Hyundai Inster Electric SUV

  • Hyundai Inster Electric का टीज़र आया सामने, कंपनी का दवा है देगी 355 km की रेंज

    Hyundai Inster Electric SUV: जिस तरह से इंडिया के मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है उसे देख कर ऐसा लगता है की मानों बहुत जल्द बाकी पट्रोल और डीज़ल वाली गाड़ी बंद ना हो जाए. इसी डिमांड को देखते हुए अच्छी अच्छी कंपनी भी इलेक्ट्रिक कार और बाइक लॉन्च करने में लग गयी है.

    Hyundai Inster Electric SUV

    इसी बीच एक और कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. जी हाँ इस इलेक्ट्रिक कार को देखते हुए ये कहा जा सकता है की कंपनी ने इसके ऊपर खूब मेहनत की है.दरअसल जिस कंपनी की बात हम कर रहे है उस कंपनी का नाम है हुंडई. हुंडई ने अभी हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक गाड़ी का टीज़र लॉन्च किया है.

    आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में कंपनी ने जो टीज़र लॉन्च किया है उस टीज़र में कंपनी जो गाड़ी दिखा रही है उसका नाम कंपनी ने Hyundai Inster Electric SUV है. ये देखने में बिलकुल फर्स्ट क्लास और रॉयल लुक वाली लग रही है.

    Hyundai Inster Electric SUV

    इस Hyundai Inster Electric SUV को बहुत जल्द 27 जून को होने वाले मोबिलिटी शो में दिखाया जाने वाला है. कंपनी ने पहले ही बाकी के इलेक्ट्रिक कार को झटका दे दिया है. कंपनी ने बताया की कंपनी ने इस का नाम INSTER दो शब्द इंटिमेट और इनोवेटिव से इंस्पायर हो कर रखा गया है. इस Hyundai Inster Electric SUV का डिज़ाइन और लुक देखने से ही अलग लग रहा है.बता दे ये एक मिनी suv होने वाली है.

    दरअसल हुंडई कंपनी की ये गाड़ी बहुत पहले लॉन्च हुई casper पर बेस्ड है. साउथ कोरिया में इस casper की बिक्री साल 2021 हो रही है. ऐसे में अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने की तैयारी चल रही है.टीज़र में आपको साफ़ तौर पर दिखेगा की इस में led लाइट का इस्तेमाल भी किया गया है. फ़िलहाल तो कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दिया है लेकिन इस बात की पुष्टि की है की ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 335 km तक की रेंज देने में सक्षम है.

Back to top button