Former MLA Kalpana Verma wrote a letter to the Chief Minister to provide compensation to the tribals of Jhanda village

  • झंडा गांव के आदिवासियों को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

    सतना,मध्यप्रदेश।।रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी थाना अंतर्गत शहपुर बंधा के पास झंडा गांव में पचीसो वर्षों से आदिवासी समाज के लोग अपना घर बनाकर रह रहे थे विगत दिनों प्रशासन व पुलिस अमले के साथ वन विभाग की टीम ने इस भरी बरसात में आदिवासियों के घरों को उजाड़ दिया व उन्हें बेघर कर दिया।

    जिससे आदिवासी समाज के लोगों को इस भरी बरसात में आसमान के नीचे रात काटनी पड़ रही है विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ स्थल में पहुंचकर पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने आदिवासियों से मिलकर उनकी पीड़ा को समझा। और उन्हें अस्वस्थ किया कि आपकी आवाज को वर्तमान सरकार को सुनना पड़ेगा जिसके लिए मैं आपके साथ खड़ी हूं.



    श्रीमती वर्मा ने अपने लिखे पत्र में मुख्यमंत्री से अपील की है कि आदिवासी समाज के लोगों के प्रशासन द्वारा गिराए गए घरों को पुनः बनाया जाए व उनके घरों का छति पूर्ति मुआवजा देने के आदेश दिए जाएं।

Back to top button