holi news

  • Satna News : शराब के शौकीनों जिले में कल बंद रहेंगी मदिरा दुकाने

     SATNA NEWS सतना।।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत 8 मार्च 2023 बुधवार अर्थात् होली (जिस दिन रंग खेला जायेगा) का त्यौहार होने पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से 8 मार्च 2023 को सायं 5 बजे तक संपूर्ण सतना जिले में स्थित समस्त देशी,MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

    विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), एफ.एल.-9 इकाईयों को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। मदिरा दुकानों पर बिक्री पूर्णतः निषेध रहेगी। इस दौरान देशी मदिरा भण्डागार सतना से प्रदाय पूर्णतः निषेध रहेगा। कलेक्टर ने उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

    Satna में MRP से ज्यादा कीमत में ग्राहकों को शराब बेचने पर दो दुकानों के लाइसेंस एक दिवस के लिए कलेक्टर ने किया निलंबित

  • Holi Special 2023: होली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा इतने रुपये का मासिक भत्ता

    Monthly Allowance: होली से पहले सरकार ने बेरोजगार युवाओं को शानदार तोहफा दिया है. सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का 1,21,500 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया. इस बार के बजट में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा गई है. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

     

    मानदेय में भी वृद्धि
    बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, होम गार्ड, ग्राम कोटवारों के मानदेय में भी वृद्धि करने की घोषणा की. कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल में युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. बघेल ने कहा कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की दृष्टि से पेश किया गया बजट कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य की समृद्धि और विकास पर केंद्रित है, जो ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के उद्देश्यों को मजबूत करेगा.

    बजट
    उन्होंने कहा कि यह बजट हमारी सरकार के जरिए वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का एक ईमानदार और मजबूत प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारों को भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी. योजना के तहत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होगी, उन्हें 2,500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा.’’

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

    इसमें किया इजाफा
    उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मासिक मानदेय क्रमश: 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 3,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा. इसी तरह ‘छोटे’ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये मानदेय दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने ग्राम कोटवारों के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ग्राम पटेलों का मासिक मानदेय दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा.

    सफाई कर्मियों का मानदेय
    उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मियों का मानदेय 2,500 रुपये से बढ़ाकर 2,800 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिलों में चार नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

  • Satna News : होली पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, माहौल खराब न करने के दिए निर्देश

    SATNA NEWS, सतना।।सतना पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं  एसडीओपी महोदय मैहर के नेतृत्व में आज दिनांक 27.02.2023 को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच, गणमान्य नागरिकगण आदि लोगों के साथ आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए  सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था/सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना परिसर बदेरा में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया ताकि होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक मनाया जा सके । (Satna Times का ऐप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें)

    जिसमें लगभग 50-60 लोग उपस्थित रहे ।मीटिंग में लोगों को समझाइश दी गई कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाए , होली में नशे को लेकर दिशा निर्देश दिये गये  कि होली में नशे का सेवन न करें ,  साथ ही बिना सहमति के किसी पर जबरजस्ती रंग लगाकर उसे दुखी करें एवं तनाव उत्पन्न न करें । एवं अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें ताकि किसी प्रकार की शिकायत थाना को प्राप्त न हों ।

    यह भी पढ़े – MBA की छात्रा ने लगाई फांसी, स्टेटस लिखा- हिम्मत चाहिए होती है, आत्महत्या के लिए

    कानून एवं शान्ति बनाए रखने में हमारा सहयोग करने एवं सब मिलकर पूरी उंमग एवं भाई चारे के साथ होली मनाए जाने हेतु हेतु आग्रह किया गया। इस बैठक में निरी. संतोष कुमार तिवारी थाना प्रभारी बदेरा एवं समस्त थाना स्टाफ थाना बदेरा जिला सतना (म.प्र.) एवम थाना क्षेत्र के लगभग 50 _ 60 गणमान्य नागरिक लोग मौजूद रहे।

Back to top button