Faculty Development Program successfully completed on Accreditation of University

  • Satna :एक्रिडिटेशन ऑफ यूनिवर्सिटी पर फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

    सतना।।कैपेसिटी डेवलपमेंट ऑफ फैकेल्टी मेंबर्स फॉर नैक एक्रिडिटेशन ऑफ यूनिवर्सिटी पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतिम दिन विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर एम.रामा कृष्णा, विग्नान यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी डायरेक्टर द्वारा उपस्थित सभी फैकेल्टी मेंबर्स का फीडबैक लिया गया । इस फीडबैक के दौरान उन समस्त बिंदुओं को शामिल किया गया जिन पर विस्तार से चार दिवसीय विमर्श विश्वविद्यालय में हुआ था ।

    Photo credit by social media

    इसके साथ ही आउटकम बेस्ड एजुकेशन के तहत सीओ – पीओ मैपिंग एवं कोर्स अटेनमेंट के लिए की जाने वाली एनालिसिस पर हैंड्स ऑन वर्कशॉप भी करवाई गई तथा फैकल्टी द्वारा वृहद रूप से कोर्स अटेनमेंट एनालिसिस कैसे की जाती है इस पर कार्यशाला आयोजित हुई। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में एकेएस यूनिवर्सिटी द्वारा आगामी नेक एक्रेडिटेशन प्रोसेस के तहत सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

    इसे भी पढ़े – कामन सिविल कोर्ट हरिजन आदिवासियों के अधिकार और परंपराओं को खत्म करने का जरिया – नारायण त्रिपाठी

    उसके लिए एकेएस विश्वविद्यालय की आइक्यूएसी टीम के सात कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं जिनमे प्रो. कमलेश चौरे, प्रो. अखिलेश् ए. वाऊ प्रो.बीके मिश्रा, प्रो.नीरज वर्मा, प्रो. एस.पी. गुप्ता, प्रो कौशिक मुखर्जी तथा आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. जीसी मिश्रा द्वारा विस्तारित और विषय सामग्री को समेटे हुए प्रेजेंटेशन दिया गया। विशेषज्ञ प्रो.रामा कृष्णा एवं विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, वाइस चांसलर प्रोफेसर बी. ए. चोपड़े, प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर हर्षवर्धन ने आई क्यू एसी टीम एकेएस यूनिवर्सिटी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा नैक एक्रिडिटेटेशन की तैयारियों की समीक्षा की।

    Photo by social media

    एफडीपी प्रोग्राम के समापन समारोह में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा प्रो.रामाकृष्ण का स्मृति चिन्ह, शॉल एवम श्रीफल द्वारा अभिवादन किया गया ।उनके द्वारा सभी फैकल्टी के ओरिएंटेशन हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभी संकाय के वरिष्ठ फैकेल्टी मेंबर्स ने संपूर्ण प्रक्रिया मेंअपनी सहभागिता दर्ज कराई।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Back to top button