It was written on the character certificate that the applicant is habitual of complaining in CM helpline

  • चरित्र प्रमाण पत्र पर लिख दिया- आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है, दो पुलिसकर्मी निलंबित

    Baitul News MP: चरित्र प्रमाण पत्र(certificate) न देने की शिकायत करने पर बैतूल जिले के आठनेर थाना पुलिस ने युवक को चरित्र प्रमाण पत्र तो बनाकर दिया, लेकिन उस पर लाल रंग की स्याही से यह नोट भी लिख दिया कि आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है। पुलिसकर्मियों की यह कारगुजारी सामने आने पर पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने दोषी प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया है। साथ ही फरियादी युवक को संशोधित चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराया है।

    चरित्र प्रमाण पत्र पर लिख दिया- आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है, दो पुलिसकर्मी निलंबित
    चरित्र प्रमाण पत्र पर लिख दिया- आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है

    यह है पूरा मामला

    आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पांढुर्णा निवासी रूपेश देशमुख का मामला है।उसे नौकरी के लिए पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत थी उन्होंने थाना पुलिस से इसका अनुरोध किया।जब काफी समय बीतने के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी रूपेश की शिकायत से थाना पुलिस नाराज हो गई। इसके बाद जब पुलिस ने छह फरवरी 2025 को प्रमाण पत्र जारी किया। उसमें नीचे लाल रंग की स्याही से यह नोट लिख दिया। “आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है।”

    रूपेश का यह चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में वायरल  

    इसके बाद लोग पुलिस की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब सरकार ने हेल्पलाइन सेवा आम नागरिकों की मदद के लिए शुरू की है। शिकायत करने पर किसी को इस तरह प्रताड़ित करना कहां तक उचित है। चरित्र प्रमाण पत्र पर टिप्पणी लिखने की शिकायत रूपेश ने पुलिस अधीक्षक से की।

Back to top button