In Satna

  • सतना में जानबूझकर गोवंश पर चढ़ा दी कार, बछड़े की हुई मौत, देखें दर्दनाक वीडियो

    मध्य प्रदेश के सतना में गोवंश की हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सीसीटीवी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार सवार व्यक्ति जानबूझकर बछड़े पर कार चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। यह घटना सतना शहर के विराटनगर के अवधपुरी कॉलोनी की है।

    वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक बोलेरो चालक को एक व्यक्ति को उसके घर पर छोड़ते हुए देखा जाता है। वह पहले अपनी सवारी को उतारता है। इसी दौरान रोड के बीच में गाय का बछड़ा बैठा होता है। जैसे ही चालक वहां से निकलने वाला होता है, वह सड़क पर बैठे इस बछड़े पर गाड़ी चढ़ा देता है। गाड़ी का अगला टायर बछड़े के ऊपर से गुजरने के बाद चालक रुक जाता है। बोलेरो से उतरे व्यक्ति ने चालक को घटना की जानकारी दी, लेकिन चालक वहां से फरार हो गया है।

     

    इस हादसे में बछड़े की मौत हो गई। इस दौरान उसकी मां पास में ही खड़ी होती है, जो दौड़कर अपने मृत बच्चे के पास आ जाती है। बोलेरो चालक जिस व्यक्ति को छोड़ने आता है वह बछड़े के पास आकर उसपर पानी भी डालता है पर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

    यह पूरी वारदात पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग गुस्से में हैं। वे चालक की क्रूरता की निंदा कर रहे हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

  • Satna में सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक मासूम घायल, हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

    Satna Accident News :मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, सरिया से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार पूरी तरह से चपटी हो गई है। वहीं कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह घटना शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जिले के ऊंचेहरा थाना (unchehra) क्षेत्र के बायपास के पथराहटा ग्राम पास की है।

    सतना में सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक मासूम घायल, हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
    PHOTO CREDIT BY SATNA TIMES

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उचेहरा और मैहर बाईपास पथराहटा(maihar bypass pathrahta) के पास सरिया से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार के अंदर सवार इतनी बुरी तरफ से फंसे थे कि उन्हें बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया था।



    जानकारी के अनुसार, कार नंबर UP 95 H 3530 मैहर की तरफ से सतना की ओर आ रही थी। इसी दौरान लोहे के सरिया लोड कर जा रहे एक ट्रक का पहिया निकल गया। इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया।

    मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग कार के अंदर फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया और उसमे फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस किया जा रहा है।

Back to top button