झूमने को मजबूर हो जाते हैं।

    Image credit by google

    बता दें कि करीब 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ी होने के कारण जया किशोरी के पास ज्ञान का सागर है। उनका नाम को जया शर्मा हैं, लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच वह जया किशोरी के नाम से ही जानी जाती है। जया किशोरी जी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच के लिए चर्चित है। वे जीवन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर समय-समय पर सेमिनार और वेबिनार के जरिए अपनी बात रखती है।


    इसे भी पढ़े – ये हैं विजय माल्या के सबसे रंगीन शौक, जानकर चौंक जाएंगे आप, पड़ोसी के साथ…


    Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान

    Image credit by google

    Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी इसके अलावा जया किशोरी ने खुद भी इस बात का खुलासा किया था कि वह भगवान कृष्ण की दीवानी है। और उनके भजन सुनना ही पसंद करती है। वह इनकी भक्ति में लीं रहती है।


    यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।


    सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी जी के प्रशंसकों की लिस्ट बहुत लंबी है। उनके लाखों नहीं करोड़ो की संख्या में फोलोवर्स है। जो उनकी कथा और मोटिवेशनल विचार सुनने के लिए बेताब रहते हैं। जया किशोरी जी भी अपने प्रशंसकों के पूछे गए सवालों का जवाब बहुत ही अच्छे और विनम्रता सहित देती है। जिसके कारण उनसे सवाल पूछने वालों की भी लाइनें लगी रहती है।

    कहा जन्म हुआ था जया किशोरी का

    जया किशोरी जी का नाम जया शर्मा है। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्माण परिवार में हुआ था। जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है, जबकि मां का नाम सोनिया शर्मा है। वहीं उनकी एक बहन भी है। जिनका नाम चेतना शर्मा है।


    इसे भी पढ़े – IPS Anshika Success Story: ये IPS अफसर है बला सी खूबसूरत, अंशिका वर्मा का सुन्दर रूप देख दीवाने हो जाते है लोग


    छोटी सी उम्र में ही भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुनाकर प्रसिद्ध हुई जया किशोरी की निजी जिंदगी में भी काफी चर्चा होती रहती है। राजस्थान में जन्मी जया किशोरी वर्तमान में कोलकाता में अपने परिवार सहित रह रही है। लेकिन उनकी प्रसिद्धी पूरे देश ही नहीं ब्लकि विदेश में भी है।


    इसे भी पढ़े – Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन


    जया किशोरी को लाखो लोग करते है सोशल मीडिया पर फॉलो

    इस कथावाचक की आवाज सुनकर लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक पर जया किशोरी के 80 लाख फॉलोअर हैं तो ट्विटर पर उन्हें 50 लाख लोग फॉलो करते हैं इसके अलावा बात की जाए इंस्टाग्राम की तो यहां उन्हें 51 लाख लोग फॉलो करते हैं। कथावाचक जया किशोरी के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

  • Jaya Kishori की Glowing Skin? का ये है राज,इन टिप्स को करे फॉलो

    Jaya Kishori Glowing Skin Secret: जया किशोरी एक कथावाचक, संगीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) हैं, इनके धार्मिक एल्बम्स भक्तों के बीच काफी मशहूर हैं, इनकी पॉपुलैरिटी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है, बता दें कि उन्होंने 12 साल की उम्र में ही श्रीमद्भगवद गीता (Bhagavad Gita) कंठस्ठ कर ली थी. आज ही उनके चमकते चेहरे का राज जानेंगे.

    Jaya Kishori's Glowing Skin? This is the secret, follow these tips
    Image credit satna times

    जया किशोरी की खूबसूरती के कायल हैं लोग
    जया किशोरी (Jaya Kishori) अपनी पर्सनल लाइफ और खुबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. लोग उनकी ग्लोइंग स्किन को लेकर प्रभावित हो जाते हैं. गौरतलब है कि जया के दमकते चहरे की वजह किसी तरह का हेवी मेकअप या फेशियल नहीं है.

    सोशल मीडिया पर भी हैं पॉपुलर
    जया किशोरी (Jaya Kishori) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.जया हमेशा सिंपल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, साथ ही वो काफी हेल्दी डाइट लेते हैं. उन्हें न्यूड मेकअप काफी पसंद है. जया किशोरी अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हल्का काजल लगाना पसंद करती हैं.

    https://www.instagram.com/reel/CtMKdmCMJ8T/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

    जया की ग्लोइंग स्किन का राज
    स्वस्थ्य भोजन, लाइट मेकअप और मेडिटेशन ही उनकी सेहतमंद और चमकदार त्वचा का राज है. आपको भी अगर उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पानी है, लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स में बदलाव करना होगा, तभी मनचाहा रिजल्ट हासिल हो सकता है.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button