Horoscope of July 15: Today’s condition and movement of the constellation will be like this

  • Horoscope 15 July 2023 : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपनी राशि

    आज का पंचाग दिनांक 15.07.2020 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का श्रावण मास कृष्ण पक्ष त्रियोदशी तिथि रात्री को 08 बजकर 33 मिनट तक दिन शनिवार मृगशीर्षा नक्षत्र रात्रि को 12 बजकर 23 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल सुबह  को 08 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगा.

    आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

    मेष राशि – कार्य की शुरुआत से ही परेशान रहेंगे. कार्य में अनियमितता एवं गड़बड़ी की आशंका. उदर विकार संभव. शनि की शांति – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगायें.

    Image credit by social media

    वृषभ राशि – लगातार अपने कार्य से दूर रहेंगे. यात्रा के कारण शारीरिक एवं मानसिक थकान. जानवर से चोट संभव. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – हरी चूड़िया बहन या किसी लड़की को दें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें.

    मिथुन राशि – इलेक्ट्रा्निक व्यवस्था में खर्च. आकस्मिक विवाद. घरेलू कलह. राहु से राहत के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

    कर्क राशि – स्थान परिवर्तन सुखकारक. चतुस्पद से सावधान रहें. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

    सिंह राशि – तनाव और विवाद से बचें. कार्य अधिकता रहेगा. पुराना रोग कष्टकारी. सूर्य से राहत के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

    कन्या राशि – भागीदारों से लाभ. व्यवसायिक ग्रोथ. जीवनसाथी से विवाद. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.

    तुला राशि – उत्साह भरा दिन. उदर विकार. मंगल के उपाय – लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें. तुलसी का सेवन करें.

    वृश्चिक राशि – धार्मिक कृत्य करेंगे. लोकप्रियता मिलेगी. आकस्मिक विवाद. बृहस्पति के निम्न उपाय करें – देवी जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    धनु राशि – पड़ोसियों का सहयोग. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. कंधा या श्वसन संबंधी कष्ट संभव. शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए – माता का दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

    मकर राशि – छोटा प्रवास. वित्तीय बाधा. अकेलापन, बोर संभव. शनि के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ शं शनैष्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

    कुंभ राशि – रिश्तेदार का आगमन. आर्ट फिल्ड में सफलता. सर्दी से कष्ट. चंद्रमा के उपाय – सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें. सफेद वस्त्र धारण करें.

    मीन राशि – शारीरिक कष्ट. काम या मुलाकात पेंड़िग रहेगा. सूर्य की शांति के लिए – लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू, गुड का दान करें.

Back to top button